पापा जल्दी में हैं,चाचा कब छोड़ेंगे कुर्सी; तेजस्वी हमारा बच्चा- कहने पर रविशंकर प्रसाद ने नीतीश-लालू को घेरा

12
पापा जल्दी में हैं,चाचा कब छोड़ेंगे कुर्सी; तेजस्वी हमारा बच्चा- कहने पर रविशंकर प्रसाद ने नीतीश-लालू को घेरा

पापा जल्दी में हैं,चाचा कब छोड़ेंगे कुर्सी; तेजस्वी हमारा बच्चा- कहने पर रविशंकर प्रसाद ने नीतीश-लालू को घेरा

ऐप पर पढ़ें

Ravi Shankar Prasad: लालू यादव के बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपना बच्चा और सबकुछ बताकर नीतीश कुमार ने बिहार की सियासत में हलचल पैदा कर दिया है। विपक्षी भाजपा इसे लेकर हमलावर है। आरसीपी, सम्राट चौधरी के बाद पटना साहिब से भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले में लालू यादव और नीतीश कुमार दोनों को लपेटा है। उन्होंने कहा है कि लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की जल्द में हैं क्योंकि उन्हें 2025 तक इंतजार करना मंजूर नहीं है।

पटना में डाकबंगला चौराहा पर सांसद रविशंकर प्रसाद दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचे। दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात की। शुभकामना का दौर खत्म होने के बाद पत्रकारों ने उनसे नीतीश कुमार के बयान पर सवाल पूछा कि नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को अपना बच्चा और सबकुछ बता रहे हैं। इस पर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि  उनके अंदर क्या है यह नहीं पता। उनकी बातों को  सुनकर और समझ कर जवाब दूंगा। लेकिन अब कौन किसका बच्चा है और कौन किसके पिता हैं यह बिहार राज्य में चलता है।  और चलने भी दीजिए। मैं  इतना कहूंगा कि पिता यह चाहते  हैं कि बेटा जल्दी से मुख्यमंत्री बन जाए। इसके लिए चाचा को कुर्सी छोड़ना पड़ेगा। अब चाचा कब कुर्सी छोड़ते हैं यह देखने वाली बात है।

इसे भी पढ़ें- मोतिहारी में कुछ- पटना में कुछ और, बच्चा तेजस्वी हमारा सबकुछ;  RCP ने बताया- ऐसा क्यों बोल रहे नीतीश

शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने मोतिहारी में बीजेपी से प्रेम दिखने वाले मीडिया के सवाल पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने इसी दौरान तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम ने तेजस्वी के कंधे पर हाथ रखते हुए कहा कि यही बच्चा हमारा सबकुछ है। सीएम के इस वक्तव्य से बिहार की राजनीति में तुफान आ गया।  विपक्षी भाजपा ने इसे लालू के दबाव में दिया गया बयान बताया। आरसीपी ने तो कह दिया कि जदयू जल्द आरजेडी में मिल जाएगी इसका संकेत दे दिया गया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार एक लाचार सीएम के रूप में काम कर रहे हैं। बिहार की जनता अपना उत्तराधिकारी चुन लेगी। बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जदयू के नेता अपना भविष्य देख लें जो नीतीश कुमार में पूर्ण विश्वास करते हैं।

इसे भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव में जन सुराज की क्या होगी रणनीति? प्रशांत किशोर ने बताया मिशन 2024 का ब्लूप्रिंट

 

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News