पहली बार परीक्षा के चार दिन बाद ही आया क्लैट का रिजल्ट, पटना के साहिल को ऑल इंडिया रैंक-2 h3>
ऐप पर पढ़ें
CLAT Result 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। पहली बार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने स्टेट रैंक जारी नहीं किया है। इस बार केवल ऑल इंडिया जेनरल रैंक व कैटोगरी रैंक जारी किए गए हैं। पहली बार परीक्षा के चार दिनों के अंदर क्लैट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। परीक्षा में लॉ प्रेप के साहिल ने पटना में रहकर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक प्राप्त किया है। वहीं, नावया को ऑल इंडिया छठा रैंक प्राप्त हुआ है। नताली ने ऑल इंडिया एससी रैंक सात तो श्लोक रंजन ने रैंक आठ प्राप्त किया है। इन दोनों ने भी पटना में रहकर पढ़ाई की है। रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। क्लैट यूजी में प्राप्त उच्चतम अंक 116.75 है, जबकि क्लैट पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 रहा है। यूजी में दो उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है। इसके बाद चार उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और तीन ने 99.98 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। पीजी में, प्रत्येक ने क्रमशः 99.99, 99.98 और 99.97 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं। पांच ने 99.91 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
149 प्रश्नों के आधार पर हुआ मूल्यांकन
कंसोर्टियम ने कहा है कि कुल 150 प्रश्नों में से क्लैट यूजी 2023 की फाइनल आंसर की से एक प्रश्न वापस ले लिया गया था। क्लैट का फाइनल आंसर की 22 दिसंबर देर रात जारी किया गया था। यूजी के फाइनल आंसर की के अनुसार मात्रात्मक तकनीक अनुभाग के प्रश्न संख्या 144 को मास्टर प्रश्न पत्र से वापस ले लिया गया था। एलएलएम में प्रश्न संख्या 47, 71 और 113 के उत्तर अपडेट किये गये हैं। इसके बाद क्लैट यूजी के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन मूल रूप से घोषित 150 अंकों के स्थान पर 149 अंकों में से किया गया। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से 18 दिसंबर को क्लैट का आयोजन किया गया था। कंसोर्टियम ने कहा है कि अगर रिजल्ट पर किसी तरह की आपत्ति है या कोई समस्या है तो छात्र 26 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो आपत्तियों पर विचार और समस्याओं का निदान निकालेगी।
साहिल बेंगलुरु में दाखिला लेकर बनना चाहता है कॉर्पोरेट लॉयर
साहिल देश के नंबर वन लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में दाखिला लेना चाहते हैं। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना की इच्छा है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिवावक व लॉ प्रेप ट्यूटोरियल को देते हैं। साहिल बलिया के रहने वाले हैं।
कई नियमों में कंसोर्टियम ने किया बदलाव
कंसोर्टियम के नये नियम व परीक्षा चक्र में बदलाव से परीक्षार्थी परेशान रहे। मई-जून में होने वाली परीक्षा अब दिसंबर में शिफ्ट कर दी गयी है। परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के बाद ही कंसोर्टिंयम ने रिजल्ट दे दिया। यह कंसोर्टियम के इतिहास में सबसे तेज रिजल्ट है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
CLAT Result 2023: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2023 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया। पहली बार कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने स्टेट रैंक जारी नहीं किया है। इस बार केवल ऑल इंडिया जेनरल रैंक व कैटोगरी रैंक जारी किए गए हैं। पहली बार परीक्षा के चार दिनों के अंदर क्लैट का रिजल्ट जारी कर दिया गया। परीक्षा में लॉ प्रेप के साहिल ने पटना में रहकर ऑल इंडिया में दूसरा रैंक प्राप्त किया है। वहीं, नावया को ऑल इंडिया छठा रैंक प्राप्त हुआ है। नताली ने ऑल इंडिया एससी रैंक सात तो श्लोक रंजन ने रैंक आठ प्राप्त किया है। इन दोनों ने भी पटना में रहकर पढ़ाई की है। रिजल्ट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। क्लैट यूजी में प्राप्त उच्चतम अंक 116.75 है, जबकि क्लैट पीजी में प्राप्त उच्चतम अंक 95.25 रहा है। यूजी में दो उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त हुआ है। इसके बाद चार उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल और तीन ने 99.98 परसेंटाइल अंक प्राप्त किया है। पीजी में, प्रत्येक ने क्रमशः 99.99, 99.98 और 99.97 परसेंटाइल प्राप्त किये हैं। पांच ने 99.91 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
149 प्रश्नों के आधार पर हुआ मूल्यांकन
कंसोर्टियम ने कहा है कि कुल 150 प्रश्नों में से क्लैट यूजी 2023 की फाइनल आंसर की से एक प्रश्न वापस ले लिया गया था। क्लैट का फाइनल आंसर की 22 दिसंबर देर रात जारी किया गया था। यूजी के फाइनल आंसर की के अनुसार मात्रात्मक तकनीक अनुभाग के प्रश्न संख्या 144 को मास्टर प्रश्न पत्र से वापस ले लिया गया था। एलएलएम में प्रश्न संख्या 47, 71 और 113 के उत्तर अपडेट किये गये हैं। इसके बाद क्लैट यूजी के लिए उम्मीदवारों का मूल्यांकन मूल रूप से घोषित 150 अंकों के स्थान पर 149 अंकों में से किया गया। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से 18 दिसंबर को क्लैट का आयोजन किया गया था। कंसोर्टियम ने कहा है कि अगर रिजल्ट पर किसी तरह की आपत्ति है या कोई समस्या है तो छात्र 26 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। इसके लिए एक कमेटी का गठन कर दिया गया है, जो आपत्तियों पर विचार और समस्याओं का निदान निकालेगी।
साहिल बेंगलुरु में दाखिला लेकर बनना चाहता है कॉर्पोरेट लॉयर
साहिल देश के नंबर वन लॉ यूनिवर्सिटी बेंगलुरू में दाखिला लेना चाहते हैं। पांच साल का कोर्स पूरा करने के बाद कॉर्पोरेट फील्ड में जाना की इच्छा है। अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिवावक व लॉ प्रेप ट्यूटोरियल को देते हैं। साहिल बलिया के रहने वाले हैं।
कई नियमों में कंसोर्टियम ने किया बदलाव
कंसोर्टियम के नये नियम व परीक्षा चक्र में बदलाव से परीक्षार्थी परेशान रहे। मई-जून में होने वाली परीक्षा अब दिसंबर में शिफ्ट कर दी गयी है। परीक्षा समाप्त होने के चार दिनों के बाद ही कंसोर्टिंयम ने रिजल्ट दे दिया। यह कंसोर्टियम के इतिहास में सबसे तेज रिजल्ट है।