परिवार से नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ा, लेकिन हर जगह शरण के नाम पर आबरू से खेला गया | Where the teenager took refuge, he was played with his honor | Patrika News

129
परिवार से नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ा, लेकिन हर जगह शरण के नाम पर आबरू से खेला गया | Where the teenager took refuge, he was played with his honor | Patrika News

परिवार से नाराज होकर किशोरी ने घर छोड़ा, लेकिन हर जगह शरण के नाम पर आबरू से खेला गया | Where the teenager took refuge, he was played with his honor | Patrika News

वहीं स्पॉ संचालक के कर्मचारियों ने भी उस लड़की को अपना निशाना बनाया। प्रताडित हुई यह लड़की जैसे तैसे वहां से भागी तो गार्डन में मिली एक युवती ने कई लोगों से किशोरी का शोषण कराया। इसके बाद इन दो साल में किशोरी घर भी पहुुंची और तीन अलग अलग थानों में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

किशोरी के हीरा नगर थाना, महिला थाना और एमआइजी थाने पर उसके बयान तो लिए गए लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। वहीं अब पुलिस कह रही है कि उसने पिछली शिकायतों में शोषण की बात नहीं बताई थी।

वहीं जब किशोरी बाल कल्याण समिति के माध्यम से फिर पुलिस की पास पहुंची, तो केस दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं एक आरोपी युवती की भी तलाश की जा रही है।

विजयनगर पुलिस ने बलात्कार के मामले में आरोपी रवि, गोल्डी, चंदन और पराग को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक युवती की तलाश की जा रही है। डीसीपी जोन 2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, मामले में बाल कल्याण समिति की ओर से शिकायत की गई थी। किशोरी को विजयनगर थाने लाया गया। टीआइ तहजीब काजी की टीम नेे किशोरी के बयान लिए, तो गंभीर मामला सामने आया।

घर ले गया स्पा संचालक
टीआइ काजी के मुताबिक, परिवार से नाराज होकर किशोरी जुलाई 2020 मेें घर छोड़कर चली गई थी। इस दौरान उसे रवि मिला। रवि विजयनगर में स्पॉ का संचालन करता है।

उसने किशोरी से हमदर्दी दिखाकर सहारा दिया और अपने साथ घर ले गया। स्पॉ में 2-3 दिन काम कराया और उसके साथ बलात्कार किया। अन्य आरोपी भी स्पॉ में काम करते थे, बेसहारा किशोरी का उन्होंने भी शोषण किया।

युवती से मिली तो उसे देह व्यापार में धकेला
स्पा संचालक और उसके कर्मचारियों के चंगुल से छूटकर किशोरी घर चली गई थी। हालांकि परिजन को बताए बिना उसने फिर घर छोड़ दिया। इस बार मेघदूत गार्डन में उसकी मुलाकात एक युवती से हुई।

जहां से युवती किशोरी को अपने साथ ले गई। आरोप है कि युवती ने उसे देह व्यापार में धकेल दिया जिसके कारण कुछ लोगों ने उसका शोषण भी किया। बाद में एमआइजी इलाके में किसी को मिली तो उसने भी शोषण किया। किशोरी के बयान के आधार पर चार आरोपियों को पकड़ा है, जबकि मेघदूत गार्डन में मिली युवती की तलाश की जा रही है।

बाल कल्याण समिति ने विश्वास में लेकर की पूछताछ
बताते हैं कि घर से जाने के बाद बरामद होने पर अलग-अलग तीन बार पीडि़ता के बयान हुए। यह बयान हीरानगर, एमआइजी व महिला थाने में हुए थे। इस बार भी पीडि़ता एमआइजी थाने पहुंची थी जहां से बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई।

समिति ने उसे भरोसे में लेकर पूछताछ की तो शोषण का पता चला। इसके बाद अफसरों को सूचना दी गई। अब पुलिस चारों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।



उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News