पहले ही ऑडिशन में शाहरुख की फिल्म मिली: आलिया कुरैशी ने शेयर किए किंग खान के किस्से, बोलीं- उन्होंने बहुत प्यार और इज्जत दी h3>
50 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है। सिंगर, एक्टर आलिया कुरैशी को अपने पहले ब्रेक में ही किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला। एटली और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में आलिया ने दमदार रोल निभाया था।
एक्ट्रेस अपने फैंस के बीच झल्ली निकनेम से फेमस हैं। आलिया ने अपनी एक्टिंग जर्नी और बॉलीवुड में हुए अपने अनुभवों को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
आपने फिल्म ‘जवान’ का ऑडिशन कैसे क्रैक किया। हमें प्रोसेस बताइए।
जब मैंने तय किया कि एक्टिंग पर फोकस करना है फिर मैंने अपने दस साल पुराने कॉटैक्ट निकालने शुरू किए। उनमें से कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स तो उस वक्त कास्टिंग भी नहीं कर रहे थे। मैंने सबको बताया कि मैं इंडिया वापस आ गई हूं। एक्टिंग करना चाहती हूं, आपके पास कोई ऑडिशन हो तो प्लीज मुझे बताइए। मुझे छोटा-बड़ा कोई भी रोल चलेगा।
जवान के एक सीन में शाहरुख खान के साथ आलिया और बाकी एक्ट्रेस (राइट से पहली)
इस तरह मुझे शाहरुख सर की फिल्म ‘जवान’ का ऑडिशन मिला। मैंने ऑडिशन दिया और एक हफ्ते बाद ही मुझे कॉल आ गया। जब मुझे फोन पर कहा गया कि आप सेलेक्ट हो गई हैं, तो यकीन ही नहीं हुआ। मुझे लगा कि चलो एक और ऑडिशन के लिए सेलेक्ट हो गई। मैंने उनसे कंफर्म किया तो उन्होंने कहा कि ऑडिशन नहीं मैं फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई हूं।
शाहरुख खान से पहली मुलाकात के बारे में बताइए।
मैं फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई थी, फिर मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं शाहरुख सर के साथ काम करने वाली हूं। मेरे दिमाग चल रहा था कि जब तक मैं सेट पर उनके साथ शूट न शुरू कर दूं, मैं नहीं मना सकती।
जब मैं पहले दिन उनसे सेट पर मिली तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो स्टार हैं और मैं न्यू कमर। वो बहुत ही लविंग पॉजिटिव और गर्मजोशी से मिलने वाले इंसान हैं।
उन्होंने हम छह लड़कियों को सेट पर बहुत इज्जत दी। हमें प्यार से गले लगाया। मैंने जब उनसे कहा कि सर मैं आपके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा एक्साइटेड नहीं होंगी।
वो हमेशा लोगों को कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करते हैं। ‘जवान‘ में उनके साथ मेरा पहला सीन मेट्रो वाला था, जिसमें वो वॉकी-टॉकी से नयनतारा के साथ बात करते हैं।
शूट के दौरान शाहरुख सर ने हमारे लिए थिएटर बुक किया
मेरे पास शाहरुख सर की अच्छाई के कई किस्से हैं। जब ‘जवान‘ रिलीज हुई तो हम सारी लड़कियों ने प्लान बनाया कि घरवालों को लेकर थिएटर फिल्म देखने जाएंगे। लेकिन हमें टिकट नहीं मिली। सारी टिकटें सोल्ड आउट थीं। फिर हमने रेड चिली प्रोडक्शन हाउस से टिकट के लिए बोला तो उन्होंने हमें टिकट अवेलबल कराएं।
‘जवान’ के प्रमोशन के दौरान बाकी को एक्टर के साथ आलिया। (पिंक कोआर्ड सेट में)
वैसे ही जब हम सब चेन्नई में शूट कर रहे थे, उसी वक्त ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई थी। उस फिल्म में ‘जवान’ की एक को स्टार और शाहरुख सर दोनों ने काम किया था। उन्होंने हम सबके लिए पीवीआर बुक किया ताकि हम सब फिल्म देख सके। वहां पर हमें पूरा वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। वो पीवीआर में हमारे साथ बैठकर फिल्म देख रहे थे। उनके बेटे आर्यन और अबराम भी मौजूद थे। शाहरुख सर बहुत कमाल के इंसान हैं।
