‘पति ने मां से वादा किया था कि वो मुस्लिम बन जाएगा फिर…’ आश्रीन सुल्‍ताना ने बताया उसे कितना प्‍यार करता था नागराजू

302
‘पति ने मां से वादा किया था कि वो मुस्लिम बन जाएगा फिर…’ आश्रीन सुल्‍ताना ने बताया उसे कितना प्‍यार करता था नागराजू

‘पति ने मां से वादा किया था कि वो मुस्लिम बन जाएगा फिर…’ आश्रीन सुल्‍ताना ने बताया उसे कितना प्‍यार करता था नागराजू

Ashrin Sultana narrated painful story: हैदराबाद में गुरुवार की घटना ने रौंगने खड़े कर दिए। एक खुशहाल जोड़े की जिंदगी बर्बाद कर दी गई। गलती सिर्फ इतनी थी कि मुसलमान लड़की ने दलित लड़के से प्‍यार करने और उसके साथ जिंदगी जोड़ लेने की हिमाकत की थी। लड़की के घरवालों ने सरेराह लड़के की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी। लोग तमाशबीन बने खड़े रहे। आश्रीन सुल्‍ताना (Ashrin Sultana) चीखती-चिल्‍लाती रही। दरिंदों ने जब तक नागराजू (Nagaraju) की जान नहीं ले ली तब तक छोड़ा नहीं। प्‍यार करने की ऐसी सजा मिलेगी आश्रीन और नागराजू ने कभी सपने में नहीं सोचा था। यहां तक शादी के बंधन में बंधने से पहले नागराजू अपना धर्म छोड़ इस्‍लाम तक कबूल करने के लिए तैयार हो गया था। हालांकि, न तो बेरहम मां इस रिश्‍ते के लिए तैयार हुई न जालिम भाई।

25 साल के नागराजू ने 23 साल की आश्रीन सुल्ताना से दो महीने पहले शादी की थी। दोनों एक-दूसरे को लंबे अरसे से जानते थे। उन्‍होंने कसम खाई थी कि कुछ भी हो जाए वो साथ रहेंगे। हालांकि, गुरुवार को वो कसम टूट गई। प्‍यार के दुश्‍मनों ने नागराजू की बेरहमी से हत्‍या कर दी। नागराजू आश्रीन से बेइंतहा मुहब्‍बत करता था। यह धर्म और जाति से ऊपर थी।

Hyderabad Killing: चीखती रही, गिड़गिड़ाती रही, लोगों से पकड़े पांव भी… लेकिन मेरी आंखों के सामने ले ली जान… रुला देगी हैदराबाद की घटना

आश्रीन ने बताया कि उसने और नागराजू ने घर वालों की बहुत मिन्‍नतें कीं। यहां तक नागराजू मुसलमान बनने के लिए भी तैयार था। नागराजू ने घर वालों को कहा था कि वह आश्रीन से शादी करने के लिए इस्‍लाम कुबूल करने के लिए तैयार है। हालांकि, मां ने उसकी एक नहीं सुनी। फिर दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया। इसके बाद आश्रीन के घरवालों के सि‍र पर खून सवार हो गया था।

इस प्रेम विवाह की नागराजू को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ी। गुरुवार को दोनों सिग्नल पर खड़े थे। तभी अचानक उसके भाई समेत पांच लोग वहां आ गए। उन्होंने लोहे की रॉड से नागराजू को पीटना शुरू कर दिया। आश्रीन चीखती रही। उन लोगों के हाथपांव जोड़ती रही। लेकिन, उन पर कोई असर नहीं पड़ा। घटना के दौरान आसपास लोग भी थे। हालांकि, कोई बीच में नहीं पड़ा। पीट-पीटकर नागराजू की हत्‍या कर दी गई। यह घटना सरूरनगर में रात को घटी। तब वह अपने पति के साथ स्कूटर पर जा रही थी। तभी आश्रीन के भाई और कुछ रिश्तेदारों ने उनके ऊपर हमला कर द‍िया।



Source link