पटना के सगे भाई-बहन को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड: दोनों छात्र ने तैयार किया कार और स्मार्ट हेलमेट का मॉडल; इसमें ब्लूटूथ-पंखा, कैमरा जैसी सुविधाएं – Patna News

11
पटना के सगे भाई-बहन को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड:  दोनों छात्र ने तैयार किया कार और स्मार्ट हेलमेट का मॉडल; इसमें ब्लूटूथ-पंखा, कैमरा जैसी सुविधाएं – Patna News

पटना के सगे भाई-बहन को मिलेगा इंस्पायर अवार्ड: दोनों छात्र ने तैयार किया कार और स्मार्ट हेलमेट का मॉडल; इसमें ब्लूटूथ-पंखा, कैमरा जैसी सुविधाएं – Patna News

पटना के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले भाई-बहन ने कार मॉडल और स्मार्ट हेलमेट का मॉडल तैयार किया है। इस इनोवेटिव आइडिया को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में चुना गया है।

.

जिला स्तर पर चयन के बाद अब यह मॉडल राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। दोनों भाई-बहन को सरकार की ओर से 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है। स्मार्ट हेलमेट में ब्लूटूथ, पंखा, कैमरा और बैक लाइट जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, कार मॉडल सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में मददगार साबित होगा।

नौबतपुर अहुआरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र उज्जवल आनंद ने कार मॉडल तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल की मदद से सड़क हादसे कम होंगे। इसमें सेंसर लगा है। जो एआई पर निर्भर है। कार पूरी तरह से रडार से कंट्रोल होगा।

ड्राइवर को पहले ही पता चल जाएगा कि आगे रेड सिग्नल है। कार में लगा सेंसर खुद एक्टिव हो जाएगा। सेंसर एक्टिव होते ही गाड़ी के पिछले हिस्से से एक रॉड निकलेगा। जो पीछे से आने वाली गाड़ी को यह संकेत देगा की आगे सड़क जाम है। फिर वह अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर लेगा। गाड़ी में बैठे सवारी को हल्का झटका लगेगा। ज्यादा नुकसान नहीं होगा। इससे सड़क हादसों में काफी हद तक कमी आएगी।

QuoteImage

आठवीं क्लास की छात्रा ज्योति ने स्मार्ट हेलमेट का मॉडल तैयार किया है।

उज्जवल आनंद की छोटी बहन ज्योति कुमारी 8वीं क्लास में पढ़ती है। ज्योति ने स्मार्ट हेलमेट का मॉडल तैयार किया है। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए स्मार्ट हेलमेट का मॉडल तैयार किया गया है। इसमें डिफलेक्टर होगा, जिससे सांस लेने में मदद मिलेगी।

QuoteImage

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की भी सुविधा है। फोन आने पर इसकी मदद से बात कर सकते हैं। एक फैन लगा है, जिससे गर्मी में राहत मिलेगा। हेलमेट में एक कैमरा भी लगाया गया है। जो यात्रा को रिकॉर्ड करेगा। हेलमेट के पीछे में एक लाइट लगी होगी। जो रात के समय पीछे से आ रही गाड़ियों को यह संकेत देगा कि आगे कोई वाहन खड़ी है। जीपीएस की मदद से लोकेशन का पता चलेगा।

QuoteImage

उज्जवल आनंद और ज्योति के पिता नागेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों से काफी उम्मीदें हैं। पढ़ने में काफी तेज हैं। बिना कुछ कहे खुद से पढ़ाई करते हैं।

हमारे लिए ये बड़ी उपलब्धि है

वहीं, विद्यालय की प्राचार्या सुनीता कुमारी ने बताया कि बच्चों के टैलेंट को देखकर काफी उत्साहित हूं। भारत सरकार ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को सिलेक्ट किया है। यह सिर्फ स्कूल के लिए नहीं, पूरे गांव के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।

दोनों भाई-बहन नौबतपुर अहुआरा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में पढ़ते हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना छठी से 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स में विज्ञान और टेक्नोलॉजी के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए चलाई जाती है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को राष्ट्रीय स्तर पर अवसर मिलता है। यहां चयनित 60 नए मॉडल को राष्ट्रपति भवन में प्रदर्शित किया जाता है। जहां स्टूडेंट्स को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। इसके अलावा कुछ छात्रों को जापान में ‘सकुरा एक्सचेंज प्रोग्राम’ के तहत विदेश यात्रा का भी अवसर मिलता है।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News