पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के साथ Petrol-Diesel के दाम बढ़ने को चर्चे, जानिए राजस्थान में भाव

115
पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के साथ Petrol-Diesel के दाम बढ़ने को चर्चे, जानिए राजस्थान में भाव

पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के साथ Petrol-Diesel के दाम बढ़ने को चर्चे, जानिए राजस्थान में भाव

जयपुर: पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव 7 मार्च के आखिरी दौर के मतदान के साथ ही खत्म हो चुका है। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आने वाले हैं। वहीं इससे पहले देशभर में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ने को लेकर आशंका जताई जा रही है। पेट्रोल- डीजल के दामों के बढ़ने के पीछे रूस- यूक्रेन जंग को भी आधार माना जा रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों पर असर देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि कभी पेट्रोल डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो सकता है। सरकारी तेल कंपनियों को सरकार के हरी झंडी का इंतजार है और वे कभी भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर सकती हैं। वैसे भी पेट्रोल डीजल पर तेल कंपनियों को भारी अंडर रिकवरी का सामना करना पड़ा रहा है।


कच्चे तेल के दाम 117 डॉलर प्रति बैरल
जानकारों का कहना है कि राजस्थान समेत देशभर में पिछले 4 महीने से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। लेकिन रूस-यूक्रेन के बीच जंग के बाद कच्चे तेल के दाम 117 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर पहुंच गए हैं। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमत में बम्पर बढ़ोतरी होने की सम्भावना बढ़ गई है। राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अनुसार कच्चे तेल की कीमत के अनुसार फिलहाल पेट्रोल-डीजल की कीमत काफी काम है ऐसे में सरकार जल्द ही दामों में बढ़ोतरी कर सकती है।

22 रुपए तक बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 116 डॉलर प्रति बैरल पार कर गई हैं। वहीं, तेल कंपनियों ने 3 नवंबर से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन तब से लेकर अब तक कच्चा तेल 20 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा महंगा हो गया है। इतना ही नहीं आगे भी इसमें तेजी जारी रह सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 18 से 22 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

राजस्थान में अभी 100 रुपए के पार पेट्रोल
फिलहाल बिहार , राजस्थान समेत कई राज्यों में अब भी पेट्रोल 100 रुपये के ऊपर बेचा जा रहा है। अभी ताजा आंकड़ा यह है कि जयपुर में पेट्रोल का भाव 107रुपए 6 पैसे और डीजल का भाव 90 रुपए 70 पैसे है।

पेट्रोल के दाम बढ़ने से पहले ही गंगानगर- पंजाब बॉर्डर पर स्टॉक खत्म
मिली जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर- पंजाब सीमा में स्थित पेट्रोल पंपों दामों बढ़ने की आशंका के साथ ही तेल का स्टॉक खत्म हो गया है। यहां तेल के दाम बढ़ने की आशंका से तेल लेने वालों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। दाम बढ़ने, स्टॉक खत्म होने और भीड़ बढ़ने के बाद पंप संचालकों ने तेल देना बंद कर दिया है। बता दें कि पंजाब में पेट्रोल 16 रुपये ,तो डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News