पति करता था मारपीट, बेटी ने दुत्कारा, 44 साल की एक्ट्रेस के रहे 6 अफेयर, अब… – News4Social

23
पति करता था मारपीट, बेटी ने दुत्कारा, 44 साल की एक्ट्रेस के रहे 6 अफेयर, अब... - India TV Hindi


पति करता था मारपीट, बेटी ने दुत्कारा, 44 साल की एक्ट्रेस के रहे 6 अफेयर, अब… – News4Social

Image Source : INSTAGRAM
6 सीरियस रिलेशनशिप में रही एक्ट्रेस।

बंगाली एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी हिंदी सिनेमा का भी जाना-माना नाम हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है। ‘कला’ में उन्होंने तृप्ति डिमरी की मां का किरदार निभाया था। इसके अलावा भी वह कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं। स्वास्तिका मुखर्जी का प्रोफेशनल करियर तो उतार-चढ़ाव भरा रहा ही साथ ही उनकी निजी जिंदगी भी बेहद रोमांचक रही है। स्वास्तिका की शादीशुदा जिंदगी काफी दर्द भरी थी। उनके पति ने उनका शोषण किया तो वहीं उनकी बेटी उनसे नफरत करती है। स्वास्तिका 6 बार सीरियस रिलेशनशिप में रहीं, फिर भी उनका प्यार अधूरा रह गया। अब उन्होंने इस पर खुलकर बात की है।

स्वास्तिका मुखर्जी ने पर्सनल लाइफ पर खुलकर की बात

स्वास्तिका मुखर्जी ने जितेश पिल्लई के साथ बातचीत में बताया कि वह 6 बार सीरियस रिलेशनशिप में रहीं, लेकिन फिर भी उनकी प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई। उन्होंने इस दौरान वो वजह भी बताई, जिसके चलते उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ और खासतौर पर अपने अफेयर पर बोलने की जरूरत महसूस हुई। अभिनेत्री के अनुसार, उन्हें जिसके भी साथ देखा जाता है, उसके साथ अफेयर की अफवाहें चल पड़ती थीं, जैसे उनके 600 रिलेशनशिप रहे हों।

मैं 6 रिलेशनशिप में रही

स्वास्तिका मुखर्जी ने कहा- ‘मैंने कभी कोई छल-कपट नहीं किया है। मेरी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं हुआ कि मैंने ऐसा किया हो। लेकिन, मीडिया हर किसी के बारे में बात करना चाहता है। हर कोई… जिसके साथ आप कॉफी पीने जाते हैं। हमें इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन यही सच्चाई है। ये सच है कि मेरे 6 रिश्ते रहे हैं, लेकिन इन चर्चाओं से ऐसा लगता है जैसे मेरे 600 रिलेशनशिप रहे हों।’ इस पर जितेश पिल्लई ने स्वास्तिका की टांग खींचते हुए कहा कि ये बहुत कम हैं। इस पर स्वास्तिका आगे कहती हैं- ‘मैं जानती हूं कि ये बहुत बुरा है। इसलिए 50 की होने से पहले मुझे और भी करने हैं।’

बेटी अन्वेषा करती है नफरत

बातचीत के दौरान स्वास्तिका मुखर्जी ने जीतेंद्र मदनानी के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी बेटी अब भी उनसे नफरत करती है। वह 6 साल तक साथ रहे और उनकी बेटी इसे लेकर अभी भी उन्हें कोसती है और कहती है कि वह उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। दरअसल, स्वास्तिका मुखर्जी की बेटी अन्वेषा जीतेंद्र मदनानी के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती थीं, ऐसे में जब वह उनसे अलग हुईं तो इसका प्रभाव उनकी बेटी पर भी पड़ा।

Swastika Mukherjee

Image Source : INSTAGRAM

बेटी अन्वेषा संग स्वास्तिका मुखर्जी

जीतेंद्र मदनानी संग स्वास्तिका का रिश्ता

स्वास्तिका कहती हैं- ‘हम 6 साल साथ रहे और वो अभी भी मुझे कोसती है। वह कहती है कि इसमें आपकी गलती है। चाहे किसी भी कारण से ऐसा हुआ हो, लेकिन मैं आपको कभी माफ नहीं करूंगी। वह सच में उनके बहुत करीब थी। जब वो बड़ी हुई तो कहती थी- ‘इतना अच्छा दिखने वाला आदमी, उसने क्या किया?’ यहां तक कि मेरी मां और बहन भी उसी का पक्ष लेते थे। वो उसकी शादी में भी गए थे। मेरी बहन रो रही थी और मैं सोच रही थी कि क्या नाटक चल रहा है।’

स्वास्तिका की शादी

स्वास्तिका मुखर्जी तब सिर्फ 18 साल की थीं, जब उन्होंने सिंगर प्रमित सेन से शादी की थी। लेकिन, उनकी शादी ज्याद समय तक नहीं चल सकी और 2 ही साल में दोनों अलग हो गए। स्वास्तिका ने प्रमित पर शारीरिक शोषण के भी आरोप लगाए थे और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जिसे बाद में खारिज कर दिया गया। इस शादी से स्वास्तिका की बेटी अन्वेषा हैं, जिनका जन्म साल 2000 में हुआ था।

Latest Bollywood News