पाली जिला क्रिकेट संघ पर लटकी जांच की तलवार!: वित्तीय अनियमिताओं समेत चुनावी गड़बड़ियों को लेकर जारी हुआ नोटिस – Jaipur News h3>
पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह।
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में जारी सियासी घमासान लगातार बढ़ता जा रहा है। एडहॉक कमेटी में हुए विवाद के बाद अब एडहॉक कमेटी के ही सदस्य धर्मवीर सिंह के जिला क्रिकेट संघ को वित्तीय अनियमितताओं और गड़बड़ चुनाव प्रक्रिया के लिए नोटिस जारी कर जरुरी दस्तावेज
.
दरअसल, वित्तीय अनियमितताओं और चुनाव संबंधी गड़बड़ी को लेकर जिला क्रिकेट संघ पाली को नोटिस जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि पाली जिला क्रिकेट संघ द्वारा साल 2021 से अब तक की रिकॉर्ड बुक, कैश बुक, ऑडिट रिपोर्ट, निर्वाचन पत्रावली, रसीद बुक, लेजर, बैंक स्टेटमेंट के साथ ही सभी जरूरी रिकॉर्ड सहकारी समिति पाली में अगले 7 दिनों में जमा करवाए जाएं। जिसकी जांच सहायक सहकारी समिति पाली की निरीक्षक दीपाली सोनी को दी गई है।
चुनाव के बाद शुरू हुआ विवाद
बता दें कि पाली जिला क्रिकेट संघ में अध्यक्ष पद को लेकर हुए चुनाव के बाद यह पूरा विवाद खड़ा हुआ है। सूत्रों के अनुसार जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह ने गुपचुप तरीके से पाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव आयोजित करवाया था। इसमें क्षितिज अग्रवाल को पाली जिला क्रिकेट संघ का अध्यक्ष बनाया गया। जबकि 15 मार्च को पाली जिला क्रिकेट संघ हुए चुनाव की वोटर लिस्ट में क्षतिज अग्रवाल का नाम ही नहीं था।
इसे लेकर स्थानीय स्तर पर बीजेपी नेताओं ने प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं को इस पूरे मामले की शिकायत की थी। इसके साथ ही उन्होंने पाली जिला क्रिकेट संघ और सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं के दस्तावेज भी खेल विभाग और सहकारिता विभाग के अधिकारियों को सौंपे कार्रवाई की मांग की थी। वहीं इस पूरे मामले पर पाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव धर्मवीर सिंह शेखावत ने कहा कि- मुझे अब तक किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है। न ही मुझे इस तरह की कोई जानकारी है।
पहले भी विवादों में आ चुके हैं क्षतिज
पाली जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर काबिज हुए क्षितिज अग्रवाल से पहले भी विवादों में आ चुके हैं। पिछले साल क्षतिज ने दौसा क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला था। लेकिन प्रदेश बीजेपी के दखल के बाद उन्हें दौसा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था। वहीं एक बात फिर क्षितिज पाली जिला क्रिकेट संघ में शामिल होकर विवादों में आ गए हैं।