पप्पलप्रीत को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, साये की तरह रहता था अमृतपाल सिंह के साथ
Pappalpreet Singh Arrested: पंजाब पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा अमृतपाल सिंह का सबसे खास साथी पप्पलप्रीत गिरफ्तार कर लिया गया है। पंजाब पुलिस ने पप्पलप्रीत सिंह को होशियारपुर से गिरफ्तार किया है। पप्पलप्रीत ही वो शख्स है जो कि अमृतपाल सिंह के साथ साये की तरह साथ रहता था।
सीसीटीवी में साथ दिखे थे अमृतपाल सिंह और पप्पलप्रीत
पप्पलप्रीत और अमृतपाल सिंह को आखिरी बार होशियारपुर में देखा गया था। यहां एक गुरुद्वारे के सीसीटीवी फुटेज में पप्पलप्रीत नजर आया था। बताया जाता है कि यहां एक महिला से उसने किसी गांव का रास्ता पूछा था। यह भी माना जा रहा है कि होशियारपुर में ही अमृतपाल और पप्पलप्रीत अलग हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक पप्पलप्रीत ने अपने परिवार से संपर्क साधा और इसके बाद पुलिस को उसके होशियारपुर में ही होने का इनपुट मिला। पंजाब पुलिस और काउंटर इंटलिजेंस टीम की कार्रवाई में पप्पलप्रीत को होशियारपुर से दबोच लिया गया। अब उससे पूछताछ के जरिए अमृतपाल पर भी पुलिस चौतरफा शिकंजा कसने की तैयारी में है। पप्पलप्रीत वह आखिरी कड़ी है, जो अमृतपाल तक पहुंचने में काफी मददगार हो सकती है।
अब जल्द हो सकती है अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी
पप्पलप्रीत सिंह की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा है कि अब जल्द ही अमृतपाल सिंह भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आ सकता है। क्योंकि पप्पलप्रीत ही वो शख्स बताया जाता है जो कि अमृतपाल सिंह के हर काम में हाथ बंटाता था। बीती 18 मार्च को की गई पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद पप्पलप्रीत ही वो मुख्य साथी था जिसने कि अमृतपाल को भगाने में सबसे ज्यादा मदद की। जिसके बाद कई ऐसे फुटेज और फोटो सामने आई थीं जिसमें कि अमृतपाल सिंह भेष बदल-बदलकर फरारी काटता दिखाई पड़ा।
आसपास के शहरों की खबरें
Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप