पर्यटन विकास: ककरावल जलप्रपात के पास होगा बुनियादी सुविधाओं का विकास | Tourism Development: Infrastructure facilities will be developed near | Patrika News h3>
उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बुधवार को कहा कि बुंदेलखंड के ललितपुर में पर्यटकों की आमद बढ़ाने के लिये ककरावल जलप्रपात के आसपास तीन करोड़ रूपये की लागत से बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जायेगा।
जयवीर सिंह ने कहा कि ककरावल जलप्रताप के आसपास पर्यटन गतिविधियॉ बढ़ाने एवं देशी-विदेशी सैलानियों को आकर्षित करने के लिए अवस्थापना सुविधायें बढ़ाई जायेगी। इसके लिए लगभग तीन करोड़ रूपये का प्रस्ताव शासन को स्वीकृत के लिए भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही बुनियादी सुविधाओं के विकास का कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
उन्होने कहा कि बरसात के मौसम में इस जलप्रपात के आस-पास मनोरम दृश्य उत्पन्न होता है। इस प्रपात के आसपास हरियाली के साथ रमणीक प्राकृतिक स्थल भी हैं जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते रहते हैं।