पटना में यात्रियों से भरी बस पर ताबड़तोड़ फायरिंग: ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, एक यात्री घायल; DSP ऑफिस से 500 मीटर दूर वारदात – Patna News h3>
पटना से सोमवार रात बेतिया जा रही बस को घेरकर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है। गोलीबारी में बस चालक की मौत हो गई। जबकि एक यात्री के पैर में गोली लगी है।
.
मृतक की पहचान दुष्यंत मिश्रा के रूप में हुई है। दुष्यंत बेतिया का रहने वाला था। नीतू राज बस को बेतिया ले जा रहे थे। घायल शख्स की पहचान इरशाद आलम के रूप में हुई है।
बदमाशों ने सोमवार की रात मसौढ़ी-गया मोड़ के पास जीरो माइल के पास वारदात को अंजाम दिया है। कुछ महीने पहले बस के कंडक्टर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
बस 8 बजे के आस-पास बस लगभग 45 यात्रियों को लेकर बेतिया के लिए निकली थी। जैसे ही बस मसौढ़ी-गया मोड़ पहुंची 5 बदमाशों ने बस को घेर लिया और ड्राइवर दुष्यंत को निशाना बनाकर फायरिंग करने लगे।
गोली लगते ही दुष्यंत ड्राइवर सीट पर ही गिर गए। उन्हें तुरंत NMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
बस में वारदात के वक्त लगभग 45 यात्री मौजूद थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 4 से 5 राउंड गोलियां चलीं और ड्राइवर को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाया गया। इससे यह साफ है कि हमलावर पूरी तैयारी के साथ आए थे और उनका टारगेट सिर्फ ड्राइवर ही था। गोलीबारी होते ही बस में सवार यात्री दहशत में उतरकर इधर-उधर भागने लगे।
DSP कार्यालय से कुछ दूरी पर वारदात
दरअसल, घटनास्थल पर हमेशा पुलिस बलों की तैनाती रहती है। DSP-2 का कार्यालय भी बस स्टैंड कैंपस में ही है। बताया जाता है कि, जहां वारदात को अंजाम दिया गया है वहां से डीएसपी 2 कार्यालय की दूरी महज 500 मीटर है।
घटना की सूचना पर रामकृष्ण नगर थाना की पुलिस, सिटी SP पूर्वी और सदर DSP- 2 सत्यकाम समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है।
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।
वहीं ऐसी चर्चा है कि घटना के पीछे की वजह एजेंसी से जुड़े पुराने विवाद या बस निकालने को लेकर हुआ झगड़ा हो सकता है। हालांकि अधिकारी इसपर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
—————–
ये खबर भी पढ़ें
भोजपुर में शादी में अंधाधुंध फायरिंग, 2 की मौत-5 घायल:गाड़ी साइड करने को लेकर शुरू हुआ विवाद; पुरानी रंजिश में 2 लोगों ने बरसाईं गोलियां
भोजपुर में रविवार देर रात शादी में अंधाधुंध फायरिंग हुई। इसमें 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 बच्चे समेत 5 लोगों को गोली लगी है। घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के लहरपा गांव की है, जहां बारात के दौरान थार गाड़ी को साइड देने पर विवाद शुरू हुआ। इस विवाद को लोग सुलझा ही रहे थे कि 2 लोगों ने थार सवार युवकों को टारगेट कर गोलियां बरसाईं। पूरी खबर पढ़ें