पत्रिका 40 अंडर 40 से बनाएं नई पहचान, पावर लिस्ट में आने का मौका | Patrika 40 Under 40 Power List 2nd Edition | Patrika News h3>
एक बार फिर आपके लिए ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ पावर लिस्ट के द्वितीय संस्करण में शामिल होने का मौका है।
जयपुर. एक बार फिर आपके लिए ‘पत्रिका 40 अंडर 40’ पावर लिस्ट के द्वितीय संस्करण में शामिल होने का मौका है। कॉन्टेस्ट के तहत बीस कैटेगरी में उपलब्धि हासिल करने वाले तथा अपने हुनर को समाज की बेहतरी के लिए इस्तेमाल करने वाले 40 वर्ष तक के प्रतिभागियों को पावर लिस्ट में शामिल किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन 20 से 26 फरवरी तक किए जा सकेंगे। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ से पत्रिका पावर लिस्ट में चयनित युवा पत्रिका समूह के प्रिंट, डिजिटल एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए नई पहचान बना सकेंगे। इस कॉन्टेस्ट के जरिये तीनों राज्यों के 40-40-40 विजेताओं को देश-दुनिया के रीडर्स और यूजर्स तक पहुंचने का अवसर मिलेगा। कॉन्टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए [email protected] (एंट्री नहीं भेजें) पर ई-मेल करें।
कैटेगिरी: कॉन्टेस्ट के जरिये हेल्थकेयर, एजुकेशन, राजनीति, प्रशासनिक सेवा, सैन्य अधिकारी या पदक प्राप्त शहीद—वीरांगनाएं, मार्केटिंग व एडवरटाइजिंग, एग्रीकल्चर व रूरल बिजनेस, सोशल मीडिया/न्यूज एंड मीडिया, एंटरटेनमेंट व फैशन, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, सोशल वर्क एंड पब्लिक वेलफेयर व एनजीओ, रिसर्च एंड इनोवेशन, लिट्रेचर-आर्ट एंड कल्चर, स्पोट्र्स एंड ई-गेमिंग, फाइनेंस/कॉमर्स, मैन्यूफेक्चरिंग एंड इंडस्ट्री, डिजिटल एंटरप्रेन्योरशिप एंड ई-बिजनेस, फूड ट्रेवल एंड टूरिज्म, एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट, वीमन अपलिफ्टमेंट, प्रोफेशनल्स एंड मैनेजमेंट स्किल्स कैटेगरी में आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए इस लिंक पर क्लिक करे: https://forms.gle/oR52M3MHWXwD9C3v5
यह क्यूआर कोड स्कैन करके भी आवेदन भी कर सकते हैं: आवेदन के लिए नियम व शर्तें
1- आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा।
2- एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3- ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4- परिणाम की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
5- आवेदन निर्धारित फार्मेट में ही मान्य होगा, अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा।
6- आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
7- आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
8- किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
9- निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
10- पत्रिका समूह के कर्मचारी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
11-यदि आपने कार्य के समर्थन में किसी तरह के सोशल मीडिया या ऑनलाइन कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउंट की जानकारी दे रहे हैं तो वह कॉमर्शियल न हो, किसी चीज का प्रचार न करता हो। कुछ ना कुछ सिखा रहे हों, सोसायटी के लिए कुछ कर रहे हों। एजुकेटिव हो और देश के समस्त कानूनों का उल्लंघन नहीं करते हों, जिससे समाज में खतरनाक संदेश नहीं जाता हो। अश्लील, महिला विरोधी, हिंसात्मक, बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करनेवाला एवं हथियारों का प्रचार करने वाला नहीं हो। साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, वैमनस्य बढ़ाने, हेट स्पीच, बच्चों के शोषण से जुड़े न हों। आर्थिक व अन्य अपराधों, देश विरोधी जैसी बातों का प्रचार नहीं करते हों।
12. आवेदक ने स्वयं की छवि व प्रशंसक कृत्रिम रूप से बढ़ाने-दिखाने के लिए गैरकानूनी, अनुचित साधनों-तरीकों, फेक न्यूज, आर्थिक प्रलोभन की मदद न ली हो। किसी की मानहानि न की हो।
13. आवेदक की गतिविधियां, व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि / कानून का उल्लंघन नहीं करता हो।
