नई दिल्ली: बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए (NDA) की जीत के बाद नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुख्यालय में चल रहे जश्न में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले ये खबरें रहती थी कि बिहार में इतने लोग मारे गए, इतने बूथ लूटे गए. लेकिन अब हेडिंग ये बनती है कि कितने प्रतिशत वोटिंग हुई. महिलाओं का वोटिंग पर्सेंटेज रहा. यही बिहार में सबसे बड़ा बदलाव है.
LIVE UPDATES :
हमें अपनी पार्टी में लोकतंत्र मजबूत बनाए रखना है. तभी तो देश का पीएम कह सकता है, नड्डा जी आप आगे बढ़ो, हम आपके साथ हैं: पीएम
सफलता के इन चरणों में हमें याद रखना है. जीत में उनमाद नहीं, हार में अवसाद नहीं: पीएम
जो लोग लोक तांत्रिक तरीके से हमारा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं, चुनौती नहीं दे पा रहे हैं. वे सोचते हैं कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या करके अपने मंसूबे पूरे कर लेंगे: पीएम
मैं आग्रहपूर्वक बताना चाहता हूं, चेतावनी देने की जरूरत नहीं है. चुनाव आते हैं जाते हैं लेकिन मौत का खेल लोकतंत्र में नहीं चल सकता है: पीएम
भारत के लोकतंत्र में डगर-डगर पर, परिपक्वता के दर्शन होते हैं. भारत की युवा पीढ़ी, लोकतंत्र के प्रति सच्ची निष्ठा और श्रद्धा रखती है. मजबूत लोकतंत्र में ही उसे अवसर नजर आते हैं और अपने अधिकारों की रक्षा के प्रति वो ज्यादा आश्वस्त रहता है: पीएम
हमें आपदाएं रोक सकती हैं और न ही बड़ी-बड़ी चुनौतियां. मैं एक नए भारत के उदय को देख रहा हूं: पीएम
एक ऐसा भारत, जो आत्मविश्वास से भरा हुआ है, जो अपने सामर्थ्य को पहचानता है, जो अपने लक्ष्यों के प्रति सचेत है, गंभीर है: पीएम
बिहार में विकास के कार्यों की जीत हुई है. बिहार में सच जीता है, विश्वास जीता है. बिहार का युवा जीता है, माताएं-बहनें-बेटियां जीती हैं. बिहार का गरीब जीता है, किसान जीता है: पीएम
ये बिहार की आकांक्षाओं की जीत है, बिहार के गौरव की जीत है: पीएम
मैं बिहार के अपने भाइयों और बहनों से कहूंगा, आपने एक बार फिर सिद्ध किया है कि बिहार क्यों लोकतंत्र की ज़मीन कहा जाता है. आपने फिर सिद्ध किया है कि वाकई, बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी: पीएम
चुनाव जीतने का एक ही मंत्र है,सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास. बिहारवासी पारखी भी हैं और जागरूक भी हैं: पीएम
कल से देख रहा हूं, चर्चा है – SILENT VOTER की. अब उनकी गूंज सुनाई देने लगी है. बीजेपी के पास SILENT VOTER का ऐसा ग्रुप है जो बार बार बीजेपी को वोट दे रहा है: पीएम
ग्रामीण इलाके से शहरी इलाके तक एक ही silent voter है महिलाएं. बीजेपी के शासन में महिलाओं को सम्मान मिलता है. सभी माताओं, बेटियों को नमन करता हूं: पीएम
एक नए मिजाज़ का भारत है, ना आपदाएं, ना बड़ी बड़ी चुनौतियां: पीएम
भाजपा की सफलता के पीछे उसका governance मॉडल है. जब लोग governance के बारे में सोचते हैं, तो भाजपा के बारे में सोचते हैं. भाजपा सरकारों की पहचान ही है – Good Governance: पीएम
भाजपा ही है जिसके लिए लोगों का आशीर्वाद और जनता जनार्दन का स्नेह बढ़ता ही जा रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी ने पहले से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार में अपनी वापसी की. बिहार में 3 बार सरकार में रहने के बाद भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जिसकी सीटों में बढ़ोतरी हुई: पीएम
भारत के लोग बार बार स्पष्ट कर रहे हैं कि देश की सेवा का मौका उसी को मिलेगा, जो ईमानदार होगा: पीएम
काम करने वाले लोगों को आशीर्वाद मिलेगा. 21वीं सदी में देश की राजनीति का आधार सिर्फ विकास होगा: पीएम
जनता बार बार बता रही है कि यही मुख्य मुद्दे हैं. जो लोग जनता को समझ नहीं रहे हैं. जगह जगह उनकी जमानत जब्त हो गई है: पीएम
आर्थिक सुधार हो, कृषि सुधार हों या फिर देश की सुरक्षा, शिक्षा की बात हो, नई व्यवस्थाओं की बात हो या फिर किसानों-श्रमिकों का हित, ये भाजपा ही है जिस पर देश आज सबसे ज्यादा भरोसा कर रहा है: पीएम
