पर्ल वी पुरी केस: दिव्‍या खोसला कुमार कर बैठीं बड़ी भूल, सार्वजनिक की पीड़‍िता की डिटेल, मचा हंगामा

326
पर्ल वी पुरी केस: दिव्‍या खोसला कुमार कर बैठीं बड़ी भूल, सार्वजनिक की पीड़‍िता की डिटेल, मचा हंगामा


पर्ल वी पुरी केस: दिव्‍या खोसला कुमार कर बैठीं बड़ी भूल, सार्वजनिक की पीड़‍िता की डिटेल, मचा हंगामा

पॉप्युलर टीवी ऐक्टर पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri) को नाबालिग लड़की से रेप (Pearl V Puri in custody) के आरोप में मुंबई की वसई कोर्ट ने 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया है। पर्ल वी पुरी के बचाव में कई सिलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर जमकर पोस्ट कर रहे हैं और सपॉर्ट कर रहे हैं। टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की वाइफ और ऐक्ट्रेस-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने भी पर्ल वी पुरी का सपॉर्ट किया। हालांकि इस चक्कर में उन्होंने पीड़िता और उसके मां-बाप की पहचान सोशल मीडिया (Divya Khosla Kumar reveals rape victim identity) पर उजागर कर दी है।

कानून के मुताबिक, रेप पीड़ित की पहचान और उससे जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी उजागर नहीं की जा सकती, लेकिन दिव्या खोसला कुमार ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ रेप पीड़िता की पहचान सार्वजनिक कर दी है, बल्कि उनकी तस्वीरें भी शेयर कर दी हैं। साथ ही दिव्या खोसला कुमार ने (Divya Khosla Kumar Instagram) अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा है।

राखी सावंत बोलीं- पर्ल वी पुरी हीरा है, गुनहगार तो सांड बने घूम रहे हैं

पढ़ें: पर्ल वी पुरी को रेप केस में 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत, सिलेब्‍स दोस्‍त कर रहे हैं बचाव

दिव्या खोसला ने लिखा यह पोस्ट
दिव्या खोसला कुमार ने कुछ वक्त पहले ही पर्ल वी पुरी के साथ एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था। गाना हिट रहा और उसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया। अब पर्ल का सपॉर्ट करते हुए दिव्या खोसला ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘बहुत ही शर्मनाक और हैरानी वाला काम। चलिए इनसे आपको मिलवा देती हूं। यह लड़की ऐक्ट्रेस और साथ में यह वही शख्स है जिसने पर्ल वी पुरी पर आरोप लगाया है कि पर्ल ने उसकी पांच साल की बेटी का एक टीवी शो के सेट पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। इन दोनों पति-पत्नी का बेटी की कस्टडी के लिए केस चल रहा है। बीते दो साल से बेटी अपने बाप के साथ थी क्योंकि उसने ऐक्ट्रेस पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह ऐक्ट्रेस है और बेटी को सेट पर ले गई थी जहां पर्ल वी पुरी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। बेटी अपनी मां के साथ सुरक्षित नहीं है। मुझे लगता है कि इस आदमी को ऐसी कहानी रचने के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड दे देना चाहिए।’

पढ़ें: Naagin 3 फेम पर्ल वी पुरी नाबालिग से रेप और छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार


‘FIR में कहीं भी पर्ल का नाम नहीं’

दिव्या खोसला कुमार ने आगे लिखा है, ‘अब पुलिस ने पर्ल वी पुरी (Pearl V Puri arrest) को अरेस्ट कर लिया है। मैं जानना चाहती हूं कि पुलिस ने उन्हें 2019 में ही क्यों अरेस्ट नहीं किया था जब केस दर्ज किया गया था। इसकी वजह है कि उस वक्त दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया कि बच्ची के साथ उस वक्त छेड़छाड़ की गई जब वह अपनी मां के साथ थी। पर्ल वी पुरी का एफआईआर में कहीं भी नाम नहीं था। मैंने खुद वह एफआईआर पढ़ी है। पर्ल की मां ने खुद वह एफआईआर कल मुझे भेजी थी और मदद मांगी थी। उस ऐक्ट्रेस ने एकता कपूर के साथ बातचीत में साफ बताया है कि उसका पति साइको है। वह दिमागी रूप से ठीक नहीं है। उसने उसे उसे मेंटली और फिजिकली अब्यूज किया है। इसका उसके पास सबूत भी है। वह खुद बोल रही है कि पर्ल वी पुरी बेकसूर है और ऐसा कुछ सेट पर हुआ ही नहीं था।’

Pearl V Puri Rape Case में आया नया ट्विस्‍ट, आख‍िर क्‍या है सच्‍चाई?

