पांच सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज, जिनकी देश में है तगड़ी डिमांड, अब तक नहीं देखीं तो देख डालिए

104
पांच सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज, जिनकी देश में है तगड़ी डिमांड, अब तक नहीं देखीं तो देख डालिए

पांच सबसे पॉपुलर हिंदी वेब सीरीज, जिनकी देश में है तगड़ी डिमांड, अब तक नहीं देखीं तो देख डालिए

आए दिन ओटीटी पर ढेर सारी वेब सीरीज, फिल्में और वेब शोज रिलीज हो रहे हैं। जितने ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं, उतना ही ज्यादा अब कॉन्टेंट भी परोसा जा रहा है। दर्शकों को भी अब घर बैठे वैराइटी मिल रही है। अब उन्हें कोई फिल्म देखने के लिए न तो थिएटर का रुख करने की जरूरत है और न ही दुनियाभर का तगड़ा मसाला देखने मोटी रकम खर्च करने की। हर हफ्ते नेटफ्लिक्स से लेकर अमेजन प्राइम वीडयो समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती हैं। नई खेप के आने के बाद पुरानी खेप की चर्चा बंद सी हो जाती है। लेकिन ऐसा हमेशा नहीं होता।

आज हम आपको ऐसी पांच वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी फिलहाल देश में खूब डिमांड देखी जा रही है और इस वजह से यह IMDB की भी टॉप टीवी सीरीज की लिस्ट में शामिल हैं।

1. Farzi

कहां देखें: अमेजन प्राइम वीडियो


यह एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर सीरीज है, जो 10 फरवरी को रिलीज हुई थी। इसमें शाहिद कपूर, विजय सेतुपति, केके मेनन, राशि खन्ना, जाकिर हुसैन और भुवन अरोड़ा जैसे कई और कलाकार हैं। ‘फर्जी’ से शाहिद कपूर के साथ-साथ साउथ सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति ने ओटीटी डेब्यू किया था। आठ एपिसोड वाली ‘फर्जी’ ऐसे लोगों की कहानी बताती है, जो फर्ज के लिए ‘फर्जी’ बन जाते हैं। इसमें नकली नोटों के गोरखधंधे की रोमांच भरी कहानी है। ‘फर्जी’ को अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। ‘फर्जी’ की IMDB रेटिंग 8.5 है।

New OTT Movies-Web series: घर बैठे देखना चाहते हैं वेब सीरीज और मूवीज? पढ़ लीजिए ये लिस्ट, आपके काम की है

2. The Night Manager

कहां देखें: डिज्नी प्लस हॉटस्टार


‘द नाइट मैनेजर’ इसी नाम की बनी ब्रिटिश सीरीज का हिंदी अडैप्टेशन है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 17 फरवरी को रिलीज हुई थी। यह एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला जैसे स्टार्स नजर आए। अंग्रेजी भाषा वाली सीरीज को काफी लोग पहले देख चुके थे, लेकिन इसके हिंदी वर्जन ने तहलका मचा दिया। इस सीरीज को अंग्रेजी भाषा में 180 देशों में देखा गया था। ‘द नाइट मैनेजर’ की कहानी में एक होटल का नाइट मैनेजर और पूर्व-नौसेना अध‍िकारी शान सेनगुप्ता गुप्ता है। उसका टारगेट शैलेंद्र रूंगटा और उसका खतरनाक गिरोह है, जो अवैध हथ‍ियारों की डीलिंग करता है। IMDB पर इस सीरीज को 7.8 रेटिंग मिली है।
Aditya Roy Kapur: असली ‘द नाइट मैनेजर’ टॉम हिडलस्टन ने आदित्य रॉय कपूर को किया वीडियो कॉल, खुशी से उछले एक्टर
Netflix Web Series: नेटफ्लिक्स की अपकमिंग 15 मूवीज और वेब सीरीज, ‘कुत्ते’ से ‘मर्डर मिस्ट्री 2’ तक, पढ़ें लिस्ट

3. Taj: Divided By Blood

कहां देखें: ZEE5


‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ एक ऐतिहासिक ड्रामा है। इसमें इंतकाम की मोहब्बत का तड़का है तो सल्तनत के लिए लड़ाई भी। 3 मार्च को रिलीज हुई इस सीरीज को ZEE5 पर देखा जा सकता है। इसमें नसीरुद्दीन शाह, धर्मेंद्र, अदिति राव हैदरी, संध्या मृदुल, जरीना वहाब, राहुल बोस और ताहा शाह जैसे एक्टर्स हैं। इस वेब सीरीज में मुगल साम्राज्य के विस्तार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें प्यार, मोहब्बत से लेकर इंतकाम, राजनीति के साथ-साथ धोखे का भी तड़का देखने को मिलेगा। IMDB पर ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ को 7.3 रेटिंग मिली है।

4. Rana Naidu

कहां देखें: नेटफ्लिक्स


एक और वेब सीरीज जिसकी खूब चर्चा है, वह है वेंकटेश की ‘राणा नायडू’। इंडिया में पॉपुलैरिटी के मामले में यह आईएमडीबी पर चौथे नंबर पर है और इसे 7.6 रेटिंग मिली है। ‘राणा नायडू’ में राणा दग्गुबाती भी हैं। जहां वह नायडू के लीड रोल में हैं, वहीं वेंकटेश उनके पिता के रोल में हैं। इस वेब सीरीज की कहानी एक परिवार की कहानी है, जिसमें शराब से लेकर सेक्स और गालियों की भरमार है। सबसे अहम किरदार राणा नायडू का है, जो एक स्मार्ट बिजनेसमैन है। मुंबई की जानी-मानी हस्तियां उसकी क्लाइंट हैं। वो काले धंधे करती हैं और राणा नायडू उन्हें बचाता है। इस वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

Rana Naidu Trailer: राणा दग्‍गुबाती Vs वेंकटेश, अपराध के दलदल में बाप-बेटे के युद्ध की कहानी है ये वेब सीरीज

5. Class

कहां देखें: नेटफ्लिक्स


पांचवे नंबर पर है वेब सीरीज ‘क्लास’, जिस पर रिलीज के वक्त काफी विवाद भी हुआ था। इस वेब सीरीज का कॉन्टेंट काफी बोल्ड था। इसीलिए दिल्ली हाई कोर्ट ने ‘क्लास’ को लेकर कहा था कि इसे पब्लिकली नहीं देखा जा सकता है। ‘नेटफ्लिक्स’ पर रिलीज हुई ‘क्लास’ स्पेनिश वेब सीरीज ‘एलीट’ का इंडियन वर्जन है। कहानी एक रईस स्कूल की है, जिसमें तीन गरीब बच्चों का एडमिशन होता है। पूरी वेब सीरीज की कहानी फिर इसी गरीबी और अमीरी के बीच घूमती है। हालांकि इसमें काफी ट्विस्ट भी देखने को मिलते हैं। IMDB पर ‘क्लास’ को 6.2 रेटिंग मिली है।