आपने ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में किया है। आपके रोल को काफी अच्छा रिस्पॉस मिला। इसके बारे में बताइए।
मुझे अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ ऑडिशन कॉल व्हाट्सएप्प के जरिए मिला था। मैंने जब ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ का ऑडिशन स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा ये मैं ही हूं। मैंने इसमें अनन्या का किरदार निभाया है। मैं तुरंत ही इस किरदार से जुड़ाव महसूस करने लगी। मुझे रोल के बारे में बताते हुए समझाया गया था कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि अनन्या घंमडी है। अनन्या का किरदार होशियार है लेकिन उसके अंदर लोगों के लेकर एम्पेथी है। मैं असल जिंदगी में बिल्कुल अनन्या की जैसी हूं। हां, अनन्या की फैमिली से मेरी फैमिली थोड़ी अलग है।
ये सीरीज मेरे लिए बेहद खास है। मैंने इसमें एक्टिंग के साथ गाना भी गाया है। मैं सीरीज के एक सीन के लिए डब करने गई थी। उसी दौरान मैं गाने के को राइटर सोमेल से मिली। म्यूजिक पर हमारी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे पूछा कि मैंने म्यूजिक में अब तक क्या किया है। फिर मैंने स्पॉटिफाई पर मौजूद मेरे गाने भेजे। उन्हें वो बहुत पसंद आए।
सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में अनन्या के किरदार में आलिया कुरैशी
उन्होंने फिर डायरेक्टर आनंद तिवारी सर को बताया कि आलिया बहुत बढ़िया लिरिक्स लिखती है। आनंद सर का मुझे कॉल आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम गाना गाओगी? इस तरह सीरीज का ‘यू एंड आई’ गाना बना।
फिल्म ‘नादानियां’ के रिव्यू और ट्रोलिंग को आप कैसे देखती हैं?
मेरा इब्राहिम अली और खुशी कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। हम सब एक ही एज ग्रुप के हैं। आपके सवाल पर कहूंगी कि लोग भूल जाते हैं कि वो भी इंसान ही हैं। स्टार किड्स की अपनी चुनौतियां होती हैं। नेपोटिज्म वाली क्रिटिसिज्म मैं समझती हूं लेकिन ये उनकी गलती नहीं है कि वो स्टार किड्स हैं। नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में है।
स्टार किड्स 80-90 के दौर में भी आते थे। लेकिन लोगों को इतना एहसास नहीं था या उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था। लोग फीडबैक नहीं दे सकते थे।
फिल्म ‘नादानियां’ के बाकी एक्टर्स के साथ आलिया।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी क्या बात है जो आपको फिट नहीं लगती है। उसमें बदलाव होना चाहिए?
देखिए मुझे इस इंडस्ट्री में काम भी करना है, तो मैं ज्यादा नहीं बोलूंगी। मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर को अच्छे स्क्रिप्ट पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। नए टैलेंट को बतौर लीड ज्यादा मौका देना चाहिए। एक बेहद जरूरी चीज, वेस्ट की इंडस्ट्री में यूनियन होता है। इस वजह से वहां के एक्टर्स इतना पैसा कमा लेते हैं कि जिंदगी ढंग से निकल जाए। हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है। यहां एक्टर्स का बहुत ही शोषण होता है। कोई उनके पैसे हड़प लेता है। कभी ढंग से फीस भी नहीं मिलती है। मुझे लगता है यहां भी यूनियन होना चाहिए। हालांकि, मेरा ये भी मानना है कि ये हमारी इंडस्ट्री में कभी नहीं बन पाएगा। अगर बना भी तो उसमें सालों लग जाएंगे।
आपके करियर में अब तक सबसे चैलेंजिंग प्वाइंट क्या रहा है?
