पांच जोन में बंटेगी सतना स्मार्ट सिटी, खुलेगे नए जोन कार्यालय | Satna Smart City will be divided into five zones | Patrika News

27
पांच जोन में बंटेगी सतना स्मार्ट सिटी, खुलेगे नए जोन कार्यालय | Satna Smart City will be divided into five zones | Patrika News


पांच जोन में बंटेगी सतना स्मार्ट सिटी, खुलेगे नए जोन कार्यालय | Satna Smart City will be divided into five zones | Patrika News

सतनाPublished: Sep 19, 2023 12:54:04 am

वार्ड होगा समस्याओं का निराकरण जनता को नहीं लगाने होगे निगम के चक्कर

Satna Smart City will be divided into five zones

जोन कार्यालय खोलने की तैयारी में जुटा निगम

सतना। शहर के रहवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अब उन्हें सड़क बिजली पानी जैसी शिकायतों के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होगे। शहर की जनता के सभी कार्य वार्ड स्तर पर हो सकें, इसके लिए निगम प्रशासन ने शहर को पांच जोन में बांटने का निर्णय लिया है। हर जोन सर्वसुविधायुक्त जोन कार्यालय का निर्माण काराया गया है। कार्यालय का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब निगम प्रशासन जोन कार्यलयों को शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। नए साल से पहले शहर को 5 नए जोन कार्यालयों की सौगात मिल जाएगी।



Source link