पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़

4
पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़


पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़पांच पारी 5 शतक, अटूट है वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड, करीब पहुंच कर चूक गए थे द्रविड़

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने वाली है। यहां टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से टेस्ट मैचों से होगी। वेस्टइंडीज के इस दौरे से ही टीम इंडिया अपनी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे सत्र की शुरुआत भी करेगी। हाल ही में भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया WTC के फाइनल में लगातार दूसरी हारी है।हालांकि इन कड़वी यादों को भुलाकर टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह नए सत्र की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में जीत के साथ करें, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले कुछ ऐसे ऐतिहासिक मुकाबलों कि, जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो कि अब तक अटूट है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड है एवर्टन विक्स की जिन्होंने लगातार पांच पारियों में 5 शतक लगा कर सनसनी मचा दी थी।

क्या है एवर्टन विक्स का रिकॉर्ड

एवर्टन विक्स साल 1948 में भारत दौरे पर आए थे। भारत के खिलाफ उन्होंने चार पारियों में लगातार चार शतक ठोक दिए। इससे पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक जमा चुके थे। इस तरह वह टेस्ट क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में पांच शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया था। टेस्ट क्रिकेट में उनके इस रिकॉर्ड की अब तक किसी ने बराबरी नहीं की है। भारत के खिलाफ पांचवीं पारी में भी विक्स शतक जड़ने के करीब थे लेकिन वह सिर्फ 10 रन चूक गए।

भारत दौरे पर विक्स ने दिल्ली में 141 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने मुंबई में 194 रन बनाए थे। वहीं कोलकाता टेस्ट के दोनों पारियों में पारियों में उन्होंने 162 और 101 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद वह चेन्नई में खेले गए मैच में 90 रन बना ही सके। अगर वह इस मैच में शतक लगाने में सफल होते थे उनके नाम लगातार 6 पारियों में शतक लगाने के कारनामा किया था।

राहुल द्रविड़ पहुंचे थे इस रिकॉर्ड करीब

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ भी एवर्टन विक्स के इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए थे। हालांकि वह बराबरी करने से चूक गए। द्रविड़ ने साल 2002 में इंग्लैंड दौरे पर लगातार चार पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया था।

द्रविड़ के अलावा टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के जैक फिंगलटन और साउथ अफ्रीका के एलन मेलविले भी संयुक्त रूप से लगातार चार पारियों में चार शतक लगाने का कारनामा कर चुके हैं।

भारत को डरा रही है वेस्टइंडीज की टीम, फॉर्म में आए ये दो खतरनाक बल्लेबाज
बार में जो रूट की पिटाई, शराब के नशे में डेविड वॉर्नर ने मारा था मुक्का, हिल गया था क्रिकेट वर्ल्ड
Opinion: बाप बाप होता है… क्रिकेट में कोहली तो फुटबॉल में छेत्री के नाम से कांपता है पाकिस्तान



Source link