‘जवान’ से पहले जब मुझे कोई काम नहीं मिला रहा था, वो फेज काफी चैलेंजिंग था। मैं खुद से सवाल करती थी कि क्या मैं सही इंडस्ट्री में हूं। काम मिलेगा या नहीं इस डर के साथ मुझे हर रोज नहीं जीना है। काम मिल भी जाए तो ये डर रहता है कि रोल कट न जाए।
जवान के समय ऐसा हुआ, उसके बाद से मैं इस बात की आदी हो गई हूं। मैं मान कर चलती हूं कि अगर मैं लीड रोल नहीं हूं तो मेरा आधा रोल कट जाना है। शुक्र है कि अभी सब सही जा रहा है। बहुत सारा ऑडिशन चल रहा है। उम्मीद है, जल्द किसी अच्छे प्रोजेक्ट में आप सबको दिखूंगी।
आलिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शाहरुख की ‘जवान’ में नजर आ चुकीं हैं आलिया कुरैशी:म्यूजिक और एक्टिंग दोनों में दिखा रहीं अपना दम, कभी सेट पर हुई थी बदसलूकी
एक्ट्रेस और सिंगर आलिया कुरैशी इंडस्ट्री की उभरती कलाकार हैं। अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा। इससे पहले वो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आ चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें…
खबरें और भी हैं…
50 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
शाहरुख खान के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है। सिंगर, एक्टर आलिया कुरैशी को अपने पहले ब्रेक में ही किंग खान के साथ काम करने का मौका मिला। एटली और शाहरुख की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ में आलिया ने दमदार रोल निभाया था।
एक्ट्रेस अपने फैंस के बीच झल्ली निकनेम से फेमस हैं। आलिया ने अपनी एक्टिंग जर्नी और बॉलीवुड में हुए अपने अनुभवों को लेकर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की है।
आपने फिल्म ‘जवान’ का ऑडिशन कैसे क्रैक किया। हमें प्रोसेस बताइए।
जब मैंने तय किया कि एक्टिंग पर फोकस करना है फिर मैंने अपने दस साल पुराने कॉटैक्ट निकालने शुरू किए। उनमें से कुछ कास्टिंग डायरेक्टर्स तो उस वक्त कास्टिंग भी नहीं कर रहे थे। मैंने सबको बताया कि मैं इंडिया वापस आ गई हूं। एक्टिंग करना चाहती हूं, आपके पास कोई ऑडिशन हो तो प्लीज मुझे बताइए। मुझे छोटा-बड़ा कोई भी रोल चलेगा।
जवान के एक सीन में शाहरुख खान के साथ आलिया और बाकी एक्ट्रेस (राइट से पहली)
इस तरह मुझे शाहरुख सर की फिल्म ‘जवान’ का ऑडिशन मिला। मैंने ऑडिशन दिया और एक हफ्ते बाद ही मुझे कॉल आ गया। जब मुझे फोन पर कहा गया कि आप सेलेक्ट हो गई हैं, तो यकीन ही नहीं हुआ। मुझे लगा कि चलो एक और ऑडिशन के लिए सेलेक्ट हो गई। मैंने उनसे कंफर्म किया तो उन्होंने कहा कि ऑडिशन नहीं मैं फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई हूं।
शाहरुख खान से पहली मुलाकात के बारे में बताइए।
मैं फिल्म के लिए सेलेक्ट हो गई थी, फिर मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि मैं शाहरुख सर के साथ काम करने वाली हूं। मेरे दिमाग चल रहा था कि जब तक मैं सेट पर उनके साथ शूट न शुरू कर दूं, मैं नहीं मना सकती।
जब मैं पहले दिन उनसे सेट पर मिली तो ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वो स्टार हैं और मैं न्यू कमर। वो बहुत ही लविंग पॉजिटिव और गर्मजोशी से मिलने वाले इंसान हैं।
