पहली ही परीक्षा में फेल हुआ यंगिस्तान, कब तक रोहित-विराट के भरोसे रहेगी बैटिंग?

20
पहली ही परीक्षा में फेल हुआ यंगिस्तान, कब तक रोहित-विराट के भरोसे रहेगी बैटिंग?


पहली ही परीक्षा में फेल हुआ यंगिस्तान, कब तक रोहित-विराट के भरोसे रहेगी बैटिंग?

बारबाडोस: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला वनडे भले ही भारतीय टीम ने जीत लिया हो। लेकिन उन्हें और बीसीसीआई को अपने युवा खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखकर चिंता तो जरूर हुई होगी। खासकर वर्ल्डकप के साल में इस तरह से बल्लेबाजी का फ्लॉप होने से हर कोई हिल गया होगा। युवा बल्लेबाज ईशान किशन के अलावा हर किसी ने बल्लेबाजी से निराश किया। हालांकि भारतीय टीम आसानी के साथ 5 विकेट से यह मुकाबला जीत गई। लेकिन कहीं ना कहीं अब भी पूरी तरह से टीम इंडिया की बल्लेबाजी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई है।

पहली ही परीक्षा में फेल हुआ यंगिस्तान

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम की गेंदबाजी वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में सातवें आसमान पर रही। रोहित सेना ने कैरेबियाई टीम को महज 114 रन पर ही समेट दिया। ऐसे में भारत के सामने सिर्फ 115 रन का मामूली सा टारगेट था। इसको ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया ने अपने बैटिंग ऑर्डर में बदलाव किया और युवा बल्लेबाजों को मोर्चा संभालने को कहा। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने नहीं आए। जहां रोहित ने सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की तो विराट कोहली बल्लेबाजी करने ही नहीं आए।

विराट कोहली ने नेट्स प्रैक्टिस में हार्दिक पंड्या के लिए मजे

एक तरह से रोहित और विराट के बिना यह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर का टेस्ट था, जिसमें वह पूरी तरह से फेल हो गए। शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को पहले वनडे में बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया था। लेकिन सबने ही अपनी बल्लेबाजी से निराश किया। गिल ने 7, सूर्या ने 19, पांड्या ने 5 तो शार्दुल ने सिर्फ 1 रन बनाया। 100 रन के अंदर-अंदर ही भारत के पांच विकेट गिर गए थे। इससे पता चलता है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली पर भारतीय टीम की बल्लेबाजी कितना ज्यादा निर्भर करती है। भारत के लिए यह एक खराब संकेत हैं। क्योंकि आने वाला समय ऐसा होगा जब दोनों ही दिग्गज बैटिंग ऑर्डर में नहीं होंगे।

ईशान किशन ने उठाया मौके का फायदा

रोहित शर्मा ने खुद अपनी जगह पहले वनडे में युवा बल्लेबाज ईशान किशन से पारी का आगाज करवाया। किशन ने इस मौके को दोनों हाथ से कबूल किया। उन्होंने तेज गति से रन बनाते हुए अर्धशतक ठोक दिया। किशन ने 46 गेंदों का सामना कर 113 के स्ट्राइक रेस से बल्लेबाजी करते हुए 52 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। एक ईशान ही हैं जिन्होंने शानदार परफॉर्म करकर दिखाया।
IND vs WI: चीते की फुर्ती से विराट कोहली ने मारा झपट्टा, एक हाथ से लपके बवाल कैच को देख झूम उठे जडेजा Ishan Kishan: बेकार नहीं गई ‘विराट भैय्या’ की कुर्बानी, इज्जत बची तो खड़े होकर रोहित शर्मा ने बजाई ताली IND vs WI: वेस्टइंडीज पर कहर बनकर टूटे थे शुभमन, एक साल पहले गेंदबाजों का निकाल दिया था कचूमर



Source link