पाकिस्तानी आतंकवाद के खात्मे के लिए वाराणसी में हुई तांत्रिक-पूजा: 8 दिनों तक चली गोपनीय तरीके से माता छिन्नमस्तिका की उपासना, मां चंडिका के मंदिर में पहुंचे तांत्रिक – Varanasi News

2
पाकिस्तानी आतंकवाद के खात्मे के लिए वाराणसी में हुई तांत्रिक-पूजा:  8 दिनों तक चली गोपनीय तरीके से माता छिन्नमस्तिका की उपासना, मां चंडिका के मंदिर में पहुंचे तांत्रिक – Varanasi News

पाकिस्तानी आतंकवाद के खात्मे के लिए वाराणसी में हुई तांत्रिक-पूजा: 8 दिनों तक चली गोपनीय तरीके से माता छिन्नमस्तिका की उपासना, मां चंडिका के मंदिर में पहुंचे तांत्रिक – Varanasi News

वाराणसी में पाकिस्तानी आतंकवाद के सफाए के लिए हुई गोपनीय तंत्र साधना।

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में विरोध किए जा रहे हैं। इसी क्रम में वाराणसी के कैंटोनमेंट स्थित चंडिका देवी मदिर में 8 दिवसीय गोपनीय तांत्रिक-पूजा संपन्न की गई। यह पूजा पाकिस्तानी आतंकवाद के खात्मे और वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सद

.

इस दौरान पाकिस्तानी पीएम, आतंकवादियों और पाकिस्तानी राष्ट्रपति के पोस्टर पर चाकू और तलवार से नीबू काटा गया। अमावस्या की रात विशेष अनुष्ठान किए गए। ताकि आतंकवाद का मां छिन्नमस्तिका खात्मा करें। सबसे पहले देखिये तंत्र-उपासना के तीन तस्वीरें

तांत्रिक पंडित मंगला प्रसाद चौबे ने माता चंडिका के मंदिर में की 8 दिन गोपनीय तंत्र साधना।

पाकिस्तानी राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और आतंकवाद का पोस्टर रख किए गए अनुष्ठान।

सभी पोस्टरों पर काटा गया अभिमंत्रित नीबू।

पहलगाम हमले के बाद शुरू हुई थी तांत्रिक पूजा कैंटोनमेंट स्थित माता चंडिका के मंदिर के तीर्थ पुरोहित ने मंदिर में पिछले 8 दिनों से गोपनीय तंत्र साधना कर रहे तांत्रिक पंडित मंगला प्रसाद चौबे ने बताया- आतंकवाद के सफाये के लिए हम लोगों ने तंत्र साधना की है। जिस दिन पहलगाम में हमला हुआ। उसी दिन हमने यहां तंत्र साधना शुरू कर दी थी। तंत्र साधना की 10 विधाओं में महाकाली प्रबल विद्या है। ऐसे में मंदिर में स्थापित वाममार्गी माता काली के सामने हमने 8 दिन तक गोपनीय तंत्र साधना की है।

अवश्य पूरा होगा संकल्प पंडित मंगला प्रसाद चौबे ने बताया- मां काली की यह तंत्र साधना कभी विफल नहीं होती है। हमने पाकिस्तानी आतंकवाद के खात्मे और वहां के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और रक्षामंत्री को माता सद्बुद्धि दे इसके लिए तंत्र की साधना की है। इस पूजा से माता छिन्नमस्तिका प्रसन्न होकर आतंकवाद का सफाया करेंगी क्योंकि काशी खंड के इस मंदिर में की गई उपासना कभी विफल नहीं होती है।

शत्रुओं के नाश के लिए की गयी गुप्त पूजा इस पूजा में रोजाना शामिल हो रहे स्थानीय नागरिक ने बताया- पंडित जी ने पहलगाम हमले की रात ही यह गोपनीय पूजा शुरू कर दी थी। इस पूजा के बारे में किसी को बताना नहीं था। इसलिए हम लोगों ने भी किसी को इसके विषय में कुछ नहीं बताया। आज यह 8 दिवसीय पूजा संपन्न हो गई है। इस पूजा में हम लोग रोजाना आते थे और माता छिन्नमस्तिका से बस एक हो प्रार्थना करते थे कि आतंकवाद का सफाया किया जा सके।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News