पठान की टीम में आते ही लॉर्ड शार्दुल ने मौज करा दी, आरसीबी के गेंदबाजों की कर दी बेरहम कुटाई

47
पठान की टीम में आते ही लॉर्ड शार्दुल ने मौज करा दी, आरसीबी के गेंदबाजों की कर दी बेरहम कुटाई


पठान की टीम में आते ही लॉर्ड शार्दुल ने मौज करा दी, आरसीबी के गेंदबाजों की कर दी बेरहम कुटाई

कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 9वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से रंग जमा दिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शार्दुल ने 29 गेंद में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 9 चाबुक जैसे चौके भी जड़े। शार्दुल के इस दमदार खेल की बदौलत ही केकेआर ने शुरुआत में लड़खड़ाने के बाद निर्धारित 20 ओवर के खेल में 204 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान शार्दुल ने आईपीएल 2023 में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर अर्धशतक जड़ने की भी बराबरी कर ली। शार्दुल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 20 गेंद में फिफ्टी जड़ दिया। इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने भी 20 गेंद में अर्धशतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं।

टॉस हारकर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी की

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। बल्लेबाजी में टीम की शुरुआत काफी खराब रही। ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरे वेंकटेश अय्यर सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर बल्लेबाजी करने उतरे मनदीप सिंह भी बिना खाता खोले ही पवेलियन का रुख कर लिया। हालांकि दूसरे छोर रहमानउल्ला गुरबाज पैर जमाने की कोशिश लगे रहे।

वहीं दो लगातार विकेट गिरने के बाद कप्तान नितीश राणा खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि इससे पहले की वह टीम के लिए कुछ कमाल दिखाते पाते सिर्फ एक रन बनाकर वह भी चलते बने। ऐसा ही कुछ हाल विस्फोट ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का भी हुआ। कर्ण शर्मा के खिलाफ पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में वह आउट गए।

इस बीच अच्छी बात यह रही कि गुरबाज ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया लेकिन अर्धशतकीय पारी के बाद भी आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह आए और उनको साथ मिला शार्दुल ठाकुर का। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर केकेआर की पारी को अच्छी तरह से संभाला जिसके कारण टीम ने आरसीबी को 205 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रही।

आरसीबी के लिए विली और कर्ण ने दो-दो विकेट

वहीं आरसीबी के लिए गेंदबाजी में डेविड विली और कर्ण शर्मा ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ही गेंदबाजों के खाते में दो-दो विकेट आए। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, माइकल ब्रेसवेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

IPL 2023: चार घंटे से ज्यादा तक खींच रहे आईपीएल के मैच, खिलाड़ी भी परेशान, कब खुलेगी बीसीसीआई की नींद?
IPL 2023, KKR vs RCB: फायर से पहले फुस्स हुआ केकेआर का तोप, एक ही गेंद में कर्ण शर्मा ने खत्म कर दी कहानी
IPL 2023: किस्मत से मिली प्लेइंग इलेवन में जगह, डेविड विली ने मैदान पर आते ही लगा दी आग



Source link