उन्होंने हम छह लड़कियों को सेट पर बहुत इज्जत दी। हमें प्यार से गले लगाया। मैंने जब उनसे कहा कि सर मैं आपके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरे से ज्यादा एक्साइटेड नहीं होंगी।
वो हमेशा लोगों को कंफर्टेबल फील कराने की कोशिश करते हैं। ‘जवान‘ में उनके साथ मेरा पहला सीन मेट्रो वाला था, जिसमें वो वॉकी-टॉकी से नयनतारा के साथ बात करते हैं।
शूट के दौरान शाहरुख सर ने हमारे लिए थिएटर बुक किया
मेरे पास शाहरुख सर की अच्छाई के कई किस्से हैं। जब ‘जवान‘ रिलीज हुई तो हम सारी लड़कियों ने प्लान बनाया कि घरवालों को लेकर थिएटर फिल्म देखने जाएंगे। लेकिन हमें टिकट नहीं मिली। सारी टिकटें सोल्ड आउट थीं। फिर हमने रेड चिली प्रोडक्शन हाउस से टिकट के लिए बोला तो उन्होंने हमें टिकट अवेलबल कराएं।
‘जवान’ के प्रमोशन के दौरान बाकी को एक्टर के साथ आलिया। (पिंक कोआर्ड सेट में)
वैसे ही जब हम सब चेन्नई में शूट कर रहे थे, उसी वक्त ‘ब्रह्मास्त्र’ रिलीज हुई थी। उस फिल्म में ‘जवान’ की एक को स्टार और शाहरुख सर दोनों ने काम किया था। उन्होंने हम सबके लिए पीवीआर बुक किया ताकि हम सब फिल्म देख सके। वहां पर हमें पूरा वीआईपी ट्रीटमेंट मिला। वो पीवीआर में हमारे साथ बैठकर फिल्म देख रहे थे। उनके बेटे आर्यन और अबराम भी मौजूद थे। शाहरुख सर बहुत कमाल के इंसान हैं।
आपने ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में किया है। आपके रोल को काफी अच्छा रिस्पॉस मिला। इसके बारे में बताइए।
मुझे अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ ऑडिशन कॉल व्हाट्सएप्प के जरिए मिला था। मैंने जब ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ का ऑडिशन स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे लगा ये मैं ही हूं। मैंने इसमें अनन्या का किरदार निभाया है। मैं तुरंत ही इस किरदार से जुड़ाव महसूस करने लगी। मुझे रोल के बारे में बताते हुए समझाया गया था कि ऐसा नहीं लगना चाहिए कि अनन्या घंमडी है। अनन्या का किरदार होशियार है लेकिन उसके अंदर लोगों के लेकर एम्पेथी है। मैं असल जिंदगी में बिल्कुल अनन्या की जैसी हूं। हां, अनन्या की फैमिली से मेरी फैमिली थोड़ी अलग है।
ये सीरीज मेरे लिए बेहद खास है। मैंने इसमें एक्टिंग के साथ गाना भी गाया है। मैं सीरीज के एक सीन के लिए डब करने गई थी। उसी दौरान मैं गाने के को राइटर सोमेल से मिली। म्यूजिक पर हमारी बातचीत हुई। उन्होंने मुझे पूछा कि मैंने म्यूजिक में अब तक क्या किया है। फिर मैंने स्पॉटिफाई पर मौजूद मेरे गाने भेजे। उन्हें वो बहुत पसंद आए।
सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में अनन्या के किरदार में आलिया कुरैशी
उन्होंने फिर डायरेक्टर आनंद तिवारी सर को बताया कि आलिया बहुत बढ़िया लिरिक्स लिखती है। आनंद सर का मुझे कॉल आया और उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या तुम गाना गाओगी? इस तरह सीरीज का ‘यू एंड आई’ गाना बना।
फिल्म ‘नादानियां’ के रिव्यू और ट्रोलिंग को आप कैसे देखती हैं?
