पर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेट

3
पर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेट

पर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेट

पर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेटपर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेटपर्व पर चाक-चौबंद…

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 Oct 2024 03:15 PM
share Share

पर्व पर चाक-चौबंद की गयी सुरक्षा व्यवस्था, चौक-चौराहों पर तैनात किये गये पुलिस व मजिस्ट्रेट दो बजे से बंद हुआ ई-रिक्शा और टेम्पो चौपहिया वाहनों पर मेहरबान दिखे पुलिसकर्मी फोटो: यातायात : बिहारशरीफ के अस्पताल मोड़ के पास बुधवार को ई-रिक्शा को रोकते यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, विवेक कुमार मंडल व अन्य पुलिसकर्मी। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दुर्गापूजा को लेकर शहर में बुधवार को दो बजे से ई-रिक्शा, टेम्पो, चौपहिया वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया। बुधवार को अधिक भीड़ नहीं थी। ई-रिक्शा व टेम्पो बंद होने से सड़कों पर अजीब-सी शांति दिख रही थी। दो बजे के बाद से ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी व कर्मी सड़क पर उतर गये और इन वाहनों का परिचालन बंद कर दिया। हालांकि, निजी चौपहिया वाहनों पर पुलिसकर्मी मेहरबान दिखे। कई कारें सड़कों पर चलती दिखीं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं। साथ ही, दंडाधिकारी भी तैनात है। इसके अलावा, प्रमुख चौराहों पर नियंत्रण कक्ष के साथ वॉच टावर बनाये गये हैं। बड़े वाहनों को रोकने के लिए कई स्थानों पर बैरियर बनाने की घोषणा हुई थी। बुधवार को मामू-भगीना मोड़ के पास बैरियर कहीं दिखा नहीं। ना तो बड़े वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए पुलिसकर्मी थे। चारपहिया वाहन दो बजे के बाद भी आसानी से सड़कों पर दौड़ रहे थे। हालांकि, सहोखर व कुछ स्थानों पर बैरियर बने हुए थे। इसके बाद भी बुधवार को शहर में बसें चलती दिखीं। अधिकारी उतरे सड़क पर: करीब तीन बजे यातायात डीएसपी खुर्शीद आलम, थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल, विवेक कुमार मंडल व दर्जनभर पुलिसकर्मी अस्पताल मोड़ के पास ई-रिक्शा व अन्य वाहनों को रोकने लगे। थोड़ी ही देर में अस्पताल मोड़ के पास भीड़ एकदम से कम हो गयी। डीएसपी ने बताया कि यह व्यवस्था 13 अक्टूबर तक जारी रहेगी। दिन के दो बजे से लेकर रात के दो बजे तक सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा। यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक के जवान तैनात किये गये हैं। श्रम कल्याण केन्द्र में बना है आश्रय स्थल: श्रम कल्याण केन्द्र के मैदान में मेला में घूमने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल बनाया गया। यहां ठहरने के साथ ही सोने की भी व्यवस्था की गयी है। रौशनी की व्यवस्था की गयी है। एसडीओ काजले वैभव नितीन ने बताया कि यातायात व्यवस्था में लगे और मेले में तैनात अधिकारियों व कर्मियों को सख्ती से नियम लागू करने का आदेश दिया गया है। पुलिस-प्रशासन तैयार हैं। लोग निर्भिक होकर मेला का आनंद ले सकते हैं। दिक्कत हो तो इन्हें करें फोन: डीएम-9473191214 एसपी-9431822972 एसडीओ, बिहारशरीफ : 9473191216 सदर डीएसपी-9431800113 बिहार थाना-9431822167 लहेरी थाना-9431822169 सोहसराय थाना-9431822194 दीपनगर थाना-9431822191

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News