पलक पुरसवानी और अविनाश सचदेव का हो चुका था ‘रोका’, 9 महीने के अंदर 2 बार किया चीट! h3>
‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ हर तरफ छाया हुआ है। इस शो के कंटेस्टेंट्स ने शो शुरू होते ही, दर्शकों के बीच अपनी जगह बना ली है। ये शो सिर्फ 6 हफ्ते का ही है, इसलिए अब तक तीन सदस्य बेघर हो चुके हैं। इनमें पलक पुरसवानी भी हैं, जो बाहर आने के बाद एक्स-बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव पर बरसी हैं। उन्होंने खुलासा किया कि अविनाश ने उन्हें दो बार रिश्ते में धोखा दिया था, जबकि उनका रोका हो चुका था और शादी होने वाली थी। अविनाश इस समय ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में ही हैं।
Palak Purswani इंटरव्यू में कह रही हैं, ‘उसने मुझे फरवरी में चीट किया था, जबकि जनवरी में हमारा रोका हो चुका था। तब मैं ऐसी हो गई थी कि मैं अगले दो साल तक इस रिश्ते को शादी में बदलते नहीं देख पा रही हूं। मैं इस रिलेशनशिप को टाइम दूंगी, क्योंकि मैं चार साल तक प्यार में थी। जाहिर सी बात है कि इस रिश्ते को आसानी से खत्म नहीं कर सकती थी। पैरेंट्स भी इन्वॉल्ड थे। मैंने कहा कि चलो ठीक है, एक चांस किसी को भी देकर हम देख सकते हैं। मैंने कहा कि 6 महीने हम देखेंगे कि सबकुछ ठीक है या नहीं और फिर हम शादी के बारे में बात करेंगे, नहीं तो अभी तुम भूल जाओ शादी के बारे में।’
जब दूसरी बार भी अविनाश ने दिया धोखा!
पलक पुरसवानी आगे कहती हैं, ’24 अक्टूबर को मैं गोवा में थी। मेरे साथ जिया और मेरी दोस्त सिमरन भी थीं। दूसरी बार फिर ऐसा हुआ। मेरे पास कॉल आया और मैं ऐसी हो गई कि ये कुछ ऐसा है, जो बहुत दुख दे रहा है। मैं वापस आई और सबसे पहले मैंने उसके और मेरे पैरेंट्स से बात की। पहली घटना में मैंने उसके पैरेंट्स को कुछ नहीं बताया था, उनसे सब छिपा लिया था। मैंने सोचा कि उसके मां-बाप उसके बारे में जो कुछ भी सोचते हैं, ठीक है, छोड़ो। लेकिन दूसरी बार मैंने मेरे और उसके पैरेंट्स से बात की। मैंने पूछा कि क्यों? और उस आदमी ने बहुत ही आसानी से कह दिया कि अब मैं तुमसे प्यार नहीं करता।’
अविनाश पर बरसीं पलक
अविनाश और पलक
पलक ने आगे कहा, ‘मैंने बोला कि अगर तुम प्यार में नहीं थे तो उसे टैकल करने के और भी तरीके थे। तुम मेरे पास आते और इस बारे में बात करते। क्या तुमने मुझसे कहा कि अब ये वर्क नहीं कर रहा है। मैंने तुम्हें मौका दिया। मुझे प्यार से बाहर होना चाहिए था, तुम कैसे कह सकते हो कि प्यार नहीं है। मैंने तुम्हें ऐसी कौन सी वजहें दीं कि तुम प्यार से बाहर हो गए और तुम चीटिंग कर रहे हो और आसानी से कह भी रहे हो कि अब प्यार नहीं है। तुम मुझे बताओ, ब्रेकअप कर लो, मेरे मुंह पर आकर कहो, कम से कम मैं तुम्हें ऐसे तो याद रखती कि तुममे इतनी हिम्मत थी कि मेरे पास आए और कहा कि अब ये वर्क नहीं कर रहा है। इसके बाद तुम जो चाहते, वो करते।’
तीन सदस्य हुए हैं शो से बेघर
