पहलगाम हमले के विरोध में मानव श्रृंखला: मथुरा के वृंदावन में पाकिस्तान से बदला लेने की उठी मांग,साधु संत,धर्माचार्य और छात्र हुए एकत्रित – Mathura News h3>
मानव श्रृंखला में शामिल साधु संत,धर्माचार्य,शिक्षाविद और समाजसेवी
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में मथुरा के वृंदावन में 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। इस्कॉन मंदिर से मल्टी लेबल पार्किंग तक बनाई गई मानव श्रृंखला में हजारों छात्र छात्राओं के अलावा साधु संत,धर्माचार्य,शिक्षाविद सहित समाजसेवी शामिल हुए।
.
2 दर्जन स्कूल के हजारों छात्र हुए शामिल
श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के बैनर तले आयोजित मानव श्रृंखला कार्यक्रम में दो दर्जन स्कूल के करीब ढाई हजार से ज्यादा छात्र छात्रा शामिल हुए। इस्कॉन मंदिर के गेट से शुरू हुई यह मानव श्रृंखला मल्टी लेबल पार्किंग तक पहुंच गई। हाथों में तख्तियां लिए स्टूडेंट भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे।
मानव श्रृंखला में शामिल छात्र
आतंकवाद के खिलाफ विश्व एकजुट
पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से देश में उबाल है। सोमवार को वृंदावन के भक्ति वेदांत मार्ग पर साधु संत,धर्माचार्य,शिक्षाविद और समाजसेवी एकत्रित हुए। हाथों में तिरंगा और तख्तियां लिए लोग भारत माता की जय करते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। इस दौरान मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल लोगों ने कहा कि आज आतंकवाद के खिलाफ पूरा विश्व एकजुट है।
हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते स्टूडेंट
मानव श्रृंखला में छात्राओं ने भी बढ़ चढकर हिस्सा लिया गया
मां सरस्वती की जन्मस्थली है कश्मीर
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में शामिल प्रख्यात भागवत प्रवक्ता कृष्ण चंद्र ठाकुर जी ने बताया कि मां सरस्वती की जन्मस्थली,विश्वनाथ की तपोस्थली,माता वैष्णो देवी का धाम और महात्मा कश्यप ने करीब 25 लाख वर्ष पहले कश्मीर की स्थापना की थी और ऐसी दिव्य भूमि पर हिंदू भाइयों का धर्म पूछ पूछकर निर्मम हत्या की यह अत्यंत पीड़ा दायक है। उस हमले में मृत हुए लोगों की आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सब लोगों की मांग है कि पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया जाए कि अब यह विश्व के नक्शे से ही मिट जाए।
मानव श्रृंखला में शामिल साधु संतों ने कहा मां सरस्वती की जन्मस्थली है कश्मीर
गीदड़ भभकी देने वाले जान लें हमने भी बम देखने के लिए नहीं रखे
प्रदर्शन में शामिल संत सत्यमित्रानंद ने कहा कि कुछ लोग गीदड़ भभकी दे रहे हैं कि परमाणु बंब की दे रहे हैं। हम उनसे कह देना चाहते हैं कि हमारे पास भी परमाणु बम भी दिखाने के लिए नहीं है। अब एक बार युद्ध हो ही जाए। मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन के जरिए पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की भगवान से आत्म शांति की प्रार्थना की गई है इसके साथ ही श्री कृष्ण जन्मस्थान पर शाही ईदगाह हटाकर भव्य मंदिर बनाया जाए इसकी मांग भी की गई है।
गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान को मानव श्रृंखला में शामिल लोगों ने चेतावनी दी कि भारत ने भी परमाणु बम देखने के लिए नहीं रखे
यह रहे मौजूद
मानव श्रृंखला कार्यक्रम में संत फूलडोल दास महाराज, डॉ सत्यमित्रानंद,आचार्य रामविलास चतुर्वेदी,लक्ष्मी गौतम,आनंद बल्लभ गोस्वामी,मुकेश सारस्वत,चंद्रपाल शर्मा,गोविंद शर्मा,मनोज चौधरी सहित विभिन्न स्कूलों के छात्र,छात्रा और अध्यापक मौजूद रहे।