‘पर्दा उठने से पहले’ ने दर्शकों को खूब हंसाया: रवीन्द्र मंच पर आलारिपु हास्य नाट्य समारोह का आगाज, 12 से अधिक नवोदित कलाकारों ने किया अभिनय – Jaipur News

3
‘पर्दा उठने से पहले’ ने दर्शकों को खूब हंसाया:  रवीन्द्र मंच पर आलारिपु हास्य नाट्य समारोह का आगाज, 12 से अधिक नवोदित कलाकारों ने किया अभिनय – Jaipur News

‘पर्दा उठने से पहले’ ने दर्शकों को खूब हंसाया: रवीन्द्र मंच पर आलारिपु हास्य नाट्य समारोह का आगाज, 12 से अधिक नवोदित कलाकारों ने किया अभिनय – Jaipur News

आलारिपु संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आलारिपु हास्य नाट्य समारोह की शानदार शुरुआत रवींद्र मंच पर हुई।

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आलारिपु संस्था की ओर से आयोजित तीन दिवसीय आलारिपु हास्य नाट्य समारोह की शानदार शुरुआत रवींद्र मंच पर हुई। पहले दिन जयपुर की प्रतिष्ठित रंगमंच संस्था मैं रस रंगमंच के कलाकारों की ओर से प्रस्तुत हास्य नाटक पर्दा

.

राजेंद्र कुमार शर्मा की ओर से लिखित और हिमांशु झांकल के नाट्य रूपांतरण व निर्देशन में प्रस्तुत इस नाटक का संयोजन सिकंदर अब्बास ने किया। नाटक में 12 से अधिक नवोदित कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया और ठहाकों की बारिश करवाई।

नाटक में 12 से अधिक नवोदित कलाकारों ने बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का दिल जीत लिया और ठहाकों की बारिश करवाई।

नाटक की कथा रंगमंच की दुनिया की जद्दोजहद और जिम्मेदारियों को हास्य के माध्यम से दर्शाती है। कहानी एक प्रसिद्ध नाट्य निर्देशक अनिल (विनोद कुमार परिडवाल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी पत्नी शीला (सीमा किराड़) को उसकी नाटकों के प्रति दीवानगी रास नहीं आती।

नाटक की मुख्य नायिका के गायब हो जाने के बाद अनिल अपनी पत्नी को ही नायिका बनाने का निर्णय लेता है, जिससे घर और रिहर्सल में हास्यजनक परिस्थितियाँ उत्पन्न होती हैं। अंततः नाटक सकारात्मक मोड़ लेते हुए पूर्णता को प्राप्त करता है।

अन्य कलाकारों में वर्षा भाटी (वीना), सुमित बैरवा (धनीराम), भीमा नाथ योगी (मक्खन लाल), आकाश बैरवा (सुब्रमण्यम स्वामी), उमेश शर्मा (गारा सिंह), राघव माहेश्वरी (मुन्नू), ऋतु भाटी (मुन्नी और मॉडल), हसन अली (शराबी) और सुमित्रा बोहरा (सब्जी वाली) ने अपने सशक्त अभिनय से खूब तालियां बटोरीं।

वस्त्र सज्जा का जिम्मा रति महर्षि ने संभाला, प्रकाश संचालन कमल और अशोक ने किया। पार्श्व संगीत में हिमांशु झांकल और उमेश शर्मा का योगदान रहा। उद्घोषणा रमन पारिक और सिकंदर चौहान की आर से की गई।

इस समारोह के तहत अगला नाटक 18 मार्च को शाम 7 बजे मंचित किया जाएगा। इसमें सआदत हसन मंटो द्वारा लिखित और कपिल कुमार द्वारा रूपांतरित नाटक ‘पीरन’ का मंचन किया जाएगा, जिसका निर्देशन सिकंदर अब्बास की ओर से किया गया है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News