पिता ने खून बेचकर सिलेंडर भरवाया, खाने के लिए आटा खरीदा, बच्चों की फीस का नोटिस देख टूट गया हौसला

103
पिता ने खून बेचकर सिलेंडर भरवाया, खाने के लिए आटा खरीदा, बच्चों की फीस का नोटिस देख टूट गया हौसला

पिता ने खून बेचकर सिलेंडर भरवाया, खाने के लिए आटा खरीदा, बच्चों की फीस का नोटिस देख टूट गया हौसला

सतना:मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बेबस पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। बेटी का इलाज कराते-कराते पिता की सारी संपत्ति बिक गई। दरअसल, जिले के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले प्रमोद गुप्ता ने मंगलवार सुबह करीब 4.30 बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले प्रमोद ने अपनी बेटी को फोन कर कहा कि अब मैं थक गया हूं, मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा है। इसलिए अब मैं जा रहा हूं। बड़ी बेटी ने बताया कि घर में इस कदर गरीबी थी कि आटा लाने के लिए उसके पिता ने खून बेचा था।

प्रमोद अपनी मेधावी बीमार बेटी के इलाज और घर की जरूरतों को पूरा करने के घर, दुकान यहां तक अपना खून भी बेचा। उसने प्रशासन से भी मदद मांगी लेकिन उसे मदद नहीं केवल भरोसा मिला। लाचार पिता सालों तक सुबह-शाम अधिकारियों के ऑफिस में चक्कर लगाता रहा लेकिन उसे मदद नहीं मिली। अंत में सिस्टम और अपनी गरीबी से हार कर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

हादसे में खो गया था बेटी का पैर
प्रमोद गुप्ता की बेटी अनुष्का का पांच साल पहले हादसा हो गया था। इस हादसे में उसकी जान तो बच गई लेकिन रीढ़ की हड्डी टूटने के कारण वह चल फिर नहीं सकती थी। प्रमोद ने अपनी बेटी का इलाज कराने का निश्चय किया। इलाज कराने में पहले उसकी सारी जमा पूंजी खत्म हो गई। प्रमोद खुद का बिजनेस करते थे लेकिन बेटी की बीमारी और उसके इलाज में पहले उनकी दुकान और फिर घर भी बिक गया। जमीन और जायदाद भी बेच दी।

Untitled design - 2023-04-19T132928.626

प्रशासन ने किया था बेटी का सम्मान
अनुष्का पढ़ने में बहुत होशियार थी। दसवीं क्लास में उसने टॉप किया था जिसके बाद प्रशासन ने उसका सम्मान किया था और हर संभव मदद का भरोसा दिया था। लेकिन हादसे के बाद प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। पिता आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए साल भर भटकता रहा लेकिन उसका आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना। बेटी अनुष्का ने बताया कि हाल ही में घर में आटा और सिलेंडर खत्म हो गया था। हम लोगों के खाने के लिए पिता ने अपना खून बेचकर सिलेंडर भरवाया और आटा खरीदकर लाए थे।

Untitled design - 2023-04-19T132120.895

बच्चों की फीस का नोटिस आया तो टूट गया पिता
अनुष्का ने बताया कि फीस जमा नहीं होने से जैसे ही स्कूल से नोटिस आया उसके बाद पिता टूट गए। पिता के सुसाइड करने के बाद अब पूरा परिवार सदमे में है। अनुष्का अपने पिता के मौत का जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को मानती है। अनुष्का ने कहा कि जिस दिन मेरा सम्मान किया गया था उस दिन बड़े-बड़े वादे किए गए थे। गरीबी रेखा का कार्ड, स्मार्टफोन और इलाज का खर्च देने की बात कही गई थी लेकिन बाद में कोई पूछने नहीं आया।
इसे भी पढ़ें-
MP News: जिद हो तो ऐसी… एग्जाम देने के लिए छात्रा ने अस्पताल से कराई छुट्टी, एंबुलेंस में बैठकर 1 घंटे में सॉल्व किया पेपर

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News