पटवारियों का धरना 11वें दिन भी जारी: 10 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल, राजस्व कार्य हो रहे प्रभावित – Jalore News h3>
राजस्थान पटवार संघ के आह्नान पर जिलेभर में पटवारी अपनी 10 सूत्री मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे हैं। वहीं जालोर मंडल के पटवारियों की हडताल 11वें दिन गुरुवार भी जारी रही है।
.
राजस्थान पटवार संघ जालोर शाखा के अध्यक्ष वरूण शर्मा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से पटवारियों की पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने व गिरदावरी ऐप में पटवार संघ के अनुसार संशोधन करने, सहित 10 सूत्री मुख्य मांगे पिछले लम्बे समय लंबित चल रही है। जिसको लेकर पटवार संघ के द्वारा कई बार सरकार के नाम ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था।
अभी तक समाधान नहीं होने पर राजस्थान पटवार संघ के आव्हान पर 13 जनवरी से जालोर मंडल सहित जिले के पटवारी 11 दिन से हडताल पर हैं जिससे कई राजस्व कार्य बाधित हो रहे हैं।
यह है इनकी प्रमुख 10 मांगे
– पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) किया जावे।
– गिरदावरी ऐप में पटवार संघ के ज्ञापन के अनुसार अपेक्षित आवश्यक संशोधन करवाया जावे ताकि गिरदावरी कार्य पटवारी द्वारा ही किया जाना संभव हो सके तथा पटवार संघ सर्वेयर नियुक्ति का विरोध करता है, पटवारी द्वारा सर्वेयर की नियुक्ति नहीं की जावेगी।
– 1035 पटवार मंडल एवं भनोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति- बजट घोषणा संख्या 177 वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत 1035 नवीन पटवार मण्डलों की घोषणा की गई थी किन्तु आज दिनांक तक भी उक्त पटवार मंडलों की तथा भनोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मंडल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी नहीं की गई है।
– लम्बित / रिव्यू DPC का आयोजन – पटवारी से भू अभिलेख निरीक्षक पद की DPC भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पद की DPC NTSP क्षेत्र की वर्ष 2022-23 की पटवारी से वरिष्ठ पटवारी पद की रिव्यू डीपीसी एवं डैफर्ड एवं लिफाफा बंद प्रकरणों का निस्तारण करवाया जावे।
– 752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों के निर्धारण संबंधित पत्रावली विगत 1 वर्ष से लम्बित है।
– संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 की बजट घोषणा के पॉइंट संख्या 97.2 में Desktops, Printers, Laptops एवं Tablet की घोषणा की है, जिसके कम में वित्त विभाग की आई.डी. क्रमांक 162401546 दिनांक 25.10.2024 से 9000 पटवारी एंव 1000 गिरदावर के लिए 12000 रुपए के टैबलेट की सहमति प्रदान की है। विभिन्न ऑनलाइन कार्यों की पूर्ति, के अनुसार पटवारी को दिए जाने वाले टैबलेट की स्पेसिफिकेशन संशोधित करवाते हुए समस्त स्वीकृत पद पटवारी 13561 (1035 पदों सहित) एवं भू अभिलेख निरीक्षकों 4258 को 8/256 जीबी स्टोरेज का टैबलेट / लैपटॉप मय प्रिन्टर, इंटरनेट सुविधा के उपलब्ध करवाया जावे।
– भू अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार में पदोन्नति कोटा बढ़ाया जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लम्बित है।
– तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण किये जाने वाली पत्रावली विगत 2 वर्ष से लम्बित है।
– भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा दिनांक 01.04.2023 की स्थिति में नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त फरमाते हुये combine cadre की वरिष्ठता सूची जारी करावें।
– हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी विगत काफी वर्षों से पटवारी की हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी नहीं की गई है अतः हार्ड ड्यूटी 2250 रुपए से बढ़ाकर 5000 रुपए तथा स्टेशनरी भत्ता 400 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए प्रतिमाह किया जावे। महोदय, उक्त पत्रावलियों का आदिनांक तक भी निस्तारण नहीं होने से पटवार संघ में भारी रोष व्याप्त हैं।