परीक्षा माफिया डॉ. अजय से ईओयू करेगी पूछताछ: टीम ने केस के IO से ली मामले की जानकारी; PMCH हॉस्टल के कमरे से जले हुए एडमिट कार्ड और रुपए मिले थे – Patna News h3>
पटना पीएमसीएच के चाणक्य हॉस्टल में अवैध तरीके से रह रहे डॉ. अजय के मामले में आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) की एंट्री हो गई है। मंगलवार देर शाम ईओयू की टीम पीरबहोर थाना पहुंची। केस के आईओ और अजय को गिरफ्तार करने वाले टीओपी प्रभारी शुभम कुमार से पूरी जानकारी
.
डॉ. अजय के कमरे में 7 जनवरी को आग लगी थी। 8 जनवरी को डॉक्यूमेंट्स और लाखों रुपए मिले थे। आधे से ज्यादा नोट जले हुए थे। घटना के 16 दिन बाद पुलिस उसे पीएमसीएच कैंपस से गिरफ्तार किया। अब पटना पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस आज कोर्ट में रिमांड को लेकर रिक्वेस्ट करेगी। पुलिस को कस्टडी मिलने के बाद EOU भी पूछताछ करेगी। डॉक्टर अजय फिलहाल कमरे से शराब की बोतल बरामद होने के मामले में जेल में है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि अजय परीक्षा में सेटिंग कराता था। एमबीबीएस, पीजी और इंटरनल एग्जाम में छात्रों से पैसा लेकर पास करा देता था। पैसा लेकर कैंडिडेट्स को आर्यभट्ट कैंपस के बाहर एग्जाम दिलाता देता था, जहां नकल की छूट होती थी। उसके मोबाइल से पुलिस को कई साक्ष्य मिले हैं।
कमरे से जले हुए OMR शीट भी हुए थे बरामद।
2 साल से किसी को नहीं हुआ आवंटन
डॉक्टर अजय कुमार समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। 2022 में पीजी पास कर चुका था। प्लास्टिक सर्जरी से PG करने के समय से ही चाणक्य हॉस्टल के LR-42 में रह रहा था। 2022 में पासआउट होने के बाद भी उसने कमरा खाली ही नहीं किया। LR-42 के अलावा भी कमरा नंबर LR-8 और 625 पर भी उसी का अवैध कब्जा था। सूत्रों की मानें तो इन तीनों कमरों का आवंटन दो साल से किसी को नहीं हो रहा था।
एमबीबीएस और नीट यूजी में बैठाता था स्कॉलर
अजय एमबीबीएस और नीट यूजी समेत अन्य मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने के लिए स्कॉलर बैठाता था। स्कॉलर बैठाकर कैंडिडेट्स और उसके परिजनों से मोटी रकम वसूल करता था। इतना ही नहीं एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी मेडिकल स्टूडेंट्स को पास कराता था।
कमरे से एडमिट कार्ड भी मिला था।
कमरे से जले हुए नोट और शराब की बोतल बरामद
चाणक्य हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर 7 जनवरी को देर रात डॉ. अजय सिंह के कमरे में आग लग गई थी। मामले की सूचना फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दूसरे दिन जांच के दौरान कमरे से 10-12 लाख के जले हुए नोट मिले थे। साथ ही नीट पीजी का एडमिट कार्ड, आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी एमबीबीएस का जला हुआ ओएमआर शीट और शराब की बोतल मिली थी।
कब क्या हुआ
7 जनवरी 2025 की देर रात लगभग 11:45 बजे PMCH चाणक्य हॉस्टल के कमरा नंबर LR 42 में आग लगी।
8 जनवरी 2025 को पुलिस को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की। 55 एडमिट कार्ड बरामद किए थे।
9 जनवरी 2025 को PMCH के प्रिंसिपल ने पीरबहोर थाने में लिखित शिकायत की। मामले की जांच कराने की मांग की गई। अजय के कमरे से आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के खाली और भरे 35 OMR शीट बरामद हुए हैं। इस पर आंसर बुकलेट नंबर अंकित है।
10 जनवरी को डॉ. अजय के खिलाफ पीरबहोर थाने में दो केस दर्ज किया गया।
13 जनवरी को CBI की टीम PMCH के TOP में पहुंची और बरामद कागजात की जांच की।
14 जनवरी को पटना पुलिस आर्यभट्ट यूनिवर्सिटी पहुंची। तकरीबन 4 घंटे तक पुलिस ने वहां पूछताछ की