14 – आवेदनकर्ता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसके द्वारा दिए उपलब्ध करवाई गई समस्त जानकारी व उसके समर्थन में प्रस्तुत कंटेंट / चैनल/ पेज / अकाउण्ट किसी भी प्रकार से कॉपीराइट /ट्रेडमार्क एक्ट के प्रावधानों से बाधित नहीं है।
15- आवेदकों द्वारा दिए गए समस्त कंटेंट / चैनल/ पेज /अकाउण्ट को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
16. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
17 – आवेदक को शपथ पत्र द्वारा आश्वस्त करना होगा कि यदि उसका नाम पत्रिका समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिका 40 अंडर 40 लिस्ट में आता है तो उसका वह किसी भी प्रकार से व्यावसायिक उपयोग या दुरुपयोग नहीं करेगा।
18. “पत्रिका 40 अंडर 40” केवल राजस्थान, मप्र व छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए ही है। मूलत: इन प्रदेशों के रहने वाले वे लोग जो अभी नौकरी या व्यावसाय के सिलसिले में बाहर हैं, वे आवेदन के पात्र हैं लेकिन उनका कार्यक्षेत्र भारत ही होना चाहिए। एनआरआई आवेदक भारतीय नागरिकता वाले ही मान्य हैं।
1- आवेदक के द्वारा स्वयं ही आवेदन भेजा जाएगा।
2- एक व्यक्ति के संबंध में एक ही एंट्री मान्य होगी।
3- ज्यूरी का निर्णय अंतिम होगा, जो सभी के लिए मान्य होगा।
4- परिणाम की सूचना समाचार पत्र के माध्यम से दी जाएगी।
5- आवेदन निर्धारित फार्मेट में ही मान्य होगा, अधूरा आवेदन मान्य नहीं होगा।
6- आवेदन ऑनलाइन ही स्वीकार किया जाएगा।
7- आवेदन स्वीकार करने या अस्वीकार करने का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
8- किसी प्रकार का विवाद होने पर केवल जयपुर के न्यायालय का ही क्षेत्राधिकार रहेगा।
9- निष्पक्षता के लिए नियम एवं विनियमों में संशोधन का अधिकार पत्रिका समूह के पास सुरक्षित रहेगा।
10- पत्रिका समूह के कर्मचारी आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे।
11-यदि आपने कार्य के समर्थन में किसी तरह के सोशल मीडिया या ऑनलाइन कंटेंट/चैनल/पेज/अकाउंट की जानकारी दे रहे हैं तो वह कॉमर्शियल न हो, किसी चीज का प्रचार न करता हो। कुछ ना कुछ सिखा रहे हों, सोसायटी के लिए कुछ कर रहे हों। एजुकेटिव हो और देश के समस्त कानूनों का उल्लंघन नहीं करते हों, जिससे समाज में खतरनाक संदेश नहीं जाता हो। अश्लील, महिला विरोधी, हिंसात्मक, बच्चों की सुरक्षा में खतरा पैदा करनेवाला एवं हथियारों का प्रचार करने वाला नहीं हो। साथ ही साइबर बुलिंग, साइबर क्राइम, वैमनस्य बढ़ाने, हेट स्पीच, बच्चों के शोषण से जुड़े न हों। आर्थिक व अन्य अपराधों, देश विरोधी जैसी बातों का प्रचार नहीं करते हों।
12. आवेदक ने स्वयं की छवि व प्रशंसक कृत्रिम रूप से बढ़ाने-दिखाने के लिए गैरकानूनी, अनुचित साधनों-तरीकों, फेक न्यूज, आर्थिक प्रलोभन की मदद न ली हो। किसी की मानहानि न की हो।
13. आवेदक की गतिविधियां, व्यवहार भारत में प्रचलित किसी विधि / कानून का उल्लंघन नहीं करता हो।
14 – आवेदनकर्ता को अंडरटेकिंग देनी होगी कि उसके द्वारा दिए उपलब्ध करवाई गई समस्त जानकारी व उसके समर्थन में प्रस्तुत कंटेंट / चैनल/ पेज / अकाउण्ट किसी भी प्रकार से कॉपीराइट /ट्रेडमार्क एक्ट के प्रावधानों से बाधित नहीं है।
15- आवेदकों द्वारा दिए गए समस्त कंटेंट / चैनल/ पेज /अकाउण्ट को पत्रिका समूह किसी भी प्रकार से भविष्य में अपने काम में लेने के लिए अधिकृत है।
16. आवेदक कॉन्टेस्ट के तहत अपने चयन को लेकर किसी भी तरह का दबाव, प्रलोभन या अन्य अनुचित साधनों व तरीकों का सहारा नहीं लेगा।
17 – आवेदक को शपथ पत्र द्वारा आश्वस्त करना होगा कि यदि उसका नाम पत्रिका समूह द्वारा प्रकाशित पत्रिका 40 अंडर 40 लिस्ट में आता है तो उसका वह किसी भी प्रकार से व्यावसायिक उपयोग या दुरुपयोग नहीं करेगा।
18. “पत्रिका 40 अंडर 40” केवल राजस्थान, मप्र व छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए ही है। मूलत: इन प्रदेशों के रहने वाले वे लोग जो अभी नौकरी या व्यावसाय के सिलसिले में बाहर हैं, वे आवेदन के पात्र हैं लेकिन उनका कार्यक्षेत्र भारत ही होना चाहिए। एनआरआई आवेदक भारतीय नागरिकता वाले ही मान्य हैं।