ये भरोसा भाजपा के लिए, मेरे लिए, आपके प्रधानसेवक के लिए बहुत बड़ी पूंजी है: पीएम
महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए, उनकी गरिमा-गौरव सुनिश्चित करने के लिए जिस पार्टी पर भरोसा किया जा रहा है, तो वो भाजपा है: पीएम
आज देश के नौजवानों को सबसे ज्यादा भरोसा किसी पर है तो वो भाजपा है. दलितों-पीड़ितों-शोषितों की अगर कोई आवाज है, तो वो भाजपा है. देश के मध्यम वर्ग के सपनों को पूरा करने के लिए कोई दिन-रात प्रयास कर रहा है, तो वो भाजपा है: पीएम
देश का विकास, राज्य का विकास, आज सबसे बड़ी कसौटी है और आने वाले समय में भी यही चुनाव का आधार रहने वाला है. जो लोग ये नहीं समझ रहे, इस बार भी उनकी जगह-जगह जमानत जब्त हो गयी है: पीएम
भारतीय जनता पार्टी पूर्व में जीती, मणिपुर में कमल का झंडा फहरा दिया. भारतीय जनता पार्टी पश्चिम में जीती, गुजरात में जीती. भाजपा को उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में विजय प्राप्त हुई. और भाजपा को दक्षिण में कर्नाटका-तेलंगाना में सफलता मिली: पीएम
कल जो चुनाव नतीजे आए, उसका निहितार्थ बहुत गहरा है, उसके मायने बहुत बड़े हैं. लोकसभा चुनाव में जो नतीजे आए थे, ये उसका और व्यापक विस्तार है: पीएम
ये चुनावी नतीजे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी की कुशलता और प्रभावी रणनीति का भी परिणाम है: पीएम
इन चुनाव परिणामों में भाजपा को NDA को अपार जनसमर्थन मिला है. इसके लिए भाजपा, NDA के लाखों कार्यकर्ता भाइयों-बहनों को जितनी बधाई दूं उतनी कम है: पीएम
मैं हर कार्यकर्ता और उनके परिवार जनों को हृदय से बधाई देता हूं: पीएम
कोरोना के इस संकट काल में ये चुनाव कराना आसान नहीं था. लेकिन हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्थाएं इतनी सशक्त हैं, पारदर्शी हैं, कि इस संकट के बीच भी उन्होंने इतना बड़ा चुनाव कराकर दुनिया को भी भारत के ताकत की पहचान करा दी है: पीएम
चुनाव भले ही कुछ सीटों और कुछ क्षेत्रों पर हुआ हो लेकिन कल सुबह से लेकर देर रात तक पूरे देश की नजरें टीवी, सोशल मीडिया और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर थीं. लोकतंत्र के प्रति हम भारतीयों की जो आस्था है उसकी मिशाल पूरी दुनिया में कहीं नहीं मिलती: पीएम
चुनाव नतीजों में हार-जीत अपनी जगह है लेकिन चुनाव की ये प्रक्रिया ही हर भारतीय के लिए गौरव का विषय है. इसलिए मैं पूरे देश को बधाई देता हूं, कोटि-कोटि देशवासियों का धन्यवाद करता हूं: पीएम
जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘इतनी बड़ी संख्या में धन्यवाद कार्यक्रम में आये हुए कार्यकर्ता बंधुओं. मैं आप सब की ओर से कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी का अभिनन्दन करता हूं. कल जो चुनाव संपन्न हुआ सिर्फ बिहार का चुनाव नहीं था. ये चुनाव देश के अन्य हिस्सों में भी हुए जोकि उप चुनाव थे. इसमें हमें जो अपार जनसमर्थन दिया है देश की जनता ने, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. पूरे देश ने एक स्वर से कमल के निशान पर मोहर लगाई है. कोरोना महामारी के बीच पहली बार बीजेपी चुनाव जीत का जश्न मना रही है’
बिहार में एनडीए को बहुमत से कार्यकर्ताओं में उत्साह
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे (Bihar Election Result 2020) सामने आ गए हैं और एनडीए (NDA) 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई. NDA में बीजेपी नंबर एक पार्टी बन गई है. उसने 74 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि जेडीयू (JDU) को 43 सीटें मिली हैं.
LIVE TV
पटना में जदयू ऑफिस के बाहर के पोस्टर बदले
जदयू (JDU) बिहार में भले ही छोटे भाई की भूमिका में आ गई है, लेकिन सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व में बनने की बात हो रही है. ऐसे में जदयू ऑफिस के बाहर के पोस्टर भी बदल गए हैं.