पहले मुक्का फिर बम…17वें दिन फिर हमला, बिहार में सीएम की सुरक्षा भी मजाक? नालंदा में नीतीश की सभा में विस्फोट

132
पहले मुक्का फिर बम…17वें दिन फिर हमला, बिहार में सीएम की सुरक्षा भी मजाक? नालंदा में नीतीश की सभा में विस्फोट

पहले मुक्का फिर बम…17वें दिन फिर हमला, बिहार में सीएम की सुरक्षा भी मजाक? नालंदा में नीतीश की सभा में विस्फोट

नालंदा/पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर से बड़ी चूक हुई है। नालंदा के सिलाव में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान विस्फोट (Bomb Exploded In Nitish Kumar Programme) हुआ। जहां ये विस्फोट (Nalanda Bomb Exploded) हुआ, वहां से महज 15-18 फीट दूरी पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मौजूद थे। हालांकि इस घटना में कोई बड़ा नुकसान (Nitish Kumar Security Negligence) नहीं हुआ। लेकिन पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया। 27 मार्च को पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar Attacked) को एक युवक ने मुक्का मार दिया था। अब ठीक 17वें दिन नालंदा की सभा में विस्फोट हो गया। बिहार पुलिस के पेशेवर होने पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। चूंकि सिक्योरिटी और भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिसवाले खासतौर पर ट्रेंड होते हैं। वैसे भी यहां पर मुख्यमंत्री के सुरक्षा का मामला था। मगर पूरी मशीनरी फेल हो गई।

बम और माचिस के साथ आया था नीतीश से मिलने?
जिस समय विस्फोट हुआ, उस वक्त पंडाल में काफी भीड़ थी। सीएम नीतीश के आसपास सुरक्षाकर्मी तैनात थे। शुरू में लोगों को लगा कि बम विस्फोट या फायरिंग की गई। लोग इधर-उधर भागने लगे, अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बाद में पटाखा फोड़ने की बात सामने आई। पुलिस ने तुरंत आरोपी को पकड़ लिया। उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 साल के शुभम आदित्य के रूप में हुई है। शुरुआती पूछताछ में शुभम ने बताया कि वो राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम नीतीश से बात करना चाह रहा था। जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार लोगों से मिल कर उनका आवेदन ले रहे थे। सीएम नीतीश ने जब शुभम आदित्य की बात नहीं सुनी तो उसने धमाका कर दिया। पुलिस ने उसके पास से पटाखा और माचिस बरामद किया है। इसका मतलब ये है कि वो पहले से ही बम फोड़ने की नीयत से कार्यक्रम में आया था। सुरक्षा जांच के बाद ही सीएम के कार्यक्रम में जाने की अनुमति मिलती है। ऐसे में कहीं ना कहीं सुरक्षा में भारी चूक है। पुलिसवाले अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। तभी तो सीएम के पास बम और माचिस के साथ कोई शख्स पहुंच गया।

नीतीश पर हमला किसी साजिश का हिस्सा तो नहीं?
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों जनसंवाद यात्रा पर हैं। इस दौरान नालंदा संसदीय क्षेत्र के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में घूम-घूम कर कार्यकर्ताओं और आमलोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को उनका कार्यक्रम सिलाव, पावापुरी और राजगीर में आयोजित था। सिलाव के गांधी हाई स्कूल के मैदान में जब वे जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों से मिल रहे थे, इसी बीच वहां पर धमाका हुआ। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई। उसकी मंशा क्या थी? पुलिस के अधिकारी इसकी जांच में जुटे हैं। हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। पहले नीतीश कुमार पर हमला और अब उनके कार्यक्रम में बम विस्फोट, उनकी सुरक्षा में कहीं ना कहीं बड़ी चूक है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘बिहार के माननीय मुख्यमंत्री पर फिर हमला करने का प्रयास किया गया है, बार-बार नीतीश जी की सुरक्षा में चूक होना चिंताजनक है।’

Nitish Kumar : नालंदा में सीएम नीतीश के कार्यक्रम में फूटा बम, सुरक्षा में भारी लापरवाही, बिहार के मुख्यमंत्री फिलहाल सुरक्षित
बिहार पुलिस अपना पेशेवराना अंदाज भी भूल गई?
बम विस्फोट की इस घटना को बिहार पुलिस पटाखा विस्फोट साबित करने में जुटी है। मगर सवाल सीएम नीतीश की सिक्योरिटी का है। अगर कोई व्यक्ति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास आकर पटाखा छोड़ सकता है तो फिर दूसरी वारदात को भी अंजाम दे सकता है। इससे पहले बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को उनके सुरक्षा घेरे के बीच में घुसकर एक युवक ने मुक्का जड़ दिया था। इस घटना में भी पुलिस की भारी लापरवाही सामने आई थी। किसी पुलिस अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब नालंदा में नीतीश के कार्यक्रम में बम फोड़ दिया गया।



Source link