परिजनों का आरोप, बिना शव उतारे लौटी पुलिस: छतरपुर में कर्ज से परेशान किसान ने की खुदकुशी; 12 घंटे तक लटका रहा शव – Chhatarpur (MP) News h3>
मृतक भज्जू अहिरवार का फाइल फोटो।
छतरपुर में 32 साल के किसान भज्जू अहिरवार ने रविवार शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची मातगुवां थाना पुलिस ने सोमवार सुबह 12 घंटे बाद शव उतारा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मौत की प
.
बिना शव उतारे लौटी पुलिस
गांव के सरपंच धनीराम अहिरवार ने बताया कि घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। किसान भज्जू ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। परिजन जब घर लौटे तो उन्होंने देखा मृतक का कमरा अंदर से बंद है , खिड़की से देखा तो भज्जू कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर लटका हुआ था, उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मातगुवां थाना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बिना कोई कार्रवाई किए वापस लौट गई।
सोमवार सुबह परिजनों ने दोबारा पुलिस को फोन किया, इसके बाद सुबह करीब 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, और घर का दरवाजा तोड़कर शव को फंदे से उतारा। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मौत की पुष्टि की।
सरपंच ने बताया कि भज्जू खेती करता था। उसने कुछ समय पहले खेती के लिए कर्ज लिया था। कर्ज नहीं चुका पाने के कारण वह तनाव में था और शराब पीने लगा था।
परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
मृतक के जीजा संजय ने बताया कि शाम को पुलिस को घटना की सूचना दी, बॉडी को उतारने के लिए बोला था। लेकिन पुलिस ने कहा यह पुलिस केस है। कमरे के बाहर ताला लगाकर चले गए। सुबह फोन से पुलिस को बुलाया सुबह 7 बजे पुलिस पहुंची, उसके बाद 8 बजे कमरे का गेट तोड़कर फंदे से शव उतारा। किराये के ट्रैक्टर से शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। परिजनों का कहना है कि यदि पुलिस तत्काल भज्जु को उतार लेती तो शायद उसकी जान बच जाती। जब इस बारे में मातगुवां थाना प्रभारी वीरेंद्र रैकवार से बात की तो उन्होंने बताया मृतक शराब का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में लापरवाही क्यों हुई, इसकी जांच की जाएगी।
मृतक के घर में वृद्ध माता-पिता हैं, पिता को कैंसर की बीमारी है। भाई लद्दाख में मजदूरी का काम करता है। भज्जू चार दिन पहले साली की शादी में शामिल होने ससुराल पत्नी और बच्चों के साथ गया था। रविवार को उसने घर आकर फांसी लगा ली।
मृतक के घर के बाहर बैठी पुलिस।