पहले ही दिन तहस-नहस हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’, बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को तरसी दोनों फिल्में

10
पहले ही दिन तहस-नहस हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’, बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को तरसी दोनों फिल्में

पहले ही दिन तहस-नहस हुई ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’, बॉक्स ऑफिस पर पाई-पाई को तरसी दोनों फिल्में

हर शुक्रवार की तरह इस बार भी बॉक्स ऑफिस पर नई फिल्मों ने दस्तक दी। इसमें दो प्रमुख फिल्में थीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ‘जोगीरा सारा रा रा’ और जिम्मी शेरगिल की ‘आजम’। जैसा कि पहले ही बाजार पंडितों ने अनुमान लगाया था कि इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सुस्त ओपनिंग मिल सकती है, ठीक वैसा ही हुआ। ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही ढीली हुई। इतनी कमजोर कि ये साल की सबसे कमजोर ओपनिंग फिल्मों में भी शुमार होती हैं। तो चलिए बताते हैं ‘जोगीरा सारा रा रा’ और ‘आजम’ का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, महाक्षय चक्रवर्ती, जरीना वहाब से लेकर निक्की तंबोली जैसे स्टार्स से सजी ‘जोगीरा सारा रा रा’ फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म को कुशन नंदी ने डायरेक्ट किया जो इससे पहले ‘बाबूमोशाई बंदूकबाज’ (2017) और ‘हमदम’ (2005) जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। वैसे, कुशन के लिए ये एक नया मौका था, जहां वह नंबर गेम से भी सबको चौंका सकते थे। लेकिन ‘जोगीरा सारा रा रा’ की कमाई के शुरुआती आंकड़े तो फिलहाल निराश ही करते हैं।

Jogira Sara Ra Ra Box Office Collection Day 1

‘बॉक्स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की Jogira Sara Ra Ra ने पहले दिन महज 25-30 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा बेहद निराशाजनक है। अगर इस फिल्म के कलेक्शन में सुधार नहीं हुआ तो ये डिजास्टर भी साबित हो सकती है। दरअसल ‘जोगीरा सारा रा रा’ को बनाने के लिए मेकर्स ने करीब 10-15 करोड़ रुपये बहाए हैं। ऐसे में अगर लागत ही नहीं वसूल हो पाई तो समझिए ये फिल्म साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की सूची में भी आ खड़ी हो सकती है।

Aazam Box Office Collection Day 1

111

वहीं जिम्मी शेरगिल की ‘आजम’ का भी यही हाल है। बल्कि Aazam तो और भी ज्यादा डूबती नजर आ रही है। जिमी शेरगिल , अभिमन्यु सिंह , इंद्रनील सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव, रजा मुराद, अनंग देसाई और शिशिर शर्मा की ‘आजम’ ने पहले दिन ही घुठने टेक दिए। ‘बॉक्स ऑफिस की रिपोर्ट’ के मुताबिक ‘आजम’ ने पहले दिन सिर्फ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, ये आंकड़ा मेकर्स की भी नींद उड़ा देने वाला है।

क्या ‘द केरल स्टोरी’ का है असर?

सुदीप्तो सेन और अदा शर्मा की फिल्म The Kerala Story चार हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस कर रही है। इसकी कमाई 22 दिनों के अंदर 196 करोड़ के पार हो चुकी है। जहां नवाजुद्दीन और जिम्मी शेरगिल की नई फिल्में महज चंद लाख बॉक्स ऑफिस पर जुटा पाई, वहीं चार हफ्ते पुरानी ‘द केरल स्टोरी’ ने बीते शुक्रवार 2 करोड़ 25 लाख रुपये का बिजनेस किया है। ऐसे में कह सकते हैं कि अदा शर्मा की फिल्म का असर बाकि फिल्मों पर अभी भी पड़ रहा है।

Box Office: ‘द केरल स्टोरी’ का 21वें दिन भी कमाल जारी, ‘आजम’ और ‘जोगीरा सारा रा रा’ को मिल सकती सुस्त ओपनिंग

Jogira Sara Ra Ra Review: जानिए क्र‍िटिक्‍स को कैसी लगी नवाजुद्दीन की ‘जोगीरा सारा रा रा’, देखें वीडियो

साल 2023 में ये 11 फिल्‍में हुई हैं डिजास्टर

कुत्ते – 5.91 करोड़ रुपये,
गांधी और गोडसे- 2.37 कोरड़ रुपये,
कब्जा (हिंदी) – 4 करोड़ रुपये,
ज्विगाटो- 2.1 करोड़ रुपये,
भीड़- 2.26 करोड़ रुपये,
दसारा- 4.67 करोड़ रुपये,
गुमराह- 7.74 करोड़ रुपये,
शांकुतलम- 1.22 करोड़ रुपये,
बैड बॉय- 31 लाख रुपये,
अफवाह- 0.1 करोड़ रुपये,
छत्रपति (हिंदी)- 2.53 करोड़ रुपये.