पाकिस्तान ने मुल्तान टेस्ट 127 रन से जीता: वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमटी; साजिद खान को मैच में 9 विकेट h3>
मुल्तान10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साजिद खान पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पाकिस्तान ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हरा दिया। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा। रविवार को तीसरे दिन 251 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमट गई।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान ने कुल 9 विकेट निकाले। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। 6 कैरिबियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
इससे पहले, पाकिस्तानी पारी 157 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मिली 93 रन की बढ़त से टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा। टीम की तरफ से जोमेल वारिकन ने 7 विकेट लिए।
मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 230 रन बना सका था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई। जिसमें पाकिस्तान से स्पिनर नोमान अली ने 5 विकेट लिए थे। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से मुल्तान में ही खेला जाएगा।
स्पिनर साजिद खान (दाहिने), खुर्रम शहजाद के साथ सेलिब्रेट करते हुए।
साजिद को 5, अबरार को 4 विकेट वेस्टइंडीज की दूसरी पारी स्पिनर्स के सामने टिक नहीं सकी। टीम से एलिक एथनाजे ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। कैरिबियाई टीम पारी में 36.3 ओवर ही खेल पाई। साजिद खान ने 15 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 4 विकेट लिए। नोमान अली को 1 विकेट मिला।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एलिक एथनाजे ने 55 रन की पारी में 7 चौके लगाए।
शकील-रिजवान ने फिफ्टी लगाई पाकिस्तान ने दूसरे दिन 143/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। सऊद शकील ने 56 और मोहम्मद रिजवान ने 51 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 141 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। शकील 84 और रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए।
187 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने 43 रन बनाने में अगले 5 विकेट और गंवा दिए। वेस्टइंडीज से स्पिनर जोमेल वारिकन और पेसर जैडन सील्स ने 3-3 विकेट लिए। केविन सिनक्लेयर को 2 और गुडाकेश मोटी को 1 विकेट मिला। वहीं एक बैटर रनआउट हुआ।
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की।
वेस्टइंडीज को गेंदबाजों ने 100 रन के पार पहुंचाया वेस्टइंडीज के बैटर्स पहली पारी में महज 25.2 ओवर बैटिंग कर सके। टॉप-7 में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ही 11 रन तक पहुंच सके, बाकी 6 बैटर्स 7 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम ने 66 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए।
वेस्टइंडीज को फिर गेंदबाजों ने 100 रन के पार पहुंचाया। सिनक्लेयर ने 11, मोटी ने 19, वारिकन ने 31 और सील्स ने 22 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 137 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान से नोमान अली ने 5 और साजिद खान ने 4 विकेट लिए। अबरार अहमद को भी 1 सफलता मिली।
पाकिस्तान ने एक ही सेशन में वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया।
बाबर दूसरी पारी में भी फेल मुकाबले के दूसरे दिन ही पाकिस्तान ने भी अपनी पारी शुरू कर दी। टीम से कप्तान शान मसूद और मोहम्मद हुरैरा ने 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हुरैरा 29 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे, वह 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पहली पारी में 8 रन बनाए थे। दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए।
कप्तान मसूद सेट हो चुके थे, लेकिन 52 रन बनाने के बाद रनआउट हो गए। टीम ने 106 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक कामरान गुलाम 9 और सऊद शकील 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 109 रन बनाकर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 202 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
जोमेल वारिकन दूसरी पारी में 2 विकेट ले चुके हैं।
पहले दिन बारिश बनी बाधा शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बारिश के कारण 41.3 ओवर का खेल ही हो सका। होम टीम ने 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। टॉप-4 बैटर कुछ खास नहीं कर सके। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने फिफ्टी लगाई और टीम को संभाल लिया।
—————————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी; बुमराह खेलेंगे, 4 ऑलराउंडर
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। पढ़ें पूरी खबर
खबरें और भी हैं…
मुल्तान10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
