पापा रन कब बनाओगे… बेटे ने की डिमांड तो वीरेंद्र सहवाग ने जड़ दी ताबड़तोड़ सेंचुरी
पंजाब के साथ भी सहवाग की रही थी खराब शुरुआत
दिल्ली से पंजाब आने के बाद भी वीरेंद्र सहवाग की किस्मत नहीं चमकी। उनके खराब प्रदर्शन का दौर जारी था। इससे ना सिर्फ उनके फैंस निराश थे बल्कि उनका बेटा आर्यवीर जो उस समय 6 साल का था वह काफी निराश था। स्कूल में आर्यवीर को उसके क्लासमेट्स चिढ़ाने लगे थे। इससे तंग आकर आर्यवीर ने अपने पापा सहवाग से फोन पर बात की और पूछा कि, ‘पापा आप बार-बार जल्दी आउट क्यों हो रहे हो? स्कूल में मेरे दोस्त मुझे चिढ़ाते हैं कि तुम्हारे पापा रन नहीं बना रहे।’
बेटे की यह बात सहवाग के दिल पर चोट कर गई। सहवाग के दिमाग में अपने बेटे की बात ही चल रही थी। फोन पर बातचीत के दौरान सहवाग आर्यवीर से कहा कि बेटा चिंता मत करो, आगे भी मैच है और मैं रन बनाऊंगा।
वानखेड़े में दिखा सहवाग का तांडव
बेटे से फोन पर बात चीत के बाद सहवाग के दिमाग में कुछ तो चल रहा है। आईपीएल 2014 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चुका था। वहीं दूसरे क्वालीफायर में पंजाब का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होना था। यही वह मैच था जिसमें पूरी दुनिया देखा कि सहवाग क्या चीज है। क्वालीफायर मैच में सहवाग ने 58 गेंद में 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 122 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। सीएसके के खिलाफ मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 226 रन का स्कोर खड़ा दिया।
किसी टीम के द्वारा आईपीएल 2014 में बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर था। मैच में पंजाब की टीम ने 24 रनों से जीत हासिल की और पूरा स्टेडियम सहवाग इज बैक के शोर से गूंज उठा। उनके इस दमदार खेल से पंजाब ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन यहां उसे कोलकाता नाइट राइडर्स से हार का सामना करना पड़ा था।