पिल्ले के विवाद में दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी; VIDEO: पहले नाबालिग भिड़े, फिर परिजन के बीच जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर; कैंप कर रही पुलिस – Aurangabad (Bihar) News h3>
कुत्ते के पिल्ले के लिए शुक्रवार को पहले नाबालिगों में फिर उसके बाद उनके परिजन के बीच जमकर लाठी-डंडे चले और पत्थरबाजी हुई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हालातों पर काबू पाया। घटनास्थल पर मौजूद SDPO ने कहा कि रोड़ेबाजी की घटना हुई है।
.
घटना के सबंध में बताया जाता है कि दीपन पासवान के बेटी ने गांव में घूमने वाले एक कुत्ते के पिल्ले को पाला था। आज स्कूल से लौटने के दौरान गुड्डू अंसारी के बेटे ने पिल्ले को उठाया और अपने साथ लेकर घर चला गया। जब दीपन की बेटी ने पिल्ले को नहीं देखा, तो आसपास खेल रहे बच्चों से पूछा। उन्होंने बताया कि गुड्डू अंसारी का बेटा पिल्ले को ले गया है। इसके बाद दीपन की बेटी पिल्ले को लाने के लिए गुड्डू अंसारी के घर चली गई।
गांव में घरों के बाहर बिखरे ईंट पत्थर।
गाली-गलौज के बाद जमकर चले ईंट-पत्थर
दीपन की बेटी के जाने के बाद उसकी गुड्डू अंसारी के बेटे ने उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने दोनों को छुड़ाया और शांत कराया। बताया जा रहा है कि दीपन की बेटी यहां से चुप होकर चली गई, लेकिन घर जाकर पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद दीपन के परिजन और गुड्डू के परिजन के बीच जमकर गाली-गलौज होने लगा। दोनों की ओर से दर्जनों की संख्या में लोग आए और लाठी-डंडों के साथ एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी की गई।
आरोप है कि दीपन पासवान के एल्वेस्टर वाले घर को दूसरे पक्ष के लोगों ने तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष सुधीश कुमार अपने अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ दल-बल के साथ पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। साथ ही एसडीओ मनोज कुमार, एसडीपीओ कुमार ऋषि राज के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजय सिंह समेत अन्य लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
मौके पर दाऊद नगर SDPO कुमार ऋषिराज, SDM मनोज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी।
इस सबंध में एसडीओ मनोज कुमार ने कहा कि झगड़े दो परिवार के बच्चों से शुरू हुई, जिसने बाद में विकराल रूप ले लिया। फिलहाल, स्थिति सामान्य है। वहीं, SDPO कुमार ऋषि राज ने बताया कि दो समुदाय के बीच मारपीट की घटना घटी है। दोनों पक्षों पर अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी और दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मौके पर कैंप कर रही है, अभी स्थिति सामान्य है।
दो साल पहले भी दो समुदायों के बीच हुई थी झड़प
जानकारी के मुताबिक, प्राणपुर में दो समुदायों के बीच झड़प की ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी मार्च 2023 में भी होली खेलने के दौरान कीचड़ उछालने को लेकर दोनों समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए थे। घटना के बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोगों को जेल भेजा गया था।