परंपरा को कायम रख सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाएं त्योहार: डीएम h3>
सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील…
Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 9 Oct 2024 06:14 PM
Share
सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में बुधवार को दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों का शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में एसपी मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय इस बैठक में सीतामढ़ी जिला के विभिन्न प्रखंडों के जनप्रतिनिधिगण, सभी प्रखंड प्रमुख के साथ विभिन्न पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमेशा के भांति आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा जिला अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परंपरा को कायम रखते हुए आगे आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए। इसके लिए हर स्तर पर आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। माहौल दूषित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए प्रशासन को सूचना देने का भी अनुरोध किया गया। वहीं एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी पूजा पंडाल में या जुलूस में कोई भी आपत्तिजनक नारे, धार्मिक उन्माद वाला पोस्ट या चित्र, हिट स्पीच ,(नफरती बयान) आपत्तिजनक कार्टून इत्यादि का इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकले। पूजा पंडालों में या जुलूस में अश्लील गीत एवं डांस पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल सूचना दें, ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तत्पर है। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी सदस्यों ने एकमत से पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक रूप से भ्रमणशील रहकर नजर बनाए रखेंगे और आयोजकों से निरंतर संवाद कायम करेंगे।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
सीतामढ़ी में दुर्गा पूजा और अन्य त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम रिची पांडेय और एसपी मनोज कुमार तिवारी ने सभी जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील…
सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में बुधवार को दुर्गा पूजा एवं अन्य त्योहारों का शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण आयोजन के मद्देनजर डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में एसपी मनोज कुमार तिवारी भी उपस्थित थे। जिला स्तरीय इस बैठक में सीतामढ़ी जिला के विभिन्न प्रखंडों के जनप्रतिनिधिगण, सभी प्रखंड प्रमुख के साथ विभिन्न पंचायत के मुखिया व अन्य जनप्रतिनिधि, प्रबुद्ध नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर शांति समिति के सदस्यों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि हमेशा के भांति आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि हमारा जिला अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परंपरा को कायम रखते हुए आगे आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए। इसके लिए हर स्तर पर आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। माहौल दूषित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे तत्वों को चिन्हित करते हुए प्रशासन को सूचना देने का भी अनुरोध किया गया। वहीं एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी पूजा पंडाल में या जुलूस में कोई भी आपत्तिजनक नारे, धार्मिक उन्माद वाला पोस्ट या चित्र, हिट स्पीच ,(नफरती बयान) आपत्तिजनक कार्टून इत्यादि का इस्तेमाल करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निर्धारित मार्ग पर ही निकले। पूजा पंडालों में या जुलूस में अश्लील गीत एवं डांस पर कार्रवाई की जाएगी। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल सूचना दें, ताकि उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तत्पर है। बैठक में उपस्थित प्रबुद्ध नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने एक-एक करके अपने पूर्व के अनुभवों को साझा किया और महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी सदस्यों ने एकमत से पूजा के सफल एवं शांतिपूर्ण आयोजन में सक्रिय सहयोग का भरोसा दिलाया। सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सामूहिक रूप से भ्रमणशील रहकर नजर बनाए रखेंगे और आयोजकों से निरंतर संवाद कायम करेंगे।