पहले मैंने किया! नहीं मैंने किया’, ब्लॉक को लेकर टीवी सितारों में लगी होड़ – News4Social h3>
Image Source : INSTAGRAM
मुन्नवर फारुकी
बीते कुछ साल से कलाकारों में भी गंभीरता की कमी देखने को मिली है और इसका परिणाम सोशल मीडिया पर देखने को अक्सर मिलता रहता है। कई फिल्मी सितारों ने एक दूसरे के ऊपर जमकर कीचड़ उछाला और सोशल मीडिया पर कई दिनों तक इनकी बहसें चलती रहीं। हाल ही में टीवी स्टार और बिग बॉस 17 के विनर मुन्नवर फारुकी भी इसी तरह के एक विवाद में उलझे रहे। यहां एक और टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इंन्फ्लूएंसर अंजलि अरोड़ा के बीच सोशल मीडिया वॉर देखने को मिला। दोनों में इस बात की होड़ देखने को मिली कि किसने किसे सबसे पहले सोशल मीडिया पर ब्लॉक किया था।
बुरी तरह झगड़े मुन्नवर फारुकी और अंजलि अरोड़ा
बता दें कि अब सोशल मीडिया पर आए दिन लोगों के झगड़े देखने को मिलते रहते हैं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है कि जो मर्जी जब चाहे किसी को भी गाली देकर अलग हो जाता है। इसके बाद लोग इसी को लेकर हफ्तों तक उलझे रहते हैं। इस तरह के कई मामले अब तक देखने को मिलते रहे हैं। मुन्नवर फारुकी भी इसी तरह के एक मामले में उलझे और खूब सबूत देते रहे। दरअसल इस पूरे मामले की शुरुआत हुई अंजलि अरोड़ा के एक बयान से। जिसमें अंजलि ने बताया कि मुन्नवर ने उन्हें अप्रोच किया लेकिन उन्हें मुन्नवर के इंटेशन ठीक नहीं लगे तो सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया। अंजलि के बोलते ही इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वायरल वीडियो के बाद मुन्नवर ने भी इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। मुन्नवर ने अंजलि अरोड़ा को झूठा साबित करते हुए एक वीडियो जारी किया। जिसमें मुन्नवर ने बताया कि अंजलि ने नहीं बल्कि उन्होंने सबसे पहले अंजलि को ब्लॉक किया था।
फिर साबित करने की लगी होड़
बस फिर क्या था ये बवाल शुरू हो गया। दोनों ने लाखों सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं जिन्होंने इसमें पार्टिसिपेट किया और देखते ही ही देखते लोग इसमें शामिल हो गए। दोनों के फॉलोअर्स के बीच जुबानी जंग छिड़ी रही। मुन्नवर के बयान के बाद अंजलि ने फिर से वीडियो जारी कर सबूत पेश किए और दोनों के बीच इस बात की होड़ लग गई कि किसने सबसे पहले किसे ब्लॉक किया था। इस हफ्ते मुन्नवर और अंजलि दोनों सोशल मीडिया पर छाए रहे।
फैन्स ने भी लगाया पब्लिसिटी का आरोप
हालांकि ये सोशल मीडिया पर होने वाली कॉन्ट्रोवर्सीज कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले हजारों इस तरह के मामले सामने आए हैं। लेकिन खास बात तो ये है कि इससे पहले इस तरह की नकली फाइट्स भी देखने को मिली हैं। जिनका उद्देश्य पब्लिसिटी के साथ झूठा झगड़ा कराना और सोशल मीडिया पर दुश्मनी दिखाना। लेकिन हकीकत में ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट साबित हुए।