पहले पासवान-सहनी और अब उपेंद्र कुशवाहा; बीजेपी इस तरह बिहार में बिछा रही 2024 की बिसात

23
पहले पासवान-सहनी और अब उपेंद्र कुशवाहा; बीजेपी इस तरह बिहार में बिछा रही 2024 की बिसात

पहले पासवान-सहनी और अब उपेंद्र कुशवाहा; बीजेपी इस तरह बिहार में बिछा रही 2024 की बिसात


ऐप पर पढ़ें

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बिहार में बीजेपी ने अनोखी रणनीति अपनाई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की जोड़ी को कमजोर करने के लिए बीजेपी महागठबंधन के वोटबैंक में सेंधमारी की कोशिश कर रही है। इसके लिए चिराग पासवान, मुकेश सहनी और उपेंद्र कुशवाहा को एनडीए के पाले में करने की कोशिश की जा रही है। केंद्र सरकार ने हाल ही में जेडीयू छोड़कर रालोजद नाम से नई पार्टी बनाने वाले उपेंद्र कुशवाहा की सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस श्रेणी की कर दी है। इससे पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी को वाई प्लस और लोजपा (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान को जेड कैटगरी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। राजनीतिक गलियारे में चर्चा है कि यह बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा है।

उपेंद्र कुशवाहा को खुफिया इनपुट के आधार पर वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके तहत अब कुशवाहा के पास 24 घंटे 11 कमांडो साथ रहेंगे। वे अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उपेंद्र कुशवाहा ने केंद्र को इसके लिए धन्यवाद कहा है। पिछले महीने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी को भी वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई थी। वहीं, जनवरी महीने में चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ाकर जेड श्रेणी कर दिया गया था।

सुरक्षा बढ़ाकर 2024 की बिसात बिछा रही बीजेपी

बिहार में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां बहुत पहले से शुरू कर दी है। नीतीश कुमार के महागठबंधन में जाने के बाद बीजेपी के पास अब बिहार में खुला मैदान है। नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी को कमजोर करने के लिए पार्टी तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। चिराग पासवान की एनडीए में वापसी तय है। वे कुढ़नी, गोपालगंज और मोकामा में हुए उपचुनावों में बीजेपी के पक्ष में खुलकर प्रचार भी कर चुके हैं। चिराग के एनडीए में आ जाने से बीजेपी के पास पासवान वोटबैंक मजबूत हो जाएगा। इसका नुकसान महागठबंधन को 2024 चुनाव में झेलना पड़ सकता है।

इसी तरह बीजेपी सुरक्षा बढ़ाकर मुकेश सहनी को भी खुश करने में जुटी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले मुकेश सहनी भी एनडीए के पाले में जा सकते हैं। इस तरह बीजेपी मल्लाह वोटरों को साध सकती है। कुढ़नी उपचुनाव में मुकेश सहनी ने वीआईपी का कैंडिडेट उतारा था, जिसने बीजेपी के वोटों में सेंध मारी थी। हालांकि, फिर भी बीजेपी उम्मीदवार ने यहां जीत दर्ज की थी। अब बीजेपी सहनी को एनडीए में लाने की कवायद में जुटी है।

2024 से पहले बिहार में होगा सत्ता परिवर्तन? नीतीश की बीजेपी नेताओं से नजदीकियां दे रही संकेत

एनडीए में आएंगे उपेंद्र कुशवाहा?

करीब दो महीने तक नीतीश कुमार के सामने बगावती तेवर दिखाने के बाद पिछले दिनों उपेंद्र कुशवाहा जेडीयू से अलग हो गए। उन्होंने रालोजद नाम से नई पार्टी बनाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि कुशवाहा जल्द ही एनडीए में जा सकते हैं। उपेंद्र की कुशवाहा-कोइरी वोटरों पर पकड़ है, जिसे बिहार में लव-कुश समीकरण कहा जाता है। कुशवाहा को अपने पाले में करके बीजेपी नीतीश कुमार के वोटबैंक पर सीधे चोट कर सकती है। उपेंद्र कुशवाहा फिलहाल बिहार में विरासत बचाओ यात्रा निकाल रहे हैं। एनडीए में जाने के सवाल पर हाल ही में उन्होंने कहा कि वे बाद में इसपर फैसला करेंगे।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News