‘पीड़िता के पिता ने स्कूल के बाद किया था किडनैप’
दिव्या ने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘बच्ची के साथ जो मेड सेट पर गई थी उसने भी पुलिस को यही बयान दिया है। बच्ची खुश थी और खेल रही थी। शूट के बाद बच्ची की मां उसे अपने साथ कुछ दोस्तों के घर पर भी लेकर गई थी और वहां भी वह खुश थी। बच्ची की उम्र 5 साल है और करीब 10 दिन बाद बच्ची के पिता ने उसे स्कूल से किडनैप कर लिया और फिजिकल अब्यूज का केस फाइल कर दिया। तब भी ना तो बच्ची ने और ना ही उसके पिता ने एफआईआर में पर्ल के नाम का जिक्र किया। 2 साल बाद जब वह बच्ची 7 साल की हो गई तो उसने आरोपी को पहचान लिया। चलो एक सेकेंड के लिए अगर मान भी लें कि उस बच्ची के साथ ऐसा कुछ हुआ होगा, तो मैं जानना चाहती हूं कि इतनी छोटी सी उम्र में क्या उस बच्ची को आरोपी का नाम याद रहेगा? क्या वह उसे पहचान लेगी?’

‘#Metoo का हो रहा गलत यूज’

‘बच्ची की ऐक्ट्रेस मां ने एकता कपूर को फोन पर यह भी बताया कि बच्ची का पिता उसे बहुत टॉर्चर करता है। सबसे ज्यादा दुख यह देखकर होता है कि #metoo मूवमेंट किस तरह गलत यूज हो रहा है। बच्ची का पिता उसे मेंटली टॉर्चर कर रहा है।’

‘क्या कोई अब इंडस्ट्री में पर्ल को काम देगा?’

‘पर्ल के लिए यह दुख भरा वक्त है। उनके सामने उनका उज्जवल भविष्य था। करियर ढंग से शुरू करने से पहले ही उनकी इज्जत की धज्जियां उड़ा दी गईं। क्या अब इंडस्ट्री में कोई पर्ल को काम देगा? बाप ने बच्ची को अपने ही फायदे और दूसरे की जिंदगी बर्बाद करने के लिए यूज किया, यह बहुत ही शर्मनाक है। उस ऐक्ट्रेस पर भी शर्म आती है जिसने मीडिया के सामने आकर सच नहीं बोला। क्या तुम्हें लगता है कि कर्म का फल नहीं मिलता।’

Pearl V Puri के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, कहा- भगवान भी बोलेंगे तो नहीं मानूंगी उसने रेप किया

‘सब लोग #istandwithpearl के साथ सपॉर्ट करें’
दिव्या ने आगे लिखा, ‘मानवता को शर्म आनी चाहिए। मैं सभी से अपील करती हूं कि आप सभी आगे आएं और पर्ल का सपॉर्ट करें। सोशल मीडिया पर #istandwithpearl हैशटैग का इस्तेमाल करें और इस केस तब तक न मरने दें जब तक कि पीड़िता की मां या बाप मीडिया के सामने आकर सच न बोले। आखिर हम एक इंसान के करियर और लाइफ को इस तरह बर्बाद होते हुए कैसे देख सकते हैं? मैं पर्ल वी पुरी को इसलिए सपॉर्ट कर रही हूं क्योंकि मैंने खुद देगा है कि वह महिलाओं और लड़कियों की कितनी इज्जत करता है। हमारे सेट हर विभाग में कॉस्ट्यूम से लेकर कोरियोग्राफी, असिस्टेंट्स यहां तक कि डायरेक्टर तक महिला थी। क्या कभी किसी को लगा कि यह इंसान परवर्ट है? नहीं यह आदमी नेकदिल और अच्छे वैल्यूज वाला आदमी है। भगवान करे सच की जीत हो और पर्ल खुद को बेगुनाह साबित करने में अपने अनमोल साल ना गंवा दे।’


पहचान उजागर करना दंडनीय अपराध, हो सकती है 2 साल की सजा
दिव्या खोसला कुमार के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक हैरान हैं। श्रद्धा आर्या, सुरभि ज्योति, राखी सावंत और गौतमी कपूर समेत कई हस्तियों ने इस पर रिऐक्ट किया है। हालांकि कई लोगों का कहना है कि इस मामले में खुद ही फैसला लेने के बजाय कोर्ट को तय करने दें और इस तरह से पीड़िता और उसके परिवार की पहचान उजागर न करें। बता दें कि रेप पीड़िता की पहचान उजागर करना IPC की धारा 228 ए के तहत अपराध है। इसमें अपराधी को 2 साल तक की सजा हो सकती है।

यह बोली रेप पीड़िता की मां
वहीं रेप पीड़िता की ऐक्ट्रेस मां यूं पहचान सार्वजनिक हो जाने से दुखी है और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखकर रिऐक्ट किया है। पीड़िता की मां ने लिखा है कि बहुत से लोग उन्हें कॉल करके मीडिया के सामने आने के लिए कह रहे हैं। पर उनकी चुप्पी को उनकी कमजोरी न समझा जाए। उनका कानून पर विश्वास है और इसलिए वह चुप हैं। पीड़िता की मां ने कहा कि बहुत से लोगों ने उनकी और बेटी की पहचान सार्वजनिक करके उन पर खूब छींटाकशी की है जोकि कानूनन गलत है। पीड़ित या पीड़िता का यूं नाम सार्वजनिक करना कानूनी अपराध है। अब जो कुछ भी सच है, वह बाहर आना चाहिए। मामला कोर्ट में हैं और इसलिए वह चुप हैं।





Source link