पद- चोर, पैकेज- 18 लाख, कार्यक्षेत्र- शादी , राजस्थान में ऐसे तैयारी किए जा रहे हैं नाबालिग अपराधी

15
पद- चोर, पैकेज- 18 लाख, कार्यक्षेत्र- शादी , राजस्थान में ऐसे तैयारी किए जा रहे हैं नाबालिग अपराधी

पद- चोर, पैकेज- 18 लाख, कार्यक्षेत्र- शादी , राजस्थान में ऐसे तैयारी किए जा रहे हैं नाबालिग अपराधी


जालोर : पिछले दिनों जिले के आहोर में एक शादी समारोह में हुई बड़ी चोरी की घटना का पर्दाफाश हो गया है। बूंदी पुलिस ने एक नाबालिग को कस्टडी में लेकर इस केस का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने नाबालिग को निरुद्ध किया है। अब जालोर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर उसे जालोर लाएगी।

जालोर सर्किल ऑफिसर रतन देवासी ने घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बालोतरा निवासी जुगराज सोनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसके पुत्र का विवाह होने से दिनांक 6 फरवरी को हुआ था। वे बारात लेकर आहोर में काका मैरिज हॉल में आए थे। 7 फरवरी को रात 10:30 से 11:00 के बीच सभी परिवार वाले हॉल में बैठे हुए थे। इस दौरान मेहमानों का हॉल में आना जाना चालू था। उसके पास विमल गुटखा का एक थैला था, जिसमें सोने – चांदी के आभूषण थे। जिनकी कीमत करीब 15 लाख से अधिक थी। साथ में कई फिक्स डिपॉजिट, शादी के लिफाफे भी थे। ये जेवरात कोई चोरी कर ले गया। उस घटना के दौरान परिवार वाले बैठे हुए थे, अन्य मेहमानों का आना जाना चालू था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

अब शादियों में चोरी करने वाली गैंग का एक नाबालिग वारदात करने की तैयारी करते समय बूंदी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जो नाबालिग है। उसने आहोर में हुई चोरी की वारदात कबूली है। वारदात में दो अन्य भी साथ बताए है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Rajasthan: गर्लफ्रेंड से मिलने गए युवक के साथ हुई ज्यादती, पेड़ से बांधकर पिलाया पेशाब

सालाना पैकेज पर चोरी

बूंदी के एक मैरिज गार्डन में नाबालिग सालाना पैकेज पर चोरी करते पकड़ा गया। नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि अब तक महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में दर्जनों वारदात कर चुका है। तेरह वर्षीय आरोपी ने बताया कि वह मध्यप्रदेश का है और कक्षा तीन तक पढ़ा हुआ है। चार वर्ष पूर्व माता-पिता ने उसे शादी-समारोह से बैग पार करने वाली गैंग को 18 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर सौंप दिया। तब से वह दर्जनों वारदात कर चुका है। बालक को यह भी याद नहीं है कि अब तक वह कितनी वारदात कर चुका है। बीच-बीच में वह अपने माता-पिता के पास भी जाता है। इस दौरान उसके आने-जाने की व्यवस्था भी गैंग के सदस्य ही करते हैं। वर्ष पूरा होते ही पैकेज की राशि उसके माता-पिता को सौंप दी जाती है।

रेकी कर चोरी का टारगेट तय करते हैं

गैंग के सदस्य रैकी कर टारगेट तय करते हैं। इसके बाद नाबालिग बारात में राशि या आभूषण से भरा बैग पार कर गैंग के सदस्यों को दे देता है। बालक भी इसके बाद निकल जाता है। बताया जा रहा है कि गैंग के सदस्य बच्चों को वीआईपी सुविधाएं भी देते हैं।

गैंग वारदात कराने के लिए नाबालिग को सभी स्थानों पर लग्जरी गाड़ी से ले जाती है। इस दौरान उसके पास मेकअप सामग्री के साथ दस-बारह जोड़ी कपड़े भी होते है। एक वारदात में उपयोग पहने गए कपड़े दोबारा काम में नहीं लिए जाते हैं। होटल में पकड़े जाने से बचने के लिए गाड़ी में ही सो जाते हैं।

Rajasthan : जालोर के पादरली गांव के खेत में उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, जानिए क्यों हुई इमरजेंसी लैंडिंग

आहोर में किए 17 लाख के आभूषण पार

बूंदी में निरुद्ध नाबालिग ने गैंग के साथियों के साथ जालोर के आहोर में शादी में वारदात करना स्वीकार किया है। बालक एक शादी समारोह से करीब 17 लाख रुपए के आभूषण से भरा बैग चोरी कर फरार हो गया था। वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई थी। पुलिस उसको तलाश रही थी।

सतर्कता बरती तो आया पकड़ में

बूंदी में 9 फरवरी को नाबालिग ने एक मैरिज गार्डन में शादी में वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था। लेकिन लोगों की सतर्कता से वह पकड़ा गया। दुल्हन की मां के हाथ में खुजली का पाउडर डालकर नाबालिग ने 10 लाख रुपए के गहनों से भरा बैग चुरा लिया था। वहां उसको दबोच लिया और बैग चोरी होने से बच गया। घटना को अंजाम देने के लिए तीन युवक आए थे, जो वारदात के बाद फरार हो गए।

सावधान… शादी में मेहमान बनकर पहुंच रहे चोर,जानिए cctv फुटेज में कैसे लूट को दिया अंजाम

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News