पाली में निकाली गांवशाही गैर, गावंशाही गुलाल खर्ची मेला कल: गैर को चंद कदमों की दूरी तय करने में लग गए पौने तीन घंटे – Pali (Marwar) News h3>
पाली में शुक्रवार शाम को जोधपुरिया बारी से होकर प्यारा चौक की तरफ जाती गांवशाही गैर।
पाली शहर में शुक्रवार शाम को गाजे-बाजे के साथ गांवशाही गैर निकाली गई। जोधपुरिया बारी से प्यारा चौक तक पहुंचने में गैर को करीब पौने तीन घंटे का समय लग गया। यहां मुस्लिम समाज, जांगिड़ समाज ने गांवशाही गैर में शामिल मौजिज लोगों का सम्मान किया।
.
गांव शाही गैर के पास होने पर शनिवार 15 मार्च शाम 6 बजे धानमंडी से श्याम संग होली (गावं शाही गुलाल खर्ची मेला) निकलेगा। गैर के दौरान भारी पुलिस जाप्ता तैनात रहा। बता दे कि किसी कारण से गत वर्ष गांव शाही गैर नहीं निकाली जा सकी थी।
गांवशाही गैर का झंडा लेकर प्यारा चौक की तरफ जाते हुए शहर के मौजिज लोग।
इससे पहले जोधपुरिया बारी से गांव शाही गैर धूमधाम से रवाना हुई। गैर की अगुआई ध्वज लिए चल रहे मौजिज व्यक्ति कर रहे थे। उनके पीछे जोश से लबरेज युवा जय श्रीराम, वंदे मातरम, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। एक टोली ढोल बजाते हुए चल रही थी तो दूसरी टोली परम्परागत फाग गीत गाते हुए चल रही थी।
जोधपुरिया बारी से गांव शाही गैर शुक्रवार शाम 5 बजे रवाना हुई। जो धीरे-धीरे आगे बढ़ी। करीब पौने तीन घंटे बाद शाम 7 बजकर 41 मिनट पर प्यारा चौक पहुंच गैर पास हुई। गैर पास होने की घोषणा करते हुए 15 मार्च को श्याम संग होली की गुलाल उड़ाई जाएगी इसकी जानकारी दी गई।
बता दें कि गांव शाही गैर पास होने के बाद ही श्याम संग होली की गुलाल उड़ाई जाती है। उसके बाद धानमंडी में बांधी जाने वाली तणी को खोला जाता है।
गांवशाही गैर के दौरान ढोल बजाते हुए युवा।
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया सम्मान मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई व मेहबूब टी के नेतृत्व में गैर में शामिल मौजिज लोगों का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया। इसके साथ जांगिड़ समाज के रामचंद्र पिड़वा, प्रकाश पिड़वा के नेतृत्व में गैर में शामिल सभी लोगों को शर्बत और ठंडा पानी पिलाकर स्वागत किया गया।
तैनात रहा भारी पुलिस जाप्ता गांव शाही गैर निकलने के दौरान एसपी चूनाराम जाट, एएसपी विपिन कुमार शर्मा, महिला अनुसंधान सेल के प्रभारी नरेंद्रसिंह देवड़ा, सीओ सिटी ऊषा यादव, सीओ ग्रामीण रतनाराम देवासी के नेतृत्व में भारी पुलिस जाप्ता सुरक्षा में तैनात रहा। यहां मकानों की छतों पर भी पुलिस के जवान तैनात रहे जो हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे।
गांवशाही गैर के दौरान एसपी चूनाराम जाट के नेतृत्व में तैनात पुलिस अधिकारी।