पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप आज | traditional folk art#online workshop# | Patrika News

127
पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप आज | traditional folk art#online workshop# | Patrika News

पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप आज | traditional folk art#online workshop# | Patrika News

आर्टिस्ट कम्यूनिटी द सर्किल के लिए शुक्रवार को मध्यप्रदेश की पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप का नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा। रूफटॉप एप की ओर से आयोजित और राजस्थान स्टूडियो की ओर से प्रस्तुत इस वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75 के तहत किया जा रहा है।

जयपुर

Published: February 25, 2022 12:12:14 am

मुम्बई की गुणवंती गोथी करेंगी वर्कशॉप का संचालन
जयपुर। आर्टिस्ट कम्यूनिटी द सर्किल के लिए शुक्रवार को मध्यप्रदेश की पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप का नि:शुल्क आयोजन किया जाएगा। रूफटॉप एप की ओर से आयोजित और राजस्थान स्टूडियो की ओर से प्रस्तुत इस वर्कशॉप का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव सेलिब्रेटिंग इंडिया एट 75 के तहत किया जा रहा है। इस वर्कशॉप का संचालन मुम्बई की गुणवंती गोथी करेंगी। कलाकार गुणवंती ने बताया कि चित्रवर्ण पेंटिंग मध्य प्रदेश की वॉल पेंटिंग आधारित अत्यंत सुंदर कला शैली है। इन पेंटिंग में आमतौर पर प्राणियों, पशु.पक्षियों, देवी.देवताओं और पौधों का चित्रण किया जाता हैं। यह कला धार्मिक समारोहों से भी जुड़ी हुई है। इन पेंटिंग में आउटलाइन नहीं बनाई जाती है इसलिए इनमें अत्यधिक निपुणता की आवश्यकता होती है। पेंटिंग करते समय कलाकार के हर ब्रश स्ट्रोक से पेंटिंग की डिजाइन को आकार मिलता जाता है। उल्लेखनीय है कि गुणवंती को कला क्षेत्र में 20 वर्ष का अनुभव है। वे मंडाला, कैनवास पेंटिंग,बॉटल आर्ट आदि का अभ्यास भी करती है। कला अभ्यास से उन्हें आनंद और शांति मिलती है।

पारम्परिक लोक कला चित्रवर्ण पेंटिंग पर वर्कशॉप आज

200 से अधिक मैनेजमेंट और बिजनेस एक्सपर्ट फ्यूचर गोल्स पर करेंगे मंथन
दो दिवसीय इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आज से।
. पद्म विभूषण अनिल काकोडकर और पद्मश्री सुधीर जैन करेंगे शिरकत
जयपुर ।
देश दुनिया के 200 से अधिक मैनेजमेंट, बिजनेस और टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स और इनोवेशन्स इन फ्यूचर को लेकर दो दिन तक मंथन करेंगे। अजमेर रोड स्थित जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी में 25 और 26 फरवरी को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होने वाले इस दो दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान एजुकेशन, बिजनेस,एग्रीकल्चर, एन्वायरमेंट, ग्लोबलाइजेशन, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, ट्रांस डिसिप्लीनरी अप्रोच जैसे विषयों पर एक्सपर्ट सस्टेनेबल डवलमेंट को लेकर विभिन्न सत्रों में चर्चा करेंगे। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर धीरज सांघी ने बताया कि पद्म विभूषण से सम्मानित इंडियन न्यूक्लियर फिजिसिस्ट अनिल काकोडकर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि और बनारस हिंदु विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर पद्मश्री से सम्मानित सुधीर जैन कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बताएंगे कि किस तरह से मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के उपयोग से सस्टेनेबल डवलपमेंट बेहतर तरीके से किया जा सकता है। दो दिन की कॉन्फ्रेंस के दौरान विभिन्न पेपर प्रजेंटेशन के साथ ही डिस्कशन, पैनल टॉक और अन्य सत्रों का आयोजन होगा।

newsletter

अगली खबर

right-arrow



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News