पिंकसिटी को एजुकेशन हब के रूप में मिलेगी पहचान… क्या होगा खास, सारे सवालों का यहां है जवाब

157
पिंकसिटी को एजुकेशन हब के रूप में मिलेगी पहचान… क्या होगा खास, सारे सवालों का यहां है जवाब

पिंकसिटी को एजुकेशन हब के रूप में मिलेगी पहचान… क्या होगा खास, सारे सवालों का यहां है जवाब

Rajasthan News: राजस्थान को एजुकेशन में आगे बढ़ाने के लिए सीएम गहलोत ने बजट में जयपुर को एजुकेशन हब बनाने की घोषणा की है। इसके तहत जयपुर में करोड़ो की लागत से बिल्डिंग तैयार की जाएगी, जिसमें रिसर्च और एडवांस एजुकेशन को लेकर वर्क किया जाएगा। वहीं सरकार की इस पहल से लाखों स्टूडेंट्स को फायदा होगा।

 

पिंकसिटी को एजुकेशन हब के रूप में मिलेगी पहचान… क्या होगा खास, सारे सवालों का यहां है जवाब

जयपुर . पर्यटन के क्षेत्र में अपनी खास पहचान रखने वाली गुलाबी नगरी जल्द ही एजुकेशन सिटी के तौर पर भी जानी जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने बजट में गुलाबीनगरी में राजस्थान का पहला एजुकेशन हब बनाने की घोषणा की है। इस एजुकेशन हब को बनाने के लिए सरकार की ओर से खास बजट पेश किया गया है।

  1. कहां बनेगा एजुकेशन हब ?
    जयपुर के वीवीआईपी रोड जवाहरलाल नेहरू मार्ग (JLN Marg) यह एजुकेशन हब डवलप किया जायेगा। जयपुर में तैयार किये जा रहा यह एजुकेशन हब देशभर में अपनी अलग पहचान रखेगा। इसके लिये मेगा प्लन तैयार किया जा रहा है।
  2. एजुकेशन हब को कितना होगा खर्च ?
    एजुकेशन हब को बनाने के लिए करीब 400 करोड़ की रुपये की लागत लगेगी। इसके तहत महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गर्वेनंस और सोशल साइंस पर 225 करोड़ की लागत से नये कार्य किय जायेंगे। यहां महात्मा गांधी के जीवन पर विद्यार्थी अध्ययन कर सकेंगे. राजा रामदेव पोद्दार आवासीय स्कूल ऑफ एक्सीलेंस पर 100 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। यहां पर पुरानी इमारत का पुनरुद्धार करने के साथ ही नया भवन भी बनाया जायेगा। राधाकृष्ण लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर पर 75 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे।
  3. क्यों बनाया जा रहा है एजुकेशन हब ?
    मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि एक ही स्थान पर स्कूल से लेकर कॉलेज और कोचिंग की सुविधा मिले। इसी लिहाज से बजट में एजुकेशन की यह खास पॉलिसी लाई गई है।
  4. क्या होगा इससे आगे फायदा ?
    एजुकेशन एक्सपटर्स के अनुसार राजधानी जयपुर में बनने वाले इस एजुकेशन हब से पूरे प्रदेश की अलग पहचान बनेगी। वहीं पूरे राजस्थान के स्टूडेंट्स का फायदा होगा। इस नवाचार की सफलता के बाद राजस्थान में कोचिंग सिटी कोटा समेत जोधपुर और शेखावाटी के सीकर शहर में भी एजुकेशन हब की संभावनायें प्रबल हैं।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : pinkcity become education hub know the benefits
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News