पवन सिंह का वचन, मैं माता-पिता और भाई, करवाऊंगा शादी: भाई की हत्या के बाद दो बहनों को मिला भोजपुरी स्टार का सहारा, कहा- परिवार को न्याय मिलेगा – Aurangabad (Bihar) News h3>
मैं ही माता-पिता और भाई हूं। दोनों बहनों का शादी मैं कराऊंगा। ये मीडिया के सामने तुम्हारा भाई वचन देकर जा रहा है। तुम्हारे परिवार को न्याय मिलेगा। ये बातें भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने औरंगाबाद में प्रिंस कुमार की 2 बहनों से कही। प्रिंस की 5 दिन पहले 40
.
वे बुधवार शाम 7:00 बजे पवन सिंह औरंगाबाद ओबरा प्रखंड के बेलगांव पहुंचे। जहां उन्होंने हत्याकांड को लेकर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। प्रिंस के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था। घर में दो बहनें कुंवारी हैं। तीन भाई हैं, उनकी शादी हो चुकी है।
पवन सिंह ने कहा कि इस परिवार को न्याय जरूर मिलेगा। आसपास के लोगों से अपील की कि इस परिवार का ध्यान रखिएगा।
मीडिया के सामने पवन सिंह दे रहे शादी करवाने का वचन।
किसी के मन में कोई भय नहीं रह गया
पवन सिंह ने कहा कि आखिर पूरे जोन में क्या हो रहा है। किसी के मन में कोई भय नहीं है। इस मैटर पर हम सरकार के साथ बैठेंगे। निश्चित रहें। जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वे फिर से काराकाट से आएंगे, क्या तैयारी है। इस पर उन्होंने कहा कि तैयारी क्या करनी है मैं तो पूरे भोजपुरी समाज का बेटा हूं।
आपलोगों ने पवन को पवन बनाया है। मेरे लिए आरा, काराकाट, बक्सर और सासाराम सब परिवार है। आपलोग जब बुलाएंगे आपका बेटा हाजिर है। जिस दुख की घड़ी में हमलोग खड़े हैं, तैयारी की बात शोभा नहीं देगी।
मरने से पहले मृतक प्रिंस ने बताई थी पूरी बात
मरने से पहले 26 साल के प्रिंस ने कहा कि था कि मैं अपने 3 दोस्तों के साथ मालवा गांव से फुटबॉल मैच देखकर आ रहा था। हेराडी मोड़ पर शाम करीब 6 बजे 40 लड़कों ने मुझे और मेरे दोस्तों को घेर लिया। बाइक रुकवाने के बाद आरोपियों ने मेरे दोस्तों से कहा कि तुम लोग चले जाओ, तुम्हारी कोई गलती नहीं है।
जब उन्होंने जाने से मना किया, तो मारपीट कर उन्हें भगा दिया और फिर मेरी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों से लगातार मेरी पिटाई करते रहे और वीडियो भी बना लिया। घटना औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड की है।
इलाज के दौरान प्रिंस ने बताया कि दो महीने पहले मेरे चाचा के होटल में इमामगंज का एक लड़का शराब के नशे में धुत होकर आया और गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान हम लोगों ने उसे समझाया था और ज्यादा हंगामा करने के बाद मारपीट कर भगा दिया था। जिन लड़कों ने मारपीट की, उनमें वो लड़का भी शामिल था।
मृतक प्रिंस कुमार का फाइल फोटो।
पांच बहनों में तीन की शादी हो चुकी है
प्रिंस की पांच बहनें हैं। विभा कुमारी, सीमा कुमारी, नेहा कुमारी, पूजा कुमारी और छाया। इनमें पूजा और छाया की शादी नहीं हुई है। इसके अलावा प्रिंस के तीन भाई हैं। विकास कुमार, ओम प्रकाश (28) और भोलू कुमार (25)।
पिता दिव्यांग थे जो चाऊमीन और चार्ट-समोसे की दुकान लगाते थे। घर के आगे ही दुकान थी। जिसपर प्रिंस भी कभी-कभी बैठता था।
शरीर पर लाठी-डंडों से पिटाई के 100 से अधिक मिले निशान, सिर भी फोड़ा; लोग बोले- बाप रे बाप
मैं अपने 3 दोस्तों के साथ मालवा गांव से फुटबॉल मैच देखकर आ रहा था। हेराडी मोड़ पर शाम करीब 6 बजे 40 लड़कों ने मुझे और मेरे दोस्तों को घेर लिया। बाइक रुकवाने के बाद आरोपियों ने मेरे दोस्तों से कहा कि तुम लोग चले जाओ, तुम्हारी कोई गलती नहीं है। जब उन्होंने जाने से मना किया, तो मारपीट कर उन्हें भगा दिया और फिर मेरी पिटाई शुरू कर दी। लाठी-डंडों से लगातार मेरी पिटाई करते रहे और वीडियो भी बना लिया। ये बातें 26 साल से प्रिंस ने मरने से पहले अपने बयान में कही है। घटना औरंगाबाद जिले के ओबरा प्रखंड की है। पढ़ें पूरी खबर…