पानी (water) बेचने वाले सावधान, इस शहर में हो गई बड़ी कार्रवाई | big fine on water seller | Patrika News h3>
टैंकर मालिकों की फर्म ब्लैक लिस्टेड, प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित
इंदौर
Published: May 17, 2022 01:06:40 am
इंदौर. एक ओर शहर में जलसंकट की स्थिति है। वहीं, नगर निगम ने जिन टैंकरों को पानी वितरण के लिए ठेके पर लिया है, वे जनता को पानी देने के बजाए पानी बेच रहे हैं। पानी बेचने के मामले में नगर निगम ने टैंकर की ठेकेदार फर्म मे. पटेल कंस्ट्रक्शन एवं मे. महाकाल कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही जानकारी के बाद में भी कार्रवाई नहीं करने वाले प्रभारी सहायक यंत्री को निलंबित कर दिया गया है।
मे. महाकाल कंस्ट्रक्शन प्रो. मुकेश, पता- 722 प्रथम मंजिल स्कीम नं. 114 पार्ट-3 इंदौर का टैंकर निगम ने 12 माह के लिए ठेके पर लिया था। ठेकेदार के ट्रैक्टर टैंकर केए 37 एम 0255 को 1 मई को जोन 8 में पानी बांटने के लिए लगाया था। उसे दी गई लॉग बुक के बाद भी वह जोन 8 पर उपस्थित नहीं हुआ और न ही काम की रिपोर्ट दी। वह हाइड्रेंट से लॉगबुक के आधार पर पानी भरकर बेच रहा था। 1 मई के बाद से 11 दिन तक टैंकर मालिक और उसके चालक ने जोन के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया। 11 मई को इस टैंकर द्वारा शांति निकेतन कॉलोनी में पानी बेचने की शिकायत प्रमाण सहित मिली थी, जो जांच में सही पाई गई। इसी तरह मेसर्स पटेल कंस्ट्रक्शन प्रो. रफीक पटेल, पता- 151 ग्राम रंग कराडि़या सांवेर को 19 अप्रेल से निगम ने जोन 8 में पानी सप्लाय के ट्रैैक्टर टैंकर की लाॅग बुक जारी की थी, लेकिन टैंकर नहीं पहुंचा। स्कीम-54 पानी की टंकी स्थित हाइड्रेंट से पानी भरकर बेचा जा रहा था। 19 से 30 अप्रेल तक टैंकर चालक ने जोन के अफसरों से भी संपर्क नहीं किया। इसके चलते दोनों फर्म पर दो साल के लिए निगम के किसी भी विभाग की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने पर रोक लगाते हुए धरोहर राशि राजसात कर ली गई।
प्रभारी सहायक यंत्री ने नहीं दी जोन पर जानकारी
शांति निकेतन कॉलोनी में निगम से अटैच टैंकर द्वारा पानी बेचने के फोटो, वीडियो की जांच की जिम्मेदारी जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट में साफ हुआ है कि निगम में अटैच सभी टैंकर का प्रभार सहायक यंत्री जुगल किशोर बारपेट के पास था। पूछताछ में उन्होंने लॉग बुक जारी करना तो बताया, लेकिन टैंकर के बारे में जोन पर पदस्थ सहायक यंत्री और उपयंत्री को जानकारी नहीं दी। हाइड्रेंट से टैंकर में पानी भरकर बेचने को सहायक यंत्री की मिलीभगत मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। बारपेट को ट्रेंचिंग ग्राउंड में अटैच कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
पानी (water) बेचने वाले सावधान, इस शहर में हो गई बड़ी कार्रवाई
अगली खबर

टैंकर मालिकों की फर्म ब्लैक लिस्टेड, प्रभारी सहायक यंत्री निलंबित
इंदौर
Published: May 17, 2022 01:06:40 am
इंदौर. एक ओर शहर में जलसंकट की स्थिति है। वहीं, नगर निगम ने जिन टैंकरों को पानी वितरण के लिए ठेके पर लिया है, वे जनता को पानी देने के बजाए पानी बेच रहे हैं। पानी बेचने के मामले में नगर निगम ने टैंकर की ठेकेदार फर्म मे. पटेल कंस्ट्रक्शन एवं मे. महाकाल कंस्ट्रक्शन को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। साथ ही जानकारी के बाद में भी कार्रवाई नहीं करने वाले प्रभारी सहायक यंत्री को निलंबित कर दिया गया है।
मे. महाकाल कंस्ट्रक्शन प्रो. मुकेश, पता- 722 प्रथम मंजिल स्कीम नं. 114 पार्ट-3 इंदौर का टैंकर निगम ने 12 माह के लिए ठेके पर लिया था। ठेकेदार के ट्रैक्टर टैंकर केए 37 एम 0255 को 1 मई को जोन 8 में पानी बांटने के लिए लगाया था। उसे दी गई लॉग बुक के बाद भी वह जोन 8 पर उपस्थित नहीं हुआ और न ही काम की रिपोर्ट दी। वह हाइड्रेंट से लॉगबुक के आधार पर पानी भरकर बेच रहा था। 1 मई के बाद से 11 दिन तक टैंकर मालिक और उसके चालक ने जोन के अधिकारियों से संपर्क नहीं किया। 11 मई को इस टैंकर द्वारा शांति निकेतन कॉलोनी में पानी बेचने की शिकायत प्रमाण सहित मिली थी, जो जांच में सही पाई गई। इसी तरह मेसर्स पटेल कंस्ट्रक्शन प्रो. रफीक पटेल, पता- 151 ग्राम रंग कराडि़या सांवेर को 19 अप्रेल से निगम ने जोन 8 में पानी सप्लाय के ट्रैैक्टर टैंकर की लाॅग बुक जारी की थी, लेकिन टैंकर नहीं पहुंचा। स्कीम-54 पानी की टंकी स्थित हाइड्रेंट से पानी भरकर बेचा जा रहा था। 19 से 30 अप्रेल तक टैंकर चालक ने जोन के अफसरों से भी संपर्क नहीं किया। इसके चलते दोनों फर्म पर दो साल के लिए निगम के किसी भी विभाग की टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने पर रोक लगाते हुए धरोहर राशि राजसात कर ली गई।
प्रभारी सहायक यंत्री ने नहीं दी जोन पर जानकारी
शांति निकेतन कॉलोनी में निगम से अटैच टैंकर द्वारा पानी बेचने के फोटो, वीडियो की जांच की जिम्मेदारी जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को सौंपी थी। उनकी रिपोर्ट में साफ हुआ है कि निगम में अटैच सभी टैंकर का प्रभार सहायक यंत्री जुगल किशोर बारपेट के पास था। पूछताछ में उन्होंने लॉग बुक जारी करना तो बताया, लेकिन टैंकर के बारे में जोन पर पदस्थ सहायक यंत्री और उपयंत्री को जानकारी नहीं दी। हाइड्रेंट से टैंकर में पानी भरकर बेचने को सहायक यंत्री की मिलीभगत मानते हुए उन्हें निलंबित कर दिया। बारपेट को ट्रेंचिंग ग्राउंड में अटैच कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
पानी (water) बेचने वाले सावधान, इस शहर में हो गई बड़ी कार्रवाई
अगली खबर