Bigg Boss OTT Season 2 की बात करें तो ये 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन में पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबीका ध्रुवे, जद हदीद, आकांक्षा पुरी, सायरस ब्रोचा, फलक नाज, जिया शंकर और अविनाश सचदेव जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। अब तक पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी और पलक पुरसवानी शो से बेघर हुए हैं। इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।
Palak Purswani इंटरव्यू में कह रही हैं, ‘उसने मुझे फरवरी में चीट किया था, जबकि जनवरी में हमारा रोका हो चुका था। तब मैं ऐसी हो गई थी कि मैं अगले दो साल तक इस रिश्ते को शादी में बदलते नहीं देख पा रही हूं। मैं इस रिलेशनशिप को टाइम दूंगी, क्योंकि मैं चार साल तक प्यार में थी। जाहिर सी बात है कि इस रिश्ते को आसानी से खत्म नहीं कर सकती थी। पैरेंट्स भी इन्वॉल्ड थे। मैंने कहा कि चलो ठीक है, एक चांस किसी को भी देकर हम देख सकते हैं। मैंने कहा कि 6 महीने हम देखेंगे कि सबकुछ ठीक है या नहीं और फिर हम शादी के बारे में बात करेंगे, नहीं तो अभी तुम भूल जाओ शादी के बारे में।’
जब दूसरी बार भी अविनाश ने दिया धोखा!
पलक पुरसवानी आगे कहती हैं, ’24 अक्टूबर को मैं गोवा में थी। मेरे साथ जिया और मेरी दोस्त सिमरन भी थीं। दूसरी बार फिर ऐसा हुआ। मेरे पास कॉल आया और मैं ऐसी हो गई कि ये कुछ ऐसा है, जो बहुत दुख दे रहा है। मैं वापस आई और सबसे पहले मैंने उसके और मेरे पैरेंट्स से बात की। पहली घटना में मैंने उसके पैरेंट्स को कुछ नहीं बताया था, उनसे सब छिपा लिया था। मैंने सोचा कि उसके मां-बाप उसके बारे में जो कुछ भी सोचते हैं, ठीक है, छोड़ो। लेकिन दूसरी बार मैंने मेरे और उसके पैरेंट्स से बात की। मैंने पूछा कि क्यों? और उस आदमी ने बहुत ही आसानी से कह दिया कि अब मैं तुमसे प्यार नहीं करता।’
अविनाश पर बरसीं पलक
अविनाश और पलक
पलक ने आगे कहा, ‘मैंने बोला कि अगर तुम प्यार में नहीं थे तो उसे टैकल करने के और भी तरीके थे। तुम मेरे पास आते और इस बारे में बात करते। क्या तुमने मुझसे कहा कि अब ये वर्क नहीं कर रहा है। मैंने तुम्हें मौका दिया। मुझे प्यार से बाहर होना चाहिए था, तुम कैसे कह सकते हो कि प्यार नहीं है। मैंने तुम्हें ऐसी कौन सी वजहें दीं कि तुम प्यार से बाहर हो गए और तुम चीटिंग कर रहे हो और आसानी से कह भी रहे हो कि अब प्यार नहीं है। तुम मुझे बताओ, ब्रेकअप कर लो, मेरे मुंह पर आकर कहो, कम से कम मैं तुम्हें ऐसे तो याद रखती कि तुममे इतनी हिम्मत थी कि मेरे पास आए और कहा कि अब ये वर्क नहीं कर रहा है। इसके बाद तुम जो चाहते, वो करते।’
तीन सदस्य हुए हैं शो से बेघर
Bigg Boss OTT Season 2 की बात करें तो ये 17 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रहा है। इस सीजन में पूजा भट्ट, अभिषेक मल्हान, मनीषा रानी, बेबीका ध्रुवे, जद हदीद, आकांक्षा पुरी, सायरस ब्रोचा, फलक नाज, जिया शंकर और अविनाश सचदेव जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। अब तक पुनीत सुपरस्टार, आलिया सिद्दीकी और पलक पुरसवानी शो से बेघर हुए हैं। इस सीजन को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं।