पर्यटन के क्षेत्र में बांका बनेगा अग्रणी, सीएम के नेतृत्व में विकास के लिखे जा रहे हैं आयाम: जयंत – Banka News

1
पर्यटन के क्षेत्र में बांका बनेगा अग्रणी, सीएम के नेतृत्व में विकास के लिखे जा रहे हैं आयाम: जयंत – Banka News

पर्यटन के क्षेत्र में बांका बनेगा अग्रणी, सीएम के नेतृत्व में विकास के लिखे जा रहे हैं आयाम: जयंत – Banka News

बिदुशेखर/ रजनीकांत दत्ता / माखन सिंह| बांका/बौंसी मंदार महोत्सव सह बौंसी मेले का आगाज भारी आस्था और धार्मिक समागम के बीच रंगारंग कार्यक्रम के बीच किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बांका जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता, बिहार सरक

.

राजनीतिक भेदभाव को छोड़कर विकास का साथी बनना चाहिए। सीएम नीतीश कुमार लगातार विकास के लिए मंथन कर रहे हैं। खेल के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है। इससे पहले मंत्री, विधायक एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मंदार महोत्सव के कृषि प्रदर्शनी का उद्घाटन कर विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण करते हुए जिले में संचालित विकास योजनाओं का अवलोकन किया। इस अवसर पर मंत्री द्वय के अतिरिक्त बांका सांसद गिरिधारी यादव, बांका विधायक राम नारायण मंडल, कटोरिया विधायक निक्की हेंब्रम, बेलहर विधायक मनोज यादव, धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, बौंसी नपं अध्यक्ष कोमल भारती, बांका डीएम अंशुल कुमार, एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि सीएम ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसका वह निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। जिन विभाग की जिम्मेदारी उन्हें मिली है, उसमें उन्होंने लोगों के लिए काम किया है।

जल्द ही बांका जिले को मेडिकल कॉलेज का सौगात मिल जाएगा। मेडिकल कॉलेज खुलवाने को लेकर उन्होंने सीएम से बात की है। बौंसी मेला को लेकर उन्होंने कहा कि कहां से सफर चला और कहां पहुंच गया है ? इसका पता भी नहीं चल पाया। बौंसी मेला में लोगों के लिए लगातार सुविधाएं बढ़ रही है। मंदार महोत्सव को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। तेलडीहा दुर्गा मंदिर का विस्तार किया जाएगा। जिससे वहां ज्यादा से ज्यादा पर्यटक पहुंचेंगे। खेल मंत्री सह बांका जिला प्रभारी मंत्री सुरेंद्र मेहता, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा सहित अन्य ने ग्राम श्री मेले का उद्घाटन संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस वर्ष ग्राम श्री मेला का आयोजन मेला मैदान समीप किया गया है। ग्राम श्री मेला लगवाने का कार्य बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय विभाग के द्वारा किया गया है। जहां कुल 30 स्टॉल लगाए गये हैं। सरकार के अनेक कल्याणकारी योजना में एक ग्राम श्री मेला का भी योजना है।

जिसमें जिले के अलावा अन्य जगहों से कामगार उत्पादों को लेकर यहां पहुंचते हैं और ग्राम श्री मेले में आकर लगाने के साथ-साथ अपना प्रचार-प्रसार करते हैं। जिसमें हैंडलूम निर्मित किये गये रेशमी कपड़ों के अलावा मधुबनी की पेंटिंग, दरभंगा का मखाना, मधुपालन सहित अन्य प्रकार की सामग्रियां शामिल है। बिहार सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मुख्य धारा में लाकर जोड़ने के साथ-साथ हैंडलूम एवं ग्रामीण इलाकों में उत्पादित किये गये सामानों को मुख्य बाजार तक लाकर प्रचार-प्रसार करना भी है। मंगलवार को मंदार महोत्सव का उद्घाटन करते मंत्री द्वय, सांसद, विधायक सहित अन्य।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News