पड़ोसी बांका लेकर आया और महिला को काट डाला: पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी, रास्ते में मलबा डालने को लेकर हुआ था विवाद – Lakhimpur-Kheri News

5
पड़ोसी बांका लेकर आया और महिला को काट डाला:  पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी, रास्ते में मलबा डालने को लेकर हुआ था विवाद – Lakhimpur-Kheri News

पड़ोसी बांका लेकर आया और महिला को काट डाला: पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी, रास्ते में मलबा डालने को लेकर हुआ था विवाद – Lakhimpur-Kheri News

गोपाल गिरी | लखीमपुर-खीरी10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला की हत्या के बाद जांच करने पहुंची पुलिस।

लखीमपुर खीरी में रास्ते के विवाद में पड़ोसी ने महिला की बांका मारकर हत्या कर दी। शोर सुनकर परिजन घर से बाहर आए तो आरोपी फरार हो गया। परिजन गंभीर हालत में महिला को अस्पताल लेकर गए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों और परिजनों से मामले की जानकारी ली। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। टीमें उसकी तलाश में दबिश दे रही हैं।

अब जानिए पूरा मामला…

महिला की हत्या की सूचना पर जांच करने पहुंची पुलिस।

पड़ोसी से चल रहा रास्ते को लेकर विवाद

मामला सलेमपुर कोन का है। यहां रामलखन अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार का अपने पड़ोसी संजू जायसवाल से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। तीन दिन पहले भी इसी मामले को लेकर उनकी पड़ोसी संजू से कहासुनी भी हुई थी। संजू जायसवाल ने रास्ते में घर का टूटा मलबा डाल दिया था, जिससे आने–जाने में दिक्कत हो रही थी। पुष्पा ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।

महिला को अकेला पाकर किया हमला

शुक्रवार शाम को रामलखन की पत्नी 29 साल की पुष्पा अपने पति के साथ घर के बाहर खड़ी थी। इसी दौरन संजू जायसवाल बांका लेकर आया। उसे देख रामलखन लाठी लेने घर के अंदर चले गए। इसी दौरान संजू ने पुष्पा को अकेला पाकर उन पर हमला कर दिया। उसने पुष्पा की गर्दन और सिर पर बांके से दो वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।

यह पुष्पा की तस्वीर है। जिसकी हत्या की गई है।

लोगों को आता देख आरोपी हो गया फरार

शोर शराबा सुनकर पति रामलखन समेत घर के अन्य परिजन बाहर आ गए। भीड़ देख हमलावर मौके से फरार हो गया। पुष्पा को लहूलुहान हालत में दरवाजे पर पड़ी थी। पुष्पा को परिजन जिला अस्पताल लेकर आए, यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी टीम के साथ पहुंचे। घर के सदस्यों से पूछताछ की।

सीओ बोले- आरोपी की तलाश में छापेमारी

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी के अनुसार, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं। फरार आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

ये खबर भी पढ़ेंः-

बरेली हिंसा में गांव छोड़ने वाले मुस्लिम परिवार घर लौटे:7 महीने सड़क के किनारे रहे, दाने-दाने के लिए भटके, कई दिन भूखे सोए

बरेली में हिंसा के बाद गांव छोड़ने वाले मुस्लिम परिवार 7 महीने बाद घर लौटने लगे हैं। अपने मकान में घुसते ही उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। 11 परिवार गुरुवार को अपने घर पहुंचे। उनका कहना था कि घर से भागने के बाद कई दिन सड़क के किनारे टेंट लगाकर रहे, पैसे नहीं थे इसलिए भूखे रहना पड़ा। अपने घर आने की खबर सुनकर सभी खुशी के आंसू छलक आए। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News