मेरा इब्राहिम अली और खुशी कपूर के साथ काम करने का एक्सपीरियंस अच्छा रहा है। हम सब एक ही एज ग्रुप के हैं। आपके सवाल पर कहूंगी कि लोग भूल जाते हैं कि वो भी इंसान ही हैं। स्टार किड्स की अपनी चुनौतियां होती हैं। नेपोटिज्म वाली क्रिटिसिज्म मैं समझती हूं लेकिन ये उनकी गलती नहीं है कि वो स्टार किड्स हैं। नेपोटिज्म हर इंडस्ट्री में है।
स्टार किड्स 80-90 के दौर में भी आते थे। लेकिन लोगों को इतना एहसास नहीं था या उस वक्त सोशल मीडिया नहीं था। लोग फीडबैक नहीं दे सकते थे।
फिल्म ‘नादानियां’ के बाकी एक्टर्स के साथ आलिया।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की ऐसी क्या बात है जो आपको फिट नहीं लगती है। उसमें बदलाव होना चाहिए?
देखिए मुझे इस इंडस्ट्री में काम भी करना है, तो मैं ज्यादा नहीं बोलूंगी। मुझे लगता है कि प्रोड्यूसर को अच्छे स्क्रिप्ट पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए। नए टैलेंट को बतौर लीड ज्यादा मौका देना चाहिए। एक बेहद जरूरी चीज, वेस्ट की इंडस्ट्री में यूनियन होता है। इस वजह से वहां के एक्टर्स इतना पैसा कमा लेते हैं कि जिंदगी ढंग से निकल जाए। हमारे यहां ऐसा कुछ नहीं है। यहां एक्टर्स का बहुत ही शोषण होता है। कोई उनके पैसे हड़प लेता है। कभी ढंग से फीस भी नहीं मिलती है। मुझे लगता है यहां भी यूनियन होना चाहिए। हालांकि, मेरा ये भी मानना है कि ये हमारी इंडस्ट्री में कभी नहीं बन पाएगा। अगर बना भी तो उसमें सालों लग जाएंगे।
आपके करियर में अब तक सबसे चैलेंजिंग प्वाइंट क्या रहा है?
‘जवान’ से पहले जब मुझे कोई काम नहीं मिला रहा था, वो फेज काफी चैलेंजिंग था। मैं खुद से सवाल करती थी कि क्या मैं सही इंडस्ट्री में हूं। काम मिलेगा या नहीं इस डर के साथ मुझे हर रोज नहीं जीना है। काम मिल भी जाए तो ये डर रहता है कि रोल कट न जाए।
जवान के समय ऐसा हुआ, उसके बाद से मैं इस बात की आदी हो गई हूं। मैं मान कर चलती हूं कि अगर मैं लीड रोल नहीं हूं तो मेरा आधा रोल कट जाना है। शुक्र है कि अभी सब सही जा रहा है। बहुत सारा ऑडिशन चल रहा है। उम्मीद है, जल्द किसी अच्छे प्रोजेक्ट में आप सबको दिखूंगी।
आलिया से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
शाहरुख की ‘जवान’ में नजर आ चुकीं हैं आलिया कुरैशी:म्यूजिक और एक्टिंग दोनों में दिखा रहीं अपना दम, कभी सेट पर हुई थी बदसलूकी
एक्ट्रेस और सिंगर आलिया कुरैशी इंडस्ट्री की उभरती कलाकार हैं। अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स-2’ में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा। इससे पहले वो शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ में नजर आ चुकी हैं। पूरी खबर पढ़ें…