साजिद खान पहले टेस्ट के प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
पाकिस्तान ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को 127 रन से हरा दिया। मुल्तान की स्पिन फ्रेंडली विकेट पर लो स्कोरिंग मैच रहा। रविवार को तीसरे दिन 251 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 123 रन पर सिमट गई।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे साजिद खान ने कुल 9 विकेट निकाले। पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। 6 कैरिबियाई बल्लेबाज दूसरी पारी में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
इससे पहले, पाकिस्तानी पारी 157 रन पर सिमट गई। पहली पारी में मिली 93 रन की बढ़त से टीम ने वेस्टइंडीज के सामने 251 रन का लक्ष्य रखा। टीम की तरफ से जोमेल वारिकन ने 7 विकेट लिए।
मैच के दूसरे दिन पाकिस्तान अपनी पहली पारी में 230 रन बना सका था। वहीं वेस्टइंडीज की टीम 137 रन पर सिमट गई। जिसमें पाकिस्तान से स्पिनर नोमान अली ने 5 विकेट लिए थे। सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से मुल्तान में ही खेला जाएगा।
स्पिनर साजिद खान (दाहिने), खुर्रम शहजाद के साथ सेलिब्रेट करते हुए।
साजिद को 5, अबरार को 4 विकेट वेस्टइंडीज की दूसरी पारी स्पिनर्स के सामने टिक नहीं सकी। टीम से एलिक एथनाजे ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए। कैरिबियाई टीम पारी में 36.3 ओवर ही खेल पाई। साजिद खान ने 15 ओवर में 50 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं लेग स्पिनर अबरार अहमद ने 4 विकेट लिए। नोमान अली को 1 विकेट मिला।
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज एलिक एथनाजे ने 55 रन की पारी में 7 चौके लगाए।
शकील-रिजवान ने फिफ्टी लगाई पाकिस्तान ने दूसरे दिन 143/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। सऊद शकील ने 56 और मोहम्मद रिजवान ने 51 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने 141 रन की पार्टनरशिप की और स्कोर 200 के करीब पहुंचाया। शकील 84 और रिजवान 71 रन बनाकर आउट हुए।
187 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद पाकिस्तान ने 43 रन बनाने में अगले 5 विकेट और गंवा दिए। वेस्टइंडीज से स्पिनर जोमेल वारिकन और पेसर जैडन सील्स ने 3-3 विकेट लिए। केविन सिनक्लेयर को 2 और गुडाकेश मोटी को 1 विकेट मिला। वहीं एक बैटर रनआउट हुआ।
मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने पांचवें विकेट के लिए 141 रन की पार्टनरशिप की।
वेस्टइंडीज को गेंदबाजों ने 100 रन के पार पहुंचाया वेस्टइंडीज के बैटर्स पहली पारी में महज 25.2 ओवर बैटिंग कर सके। टॉप-7 में कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ही 11 रन तक पहुंच सके, बाकी 6 बैटर्स 7 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। टीम ने 66 रन के स्कोर पर ही 8 विकेट गंवा दिए।
वेस्टइंडीज को फिर गेंदबाजों ने 100 रन के पार पहुंचाया। सिनक्लेयर ने 11, मोटी ने 19, वारिकन ने 31 और सील्स ने 22 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 137 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान से नोमान अली ने 5 और साजिद खान ने 4 विकेट लिए। अबरार अहमद को भी 1 सफलता मिली।
पाकिस्तान ने एक ही सेशन में वेस्टइंडीज को ऑलआउट कर दिया।
बाबर दूसरी पारी में भी फेल मुकाबले के दूसरे दिन ही पाकिस्तान ने भी अपनी पारी शुरू कर दी। टीम से कप्तान शान मसूद और मोहम्मद हुरैरा ने 67 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। हुरैरा 29 रन बनाकर आउट हुए। बाबर आजम दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे, वह 5 ही रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने पहली पारी में 8 रन बनाए थे। दोनों विकेट जोमेल वारिकन ने लिए।
कप्तान मसूद सेट हो चुके थे, लेकिन 52 रन बनाने के बाद रनआउट हो गए। टीम ने 106 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। दिन का खेल खत्म होने तक कामरान गुलाम 9 और सऊद शकील 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। 109 रन बनाकर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 202 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
जोमेल वारिकन दूसरी पारी में 2 विकेट ले चुके हैं।
पहले दिन बारिश बनी बाधा शुक्रवार को पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बारिश के कारण 41.3 ओवर का खेल ही हो सका। होम टीम ने 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए। टॉप-4 बैटर कुछ खास नहीं कर सके। सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने फिफ्टी लगाई और टीम को संभाल लिया।
—————————————
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी; बुमराह खेलेंगे, 4 ऑलराउंडर
BCCI ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया। मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने 15 मेंबर्स वाले भारतीय दल के नाम बताए। पढ़ें पूरी खबर