पति से 10 साल बड़ी हैं मृणाल देशराज इसलिए ससुरालवाले थे शादी के खिलाफ, बताया बाद में कैस बनी बात h3>
‘इश्कबाज’ फेम मृणाल देशराज ने 5 जुलाई को हेल्थकेयर प्रोफेशनल आशिम मथन से शादी की थी। इसके बाद 10 जुलाई को ग्रैंड रिसेप्शन भी दिया था। क्योंकि शादी में ज्यादा लोग नहीं आए थे। प्राइवेट सेरेमनी होने की वजह से बहुत खास लोग ही इसका हिस्सा बने थे। खैर,अब सात फेरे लेने के बाद मृणाल बेहद खुश हैं। वह अपने लाइफ पार्टनर के साथ इंजॉय कर रही हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी इस झट मंगनी और पट ब्याह पर चुप्पी तोड़ी है। बताया कि उनके और आशिम के बीच ऐज गैप होने की वजह से शादी में क्या-क्या दिक्कतें आईं और परिवार का कैसा रिस्पॉन्स था।
‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) ने बताया है कि शादी के बाद वह खुद को पूरा महसूस कर रही हैं। ‘सब कुछ अच्छे से हुआ और मैं अब खुद को लाइफ में पूरा महसूस कर रही हूं। हां थोड़ा-सा ये सब भागदौड़ भरा रहा। क्योंकि हमें बहुत सारे लंच और डिनर अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ अटेंड करने थे। मैं पहले इतना बाहर नहीं जाती थी। कभी-कभार एक या दो बार, लेकिन अब शादी के बाद हम अक्सर बाहर ही जाते रहते हैं। मैंने तो वजन भी बढ़ा लिया है।’
मृणाल देशराज की फिल्मी है लव स्टोरी
मृणाल देशराज ने आगे बताया कि यह सब एकदम अचानक से हुआ। उन्होंने अपनी लव स्टोरी सुनाई। बताया, ‘हम मिले और अपनी पहली ही डेट पर मैंने उससे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं और वह मान भी गया। हमने फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। और करीब 4 महीने के अंदर ही हमारी शादी हो गई और पांचवे महीने में हमारा रिसेप्शन हुआ। और जल्द ही मेरी फैमिली एक और रिसेप्शन रखने वाली है। सबकुछ बहुत जल्दी हुआ जिस वजह से हम किसी को इस बारे में बता भी नहीं पाए। यहां तक कि अपने करीबी दोस्तों को भी। मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरी इतनी जल्दी शादी हो गई। मैं तो किसी सही व्यक्ति के इंतजार में थी और अचानक से मेरी शादी हो गई। पांच महीनों में हमारे दो रिसेप्शन हो गए, यह बिलकुल सपने जैसा है।’
शादी के बाद मृणाल देशराज के बदली लाइफ
मृणाल ने आगे बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं। वह अब देर से सो रही हैं और जल्दी उठ रही हैं। क्योंकि अभ उनको अपना घर संभालना होता है। उन्हें परिवार को समय देना होता है। उन्होंने शादी पर परिवार के रिएक्शन के बारे में भी खुलासे किए। बताया कि पहले उनकी फैमिली को यकीन नहीं हो रहा था कि वह शादी करने जा रही थीं। लेकिन बाद में उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर प्यार करते हो तो शादी कर डालो।
ससुरालवाले नहीं थे इस शादी के लिए राजी
वहीं, 10 साल बड़े होने की वजह से मृणाल के ससुरालवाले पहले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति से 10 साल बड़ी हैं। इसलिए उनके ससुरालवाले इस मैच से खुश नहीं थे। लेकिन बाद में जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि ये दोनों प्यार करते हैं और एक-दूसरे के लिए सही हैं, तब वह इस रिश्ते के लिए मान गए। मृणाल का कहना है कि वह काम कर रही हैं। लेकिन पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने पैशन के लिए। और इसमें उनके पति भी उनका भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं।
‘ईटाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में मृणाल देशराज (Mreenal Deshraj) ने बताया है कि शादी के बाद वह खुद को पूरा महसूस कर रही हैं। ‘सब कुछ अच्छे से हुआ और मैं अब खुद को लाइफ में पूरा महसूस कर रही हूं। हां थोड़ा-सा ये सब भागदौड़ भरा रहा। क्योंकि हमें बहुत सारे लंच और डिनर अपने दोस्तों और परिवारवालों के साथ अटेंड करने थे। मैं पहले इतना बाहर नहीं जाती थी। कभी-कभार एक या दो बार, लेकिन अब शादी के बाद हम अक्सर बाहर ही जाते रहते हैं। मैंने तो वजन भी बढ़ा लिया है।’
मृणाल देशराज की फिल्मी है लव स्टोरी
मृणाल देशराज ने आगे बताया कि यह सब एकदम अचानक से हुआ। उन्होंने अपनी लव स्टोरी सुनाई। बताया, ‘हम मिले और अपनी पहली ही डेट पर मैंने उससे कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहती हूं और वह मान भी गया। हमने फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। और करीब 4 महीने के अंदर ही हमारी शादी हो गई और पांचवे महीने में हमारा रिसेप्शन हुआ। और जल्द ही मेरी फैमिली एक और रिसेप्शन रखने वाली है। सबकुछ बहुत जल्दी हुआ जिस वजह से हम किसी को इस बारे में बता भी नहीं पाए। यहां तक कि अपने करीबी दोस्तों को भी। मुझे तो अभी भी यकीन नहीं हो रहा कि मेरी इतनी जल्दी शादी हो गई। मैं तो किसी सही व्यक्ति के इंतजार में थी और अचानक से मेरी शादी हो गई। पांच महीनों में हमारे दो रिसेप्शन हो गए, यह बिलकुल सपने जैसा है।’
शादी के बाद मृणाल देशराज के बदली लाइफ
मृणाल ने आगे बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव आए हैं। वह अब देर से सो रही हैं और जल्दी उठ रही हैं। क्योंकि अभ उनको अपना घर संभालना होता है। उन्हें परिवार को समय देना होता है। उन्होंने शादी पर परिवार के रिएक्शन के बारे में भी खुलासे किए। बताया कि पहले उनकी फैमिली को यकीन नहीं हो रहा था कि वह शादी करने जा रही थीं। लेकिन बाद में उन्होंने साफ-साफ कहा कि अगर प्यार करते हो तो शादी कर डालो।
ससुरालवाले नहीं थे इस शादी के लिए राजी
वहीं, 10 साल बड़े होने की वजह से मृणाल के ससुरालवाले पहले इस शादी के लिए राजी नहीं थे। एक्ट्रेस ने बताया कि वह अपने पति से 10 साल बड़ी हैं। इसलिए उनके ससुरालवाले इस मैच से खुश नहीं थे। लेकिन बाद में जब उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि ये दोनों प्यार करते हैं और एक-दूसरे के लिए सही हैं, तब वह इस रिश्ते के लिए मान गए। मृणाल का कहना है कि वह काम कर रही हैं। लेकिन पैसों के लिए नहीं बल्कि अपने पैशन के लिए। और इसमें उनके पति भी उनका भरपूर सपोर्ट कर रहे हैं।