पवन सिंह के नए गाने ने मचा दी है खलबली, लोग बार-बार देख रहे हैं वीडियो

139
पवन सिंह के नए गाने ने मचा दी है खलबली, लोग बार-बार देख रहे हैं वीडियो


नई दिल्लीः भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) अपने नए गाने में कुछ अलग ही अंदाज में दिख रहे हैं. उनके चाहने वालों में उनका क्रेज ऐसा है कि रिलीज के साथ ही गानें सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. उनका नया गाना ‘नैन कटारी’ को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे हैं. 

देश के बाहर हुई थी शूटिंग
पवन अपनी भोजपुरी फिल्मों और गानों से लाखों लोगों के दिलों में बसते हैं. यू-ट्यूब पर लोग उनके गानों को खूब सर्च करते हैं. हाल में रिलीज हुए पवन सिंह के इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने की शूटिंग देश से बाहर हुई है. इस गाने को लोग यू-ट्यूब पर खूब देख रहे हैं. 

अब तक वीडियो को 6 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को आजाद सिंह ने लिखा है. वहीं, साजन मिश्रा और आजाद सिंह ने इसका संगीत तैयार किया है.

ये भी देखेंः PICS: ये सितारे अपने घरों को छोड़ते समय हो गए थे काफी Emotional

एक्शन से हुए मशहूर
यह गाना ‘यशी फिल्म भोजपुरी’ के यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. पवन सिंह को भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार्स में शुमार किया जाता है. उन्हें भोजपुरी फिल्मों का एक्शन हीरो माना जाता है. बावजूद इसके, उन्होंने कई हिट रोमांटिक फिल्में भी की हैं.

आप भी देखें पवन सिंह का वायरल हो रहा ये गाना…

 

मनोरंजन की और खबरें पढ़ें





Source link