पाकिस्तान ने खोल दिए पत्ते, भारत की प्लेइंग XI पर सस्पेंस बरकरार, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

7
पाकिस्तान ने खोल दिए पत्ते, भारत की प्लेइंग XI पर सस्पेंस बरकरार, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?


पाकिस्तान ने खोल दिए पत्ते, भारत की प्लेइंग XI पर सस्पेंस बरकरार, इन 11 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

पल्लेकल: एशिया कप 2023 में शनिवार का दिन ब्लॉकबस्टर साबित होने वाला है क्योंकि भारत-पाकिस्तान जैसी चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। मैच से एक दिन पहले दोनों ही कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। बाबर आजम ने जहां अपने पत्ते खोलते हुए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया तो रोहित शर्मा ने भारत के संयोजन के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि टीम मैच से पहले हर विभाग की कमी को पूरा करेगी। चलिए एक नजर डालते हैं, भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन पर…

क्या ऐसा होगा संयोजन?लोकेश राहुल चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं जबकि जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और श्रेयस अय्यर एकदिवसीय टीम में लंबे समय के बाद वापसी कर रहे है। भारत लंबे समय के बाद अपनी पूर्ण टीम के साथ मैदान में उतरेगा। टीम को हालांकि राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी। ऐसे में ईशान किशन का प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना लगभग तय लग रहा है। किशन ज्यादातर सलामी बल्लेबाज के रूप में खेले हैं हालांकि, टीम की घोषणा के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा के ‘लचीलेपन’ वाले बयान के अनुसार, किशन पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने और भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए भी तैयार हैं। वैसे युवा खब्बू बल्लेबाज ने कभी उस पोजिशन पर बैटिंग नहीं की है। एकमात्र ओरिजनल स्पिनर की जगह लेने के लिए कुलदीप यादव तैयार हैं, ऐसे में तीसरे तेज गेंदबाज के लिए शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी के बीच मुकाबला होगा। पिछले कुछ साल में वनडे में भारत के शीर्ष गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज को बाहर करने का कोई सवाल ही नहीं है।

क्रिकेट मैच के लिए दीवानगी हो तो ऐसी, शादी के बाद सीधे पहुंचे स्टेडियम


प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा सिरदर्द
रोहित ने कहा कि एक महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए चयन में कई खिलाड़ियों का होना अच्छा है। भारतीय कप्तान की माने तो, ‘हमारे लिए अंतिम 11 का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण काम होने वाला है। मैं हालांकि यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि हमें चोट की कोई चिंता नहीं हो और यह हमारे लिए आगे बढ़ने के लिए एक अच्छा संकेत होगा। चयन को लेकर सिरदर्द न होने के बजाय शायद मुझे इस तरह का सिरदर्द होगा। इस तरह के टूर्नामेंट में चयन के लिए खिलाड़ियों का शानदार समूह होना हमेशा अच्छा होता है।’

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

पाकिस्तान की प्लेइंग XI: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ

Asia cup: हारिस रऊफ से मिलने पर विराट का रिएक्शन तो देखिए, पाकिस्तानी बॉलर के कलेजे पर तो सांप लोट गया होगा



Source link