पाक नागरिकों के लिए भारत में रहने की नई गाइडलाइन: LTV धारक पाक नागरिकों को नहीं छोड़ना होगा भारत, 3 दिन में 362 नए आवेदन – Jodhpur News

22
पाक नागरिकों के लिए भारत में रहने की नई गाइडलाइन:  LTV धारक पाक नागरिकों को नहीं छोड़ना होगा भारत, 3 दिन में 362 नए आवेदन – Jodhpur News

पाक नागरिकों के लिए भारत में रहने की नई गाइडलाइन: LTV धारक पाक नागरिकों को नहीं छोड़ना होगा भारत, 3 दिन में 362 नए आवेदन – Jodhpur News

देश में मौजूदा हालात के मद्देनजर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के आदेश के बाद अब तक यहीं रह रहे विस्थापितों में असमंजस की स्थिति को देखते हुए गाइडलाइन जारी की गई है। सीआईडी (एसएसबी) के विदेशी पंजीयन अधिकारी (FRO) की ओर से भारत सरकार के गृह मंत्र

.

1. ऐसे पाक नागरिक जो पाकिस्तान से भारत आकर वर्तमान में लॉग टर्म वीजा (एलटीवी) पर भारत में निवासरत है, उनको देश छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है।

2. जो पाक नागरिक जोधपुर शहर में एलटीवी पर निवासरत है तथा उनकी एलटीवी की वैधता समाप्त हो चुकी है, ऐसे पाक नागरिकों को अपनी एलटीवी एक्टेंशन करवानी जरूरी है। ऐसे व्यक्ति विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय जोधपुर शहर में आकर करवा सकते है।

3. ऐसे पाक नागरिक जिन्होने एलटीवी के लिए आवेदन कर दिया है तथा जिनके प्रकरण विचाराधीन है। उनको पाकिस्तान डिपोर्ट नहीं किया जा रहा है।

4. ऐसे पाक नागरिक जो एलटीवी आवेदन की पात्रता रखते है तथा अभी तक एलटीवी आवेदन प्रस्तुत नही किये है, उन्हे जल्द से जल्द अपने एलटीवी आवेदन वैध दस्तावेजों के साथ प्रस्तुत करना चाहिए तथा अपना पंजीकरण विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय जोधपुर शहर में करवाना चाहिए।

5. जिन पाक नागरिकों के पासपोर्ट की वैधता समाप्त हो चुकी है तथा अभी तक उन्होने कहीं भी अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, उन पाक नागरिकों को भी अपने क्षेत्र के विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय में अपने दस्तावेज प्रस्तुत करने चाहिए, ताकि उनके सम्बन्ध में राज्य सरकार व गृह मन्त्रालय भारत सरकार से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया जा सके।

6. जिन मुस्लिम महिलाओं का विवाह भारतीय नागरिक के साथ होने के कारण एलटीवी पर निवासरत है, उन्हें भी पुनः पाकिस्तान जाने की आवश्यकता नहीं है।

7. स्थाईवास की सुविधा पर निवासरत पाकिस्तान नागरिकों को भारतीय नागरिकता गृह मन्त्रालय भारत सरकार व जिला कलेक्टर कार्यालय द्वारा प्रदान की जाती है। जिन पाकिस्तान नागरिकों को भारतीय नागरिकता प्राप्त हो चुकी है, उन्हें अपना नागरिकता प्रमाण पत्र विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना चाहिए, ताकि उनके रिकार्ड को अपडेट किया जा सके।

8. विदेशी पंजीयन अधिकारी कार्यालय जोधपुर शहर द्वारा पाक नागरिकों के पंजीकरण एवं एलटीवी आवेदन प्राप्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है, ताकि सभी पाक नागरिकों के आवेदनों का शीघ्र निस्तारण किया जाकर उनको राहत प्रदान की जा सके। विगत 3 दिनों में 362 पाकिस्तान नागरिकों के एलटीवी आवेदन स्वीकार किये जाकर उनका पंजीकरण किया जा चुका है तथा यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।

9. सभी पाकिस्तान नागरिकों को हिदायत दी जाती है वे अपने पंजीकरण एवं एलटीवी आवेदन प्रस्तुत करने व अन्य सेवाओं के लिए सीधे एफ.आर.ओ. कार्यालय में सम्पर्क करें तथा किसी प्रकार के दलाल व बिचोलियों के झांसे या प्रलोभन में नही आये।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News