पाकिस्तान का झंडा हटाने पर छात्रा को स्कूल से निकाला: सहारनपुर में छात्रा बोली- मुझे लगा मेरे रिलीजन का है, पाकिस्तानी झंडा देख मैंने लात मारी – Saharanpur News

152
पाकिस्तान का झंडा हटाने पर छात्रा को स्कूल से निकाला:  सहारनपुर में छात्रा बोली- मुझे लगा मेरे रिलीजन का है, पाकिस्तानी झंडा देख मैंने लात मारी – Saharanpur News

पाकिस्तान का झंडा हटाने पर छात्रा को स्कूल से निकाला: सहारनपुर में छात्रा बोली- मुझे लगा मेरे रिलीजन का है, पाकिस्तानी झंडा देख मैंने लात मारी – Saharanpur News

सहारनपुर में सड़क पर चिपका पाकिस्तान का झंडा हटाने को लेकर छात्रा को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया। स्कूल प्रबंधन ने जांच के लिए कमेटी बनाई है। वहीं इस मामले में छात्रा ने कहा- मुझे नहीं पता था कि सड़क पर पाकिस्तान का झंडा चिपका हुआ है।

.

मुझे लगा कि मेरे रिलीजन का झंडा पड़ा हुआ है। जब मैं उसको हटाने की कोशिश कर रही थी तो देखा कि वह पाकिस्तान का झंडा है। जिसे देखकर मैंने उसे वहीं छोड़ दिया। फिर मैंने झंडे पर लात भी मारी। मामला गंगोह इलाके का है।

दरअसल, पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है। 29 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कुछ संगठनों ने पाकिस्तान का झंडा सड़क पर चिपकाया था। जिसे छात्रा हटाने पहुंची। इसी बीच किसी ने वीडियो बनाकर शेयर कर दिया।

मुझसे मिस्टेक हो गई, मुझे माफ कर दो पापा

छात्रा के पिता राशिद खान का कहना है कि मेरी बेटी कक्षा 11 में पढ़ती है। घटना वाले दिन उसने मुझे फोन किया। उसने मुझसे कहा- पापा मुझसे मिस्टेक हो गई। मुझे माफ कर दो। इतना कहकर वह रोने लगी। मैंने उससे पूछा, क्या हुआ बेटी, क्यों रो रही हो?

उसने मुझसे बताया कि वह स्कूल जा रही थी, तभी उसने सड़क पर एक झंडा देखा, उसे लगा कि यह झंडा उसके धर्म का है। जब वह वहां पहुंची तो वह पाकिस्तान का झंडा था, जिसे छोड़कर वह चली आई। मगर लोगों ने हंगामा कर दिया और स्कूल पहुंच गए। उसे स्कूल से निकाल दिया गया।

पिता बोले- बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल बनना चाहती है

राशिद खान ने बताया, मेरी बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल बनना चाहती है। देश सेवा करना उसका सपना है।

पिता का कहना है कि हम देश के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं। हमने अपने बच्चों को कोई गलत शिक्षा नहीं दी है। मेरी बेटी हमेशा से देशभक्ति के कार्यक्रम में भाग लेती आई है और मेडल भी जीते हैं। बेटी नाबालिग है। उससे अनजाने में गलती हुई है। मैं सभी से माफी मांगता हूं।

बताया- मेरा बैकग्राउंड आर्मी फैमिली से है। मैं यूपी पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर तैनात हूं। इस समय अयोध्या में श्रीराम मंदिर में पोस्टिंग है। मैं यहां तीन साल से तैनात हूं। मेरी चार पीढ़ियां आर्मी से जुड़ी हैं। मेरे दादा आजाद हिंद फौज में थे। बड़े भाई भी आर्मी में है।

12 सेकेंड का वीडियो, क्रांति सेना शिवसेना ने किया हंगामा 12 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि एक छात्रा अपनी स्कूटी साइड में खड़ी करके इस झंडे को सड़क से हटाने का प्रयास कर रही है। फिर वह झंडा में पैर मारती है, फिर झंडा उतारे बिना ही वहां से चली जाती है।

वीडियो सामने आने के बाद क्रांति सेना शिवसेना ने बैठक की। जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिरोही ने डीएम से छात्रा और विद्यालय प्रशासन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। कार्यकर्ता संबंधित विद्यालय पहुंचे और प्रधानाचार्य से छात्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। इसके बाद प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह ने छात्रा को निष्कासित कर दिया।

…………………..

ये खबर भी पढ़िए-

अलीगढ़ जा रहे रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट:आगरा में सपा सांसद के घर के बाहर फोर्स तैनात, कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे

आगरा में सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। उनके घर के बाहर कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात है। पुलिस ने रामजीलाल सुमन के घर के आसपास सीमेंट के ब्लॉकेज बैरियर लगा रखे हैं। रामजीलाल सुमन अलीगढ़ में जय भीम बोलने पर पीटे गए युवकों से मिलने जा रहे थे।

वहीं, इससे आक्रोशित रामजीलाल सुमन अपने घर के सामने धरने पर बैठ गए हैं। सपा सांसद का कहना है कि वह अलीगढ़ जाएंगे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके घर पहुंच रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News